Category Archives: बिहपुर

भ्रमरपुर दुर्गा मंदिर है 350 वर्ष पुराना || GS NEWS

DESK 040

बीरबन्ना ड्योढ़ी के क्षत्रिय परिवार ने मंदिर की स्थापना बिहपुर – नवगछिया अनुमंडल बिहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भ्रमरपुर दुर्गा मंदिर 350 वर्ष पुराना है .इसे सिद्धपीठ मणिद्वीप के नाम से जाना जाता है.मंदिर पूजा कमेटी के अध्यक्ष डां हिमांशु मोहन मिश्र दीपक ने बताया कि जिस तरह भगवान श्रीराम का निवास स्थान साकेत है .श्री कृष्ण का गोलोक और भगवान शंकर का कैलाश है उसी प्रकार दुर्गा मैया का निवास स्थान मणिद्वीप में है .कहां जाता है कि भ्रमरपर दुर्गा मंदिर में मां अपने सहगामिनियों के साथ निरंतर निवास करती हैं . इसलिए भ्रमरपुर दुर्गा मंदिर साक्षात मणिद्वीप है .यहां महाशय ड्योढ़ी चंपानगर से प्रतिमा बनानेवाले कारोबार चार पीढ़ियां से प्रतिमा बना रहे हैं.यहां पंडित शशिकांत झा मां दुर्गा की […]

बिहपुर में माता मंदिरों के पट आज खुलेंगे ,श्रद्धालुओं ने किया मां कात्यायनी की पूजा || GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – प्रखंड में शारदीय नवरात्र हर्षौल्लास एंव धूमधाम से मनाया जा रहा है.इस दौरान माता मंदिर से निकलने वाले दुर्गासप्तशती के पाठ से इलाका भक्तिमय हो गया है.शनिवार मां छठे स्वरूप कात्यायनी की विधिविधान पूर्वक पूजन किया.वहीं रविवार को मां के सातवें स्वरूप कालरात्रि के पूजन के साथ ही माता के मंदिरों व पूजा पंडालों के पट खुल जाएंगे।पट के खुलते ही माता के दर्शन व पूजन को श्रद्धालुओं कि जनसैलाब उमड पड़ेगा. वही मंदिर व मेले में विधि व्यवस्था को बनाये रखने को लेकर पूजा कमिटी के साथ -साथ पुलिस भी सक्रिय दिख रही हैं.वही प्रखंड के बिहपुर रेलवे इंजीनियरिंग ,विक्रमपुर , मडवा , मिल्की, बभनगामा ,दयालपुर , जयरामपुर , नरकटिया व लत्तीपुर आदि में मां के मंदिरों […]

बिहपुर खानका में जश्न ईद-मिलादुन्नबी 9 को ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – खानका ए आलिया फरिदिया मोहब्बतिया बिहपुर शरीफ में हर साल की तरह इस साल भी जश्न ए ईद-मिलादुन्नबी व जलसा का आयोजन 9 अक्टूबर को होगा.यह जानकारी देते हुये खानका के सज्जादानशी हजरत अली कौनैन खान फरीदी एवं नायव सज्जादानशी हजरत मौलाना अली शब्बर खान फरीदी ने बताया कि इस त्योहार को बारहवीं शरीफ के नाम से भी . जाना जाता है.बारहवीं शरीफ के मौके पर खानका परिसर में आम लोगो को पैगम्बर मोहम्मद मुस्तफा सल्लाहो वसल्लम के पवित्र मुये मुबारक की जियारत आम लौगो को करायी जायेगी.वहीं सुबह सात बजे से नौ बजे तक कुरान खानी व दस बजे दिन से मिलाद शरीफ,जलसा , तकरीर व नात शरीफ, होगा. खानका को आकर्षक तरीके से सजाया जा रहा […]

शव लेकर जा रहे टैम्पु दुर्घटनाग्रस्त, तीन घायल || GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – प्रखंड के बलहा गांव समीप एन एच 31 सङक पर गुरुवार की रात लगभग ढाई बजे शव लेकर ले जा रही टैम्पु ने सङक किनारे लगे हाइवा में मारी ठोकर जिसमें तीन लोग घायल हुआ. सूचना मिलने पर भवानीपुर थाना की गश्ती टीम एएसआई मुकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पहुंचकर सभी घायल को नारायणपुर पीएचसी लाया. जहां डाॅक्टर ने इलाज कर सभी को भवानीपुर पुलिस के साथ थाना भेजा.एएसआई मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि खगङिया जिले के चौथम निवासी कन्हैया कुमार परिवार के साथ भागलपुर से शव को लेकर घर जा रहा था.टैम्पु पर पांच छः लोग सवार थे.जिसमें पूजा कुमारी, फुदो देवी व कन्हैया कुमार घायल हुए थे. शव के साथ सभी लोगों को दूसरे […]

बभनगामा में महिला को मारपीट कर किया घायल ,केस दर्ज || GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – बभनगामा निवासी महिला शोभा देवी ने मारपीट कर घायल कर देने का मामला दर्ज कराया है.जिसमें उसने निर्मला देवी ,कुंदन कुमार सिंह ,विजय कुमार सिंह ,अरुण कुमार सिंह ,पंकज कुमार सिंह ,छोटू सिंह और सरिता देवी को नामजद आरोपी बनाया है. अपने आरोप में बताया है की 24सितंबर को आंगनबाड़ी जो मेरे घर के परिसर में है. उसमें झाडू लगा रही थी। उसी बीच निर्मला देवी ने कहा सुबह -सुबह तुम्हारा चेहरा देखने से मेरा दिन का दिनचर्या खराब हो जाता है.इसी बीच हल्ला होने पर उपरोक्त नामजद जुट गया और मेरे साथ मारपीट करने लगा.जिस कारण मेरा कंधे का हड्डी का फ्रेक्चर हो गया.इसके बाद इलाज को मायागंज मेरे परिजनों ने लाया. बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने […]

बिहपुर में मंदिरों में संध्या दीप व आरती करने उमड़ रही महिलाओं की भीड़ || GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – प्रखंड में दुर्गापूजा भक्तिभाव एंव हर्षौल्लास से मनाया जा रहा है .शारदीय नवरात्र को लेकर इलाका दुर्गा सप्तशती के पाठ से गुंजायमान हो रहा है.सुबह -शाम मंदिरों में बज रहे भक्ति गीतों से महौल भक्तिमय बन गया है.वहीं गुरुवार को मां के चौथे स्वरूप कूष्मांडा की पूजा व आराधना श्रद्धालुओं ने विधि विधान से किया.वहीं मड़वा , बिहपुर , दयालपुर , मिल्की , झंडापुर , औलियाबाद की महिला व युवती माता के मंदिर में संध्या दीप एंव आरती कर रही है.उधर बिहपुर इंजिनयरिंग दुर्गा मंदिर में मेले के आयोजन को भव्य पंडाल का निर्माण किया जा रहा है ।यहां सात पूजा को मंदिर के पट खुल जाएंगे.जिसको लेकर सभी तैयारियां अब अंतिम चरण में है . महिलाओं व […]