Category Archives: बिहपुर

मड़वा में पार्वती मंदिर निर्माण को लेकर बैठक आयोजित || GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – शुक्रवार को मड़वा पश्चिम पंचायत के बाबाब्रजलेश्वरनाथ मंदिर प्रांगण में पार्वती_मंदिर निर्माण के लिए मड़वा सरपंच प्रतिनिधि मनोहर चौधरी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. बैठक का संचालन ग्रामीण सह समाजिक कार्यकर्ता रुपेश कुमार रुप ने किया . ज्ञात हो कि बाबा ब्रजलेश्वर नाथ मंदिर बिहार के प्राचीन एवं प्रसिद्ध मंदिर में से है .जिसमें की माता पार्वती का मंदिर क्षतिग्रस्त होने के कारण पुनर्निर्माण किया जा रहा है. मंदिर के पुनर्निर्माण के लिए बैठक में उपस्थित प्रमुख जनों का राय लिया गया लोगों ने अपने-अपने राय में स्वच्छ एवं समर्पित लोगों की कमिटी बैंक में अकाउंट एवं पंचायत के सभी लोगों की भागीदारी की बातों को रखा पंचायत में नौकरी पेशा लोगों तक बात पहुंचाने का […]

शबनम यादव के विरूद्ध चलेगा स्पीडी ट्रायल || GS NEWS

DESK 040

नवगछिया – नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने शुक्रवार को एक प्रेस वार्ता का आयोजन कर शबनम यादव के गिरफ्तारी के बाद की कार्रवाई पर पत्रकारों से बात चीत करते हुए कहा कि एसडीपीओ को निर्देश दिया है कि शबनम यादव को सजा दिलाने के लिये स्पीडी ट्रायल चलाया जाय, जिससे कुख्यात अपराधी को जल्द से जल्द सजा दी जा सके. तिनसुकिया से भटक कर पहुंची लड़की को हमारे डीएसपी मुख्यालय और स्थानीय थाने की पुलिस ने उसे गन्तव्य तक पहुंचाया. एसपी ने कहा कि महज पांच दिनों में 21 लोगों की गिरफ्तारी की गयी है जबकि 95 लीटर शराब की बरामदगी की गयी है. हत्या का कारण मोबाइल का विवाद एसपी ने कहा कि नारायणपुर चंडी स्थान दुर्गा मंदिर […]

बिहपुर में मां वामकाली 24 अक्टूबर को पिंडी पर होगी स्थापित,पूजा महासमिति के सदस्यों के बीच हुआ कार्य का बंटवारा || GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – प्रखंड के बिहपुर -जमालपुर पंचायत के वार्ड नंबर 9 स्थित प्राचीन व सिद्धपीठ के नाम से प्रसिद्ध मां वाम काली की पूजा को लेकर शुक्रवार को मंदिर प्रांगण में पूजा महासमिति कार्यकरिणी की बैठक हुई।जिसकी अध्यक्षता पूजा महासमिति की अध्यक्षा सह पंचायत की मुखिया अरुणा देवी ने किया.बैठक में पूजा महासमिति के प्रधानमंत्री गौरव कुमार शर्मा , रामजानकी ठाकुरवाडी के महंथ नवल किशोर दास व प्रधान पुजारी हेमंत शर्मा ने बताया कि मां कि प्रतिमा 24अक्टूबर को. अपराह्न 4 बजे पिंडी पर स्थापित होगी एवं 25 अक्टूबर के सुबह दस बजे मां कि प्रतिमा का विसर्जन स्थानीय थाना घाट में होगा.वहीं मेले लगने से लेकर मेला समापन तक के व्यवस्था पर चर्चा की गई।लोगों ने पूजा व मेला […]

जमीनी विवाद में बुजुर्ग को पीट किया अधमरा || GS NEWS

DESK 040

बिहपुर प्रखंड के जयरामपुर पंचायत धरमपुररत्ती वार्ड नंबर 5 निवासी सत्यनारायण सिंह 80 वर्ष ने अपने ही ग्रमीण पर जान से मारने की नीयत से मारपीट का लिखित आवेदन बिहपुर थाना में दिया है .आवेदन में पवन कुमार सिंह, प्रशांत कुमार सिंह को नामजद करते हुए कहा है कि में शाम को 06:30 बजे रंजीत कुमार सिंह के दरवाजे से अपना घर जा रहा था.ईटा सोलिंग के पाश घात लगाए नामजद आरोपी कुल्हारी फरसा लेकर मुझपर जान से मारने की नीयत से मुझे मारने लगा. पवन कुमार सिंह ने अपने हाथ में लिए हथियार से मेरे सिर पे दे मारा,जिस से मेरा सर फट गया और खून बहने लगा.जिस के बाद मैं जमीन पर गिर गया,जमीन पर गिरते ही प्रशांत […]

बिहपुर में महिलाओं ने मातारानी को खोईछा देकर अश्रुपूरित नेत्रों से दी विदाई ,माता रानी के जयकारों से गूंजा इलाका || GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – प्रखंड के सभी दुर्गा स्थानों में बुधवार व गुरुवार को वैदिक रीति रिवाज़ में परम्परागत तरीके से मातारानी की प्रतिमाओं का विसर्जन शांतिपूर्ण तरीके से स्थानीय पोखर में हो गया.प्रतिमा विसर्जन में बिहपुर समेत चार- पांच गांवों को लोगों ने हिस्सा लिया.वहीं महिला ,पुरुष ,बच्चे ,बूढे सभी की आंखें नम थी ,सभी ने नम आंखों से मातारानी को विदा किया और अगले वर्ष उन्हें जल्दी आने को कहा.इस दौरान पूरा क्षेत्र मातारानी के जयकारों से गूंजता रहा. बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह , झंडापुर ओपी प्रभारी भूपेंद्र कुमार कुमार की अगुवाई में पुलिस द्वारा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे. प्रतिमा विसर्जन यात्रा के पूर्व मातारानी की विदाई देनेवाली महिलाओं ने माता को खोईछा दिया और विदाई गीत […]