Category Archives: बिहपुर

मारपीट का मामला दर्ज छह लोग को किया गया नमजद || GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – बिहपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर प्रखंड में भ्रमरपुर एकनिया टोला में मारपीट की घटना को लेकर बिहपुर थाना में सुशील यादव ने केस दर्ज कराया है.जिसमें छह लोगों को नामजद आरोपी बनाते हुए लिखा है.अपने आवेदन में कहा है कि 27 तारीख दिन मगंलवार को मैं साग सब्जी लेने भ्रमरपुर दुर्गा स्थान गया था , जहां पहले से ही घात लगाए संजीव ततमा ,भूगोल ततमा ,खाजी ततमा, ओपी ततमा, धुता ततमा, रोहिन ततमा, सभी मिलकर एकाएक जन से मारने की नीयत सेमुझे मारने लगा. बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच व कार्रवाई में जुट गई है. DESK 04

बिहपुर में भाजयुमो कार्यकर्ता ने लालू प्रसाद यादव का पुतला फूंका || GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का तुलना पीएफआई से करने पर नाराज भाजयुमो ने फूंका राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का पुतला । बिहपुर विधानसभा के महंत स्थान चौक पर भाजयुमो जिला अध्यक्ष रूपेश कुमार रूप के नेतृत्व में भाजयुमो ने लालू प्रसाद यादव का पुतला दहन किया. पीएफआई के प्रतिबंध पर लालू प्रसाद यादव ने संघ पर बैन करने की बात कही है. भाजयुमो जिला अध्यक्ष रूपेश कुमार रूप ने कहा कि आर एस एस राष्ट्रवादी संगठन है देश पर जब-जब आपदा आई है तब तब संघ के स्वयंसेवकों ने जाति धर्म संप्रदाय से ऊपर उठकर मानव सेवा किया है. लोगों तक राहत सामग्री पहुंचाया है संघ राष्ट्रवादी बनने की शिक्षा देता है . देश के अंदर हजारों ऐसे […]

गोलीमार कर घायल कर देने मामले के नामजद देशी कट्टा व छह गोली के साथ गिरफ्तार || GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – बिहपुर पुलिस ने गौरीपुर के एक युवक छोटू ठाकुर को गोलीमार कर जख्मी कर देने मामले के एक नामजद को गोलीकांड के बाद दो घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया.नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया की गिरफ्तार आरोपी नंदन चौधरी हैं. जिसके पास से एक देशी कट्टा , छह गोली व मोबाइल बरामद हुआ है. वहीं बुधवार को गिरफ्तार आरोपी न्यायिक हिरासत में जेल में प्रस्तुत कराया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया. इस मामले को लेकर छोटू ठाकुर के बयान पर बिहपुर थाने में केस दर्ज किया गया हैं. जिसमें गांव के ही नंदन चौधरी और नीतीश चौधरी को नामजद किया है. बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया की मामले के फरार आरोपी नीतीश […]

बिहपुर में सड़क पर जमे पानी की दुर्गंध से नारकीय जीवन जीने को विवश लोग ,हर दिन राहगीर होते है चोटिल || GS NEWS

DESK 040

बिहपुर- बिहपुर मध्य पंचायत के विक्रमपुर वार्ड नंबर 6 में ग्रामीण पीसीसी सड़क पर नाले व बारिश के पानी से जलजमाव एक बड़ी समस्या है.साल के कई महीनों तक इस सड़क पर जलजमावरहता है।जो पानी काला व दुर्गंध युक्त है.जिस कारण यहां आसपास के रहने वाले लोगों नारकीय जीवन जीने को विवश है.यह पीसीसी सड़क टेढ़ी बाजार ,हटिया ,बिहपुर थाना व सरकारी अस्पताल को जोड़ती है.इस जलजमाव से करीब दो हजार से अधिक लोग पीड़ित है.इस गंदे पानी के कारण लोगों को स्किन की कई बीमारियां भी हुई है. वहीं स्थानीय निवासी वार्ड सदस्य शमशेर राइन ,सुमन कुमार साह ,शमशाद राइन ,मोहम्मद सजीर ,मोहम्मद सोहेल राइन ,मोहम्मद सलामत आदि ने हमलोग इस जलजमाव की समस्या से काफी परेशान है.कुछ अतिक्रमणकारीयों […]

जदयू ने विकास विरोधी भाजपा के साजिश का पर्दाफाश करने को निकाला जागरूकता मार्च ,सदस्यता अभियान पर जोर || GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – मंगलवार को बिहपुर डाकबंगला परिसर में जदयू प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार लाल की अध्यक्षता में एक बैठक किया गया. जिसका संचालन राजनीति प्रसाद तांती ने किया.वहीं मुख्य अथिति जदयू प्रदेश महासचिव सुबोध कुमार पटेल भी मौजूद थे.बैठक में पार्टी की मजबूती पर चर्चा किया गया। वहीं कार्यकर्ताओं व नेताओं से प्रदेश में चल रही सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं को घर -घर पहुंचाने के निर्देश दिये गये।वहीं सदस्यता अभियान पर विशेष जोर दिया गया. उसके बाद विकास विरोधी भाजपा द्वारा सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश का पर्दाफाश करने को लेकर सतर्कता व जागरूकता मार्च भी निकाला गया. इस मौके प्रदेश महासचिव ने कहा भाजपा देश में सामाजिक और सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने में लगी है. इसके साथ ही संवैधानिक संस्थाओं को […]

दुर्गा पूजा हेतु एक सौ एवं नगर परिषद चुनाव के लिए 70 लोगों पर किया गया निरोधात्मक कार्यवाही || GS NEWS

DESK 040

एक अपराधी पर सीसीए तीन एवं 12 की कार्रवाई का प्रस्ताव गोपालपुर – पुलिस जिला नवगछिया में दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने हेतु नवगछिया पुलिस कई तरह की कानूनी कार्रवाई अवांक्षित तत्त्वों पर कर रही है.मिली जानकारी के अनुसार गोपालपुर थाना पुलिस के द्वारा गोपालपुर थाना क्षेत्र के नगर परिषद क्षेत्र गोसाईंगाँव गांव पंचायत अंतर्गत सिंघिया मकन्दपुर एवं हरनाथचक गांव में लगभग 70 लोगों के ऊपर निरोधात्मक कार्रवाई किया गया है. दुर्गापूजा को देखते हुए लगभग एक सौ पचास से अधिक लोगों पर निरोधात्मक की कार्रवाई की गयी है.थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि पुलिस की कार्यवाई के साथ-साथ 109 एवं 110 का भी प्रस्ताव अनुमंडल पदाधिकारी को दिया जा रहा है.जिससे कि किसी भी तरह […]

बिहपुर में करणी सेना ने केंडल मार्च निकाल अमरेन्द्र के हत्यारे की गिरफ्तारी का किया मांग || GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – मंगलवार को नवगछिया पुलिस जिला करणी सेना के जिला संगठन मंत्री राहुल कुमार एवं अधिवक्ता राधाकृष्ण सिंह के अगुवाई में 19 सितंबर को हुये जमीन कारोबारी अमरेन्द्र सिंह के हत्यारे की अविलंब गिरफ्तारी की मांग को लेकर केंडल मार्च निकाला गया।इस केंडल मार्च में मुख्य अतिथि जिला प्रभारी रजनीश सिंह ,जिला संगठन प्रभारी निर्भय सिंह भी मौजूद थे. इस मौके पर कहा गया की जबतक अमरेन्द्र सिंह के हत्यारे पकड़े नही जाएंगे तबतक करणी सेना पूरे बिहार के हर एक जिले में शांतिपूर्ण केंडल मार्च निकाल कर विरोध जताएगी. इस केंडल मार्च अधिवक्ता राधाकृष्ण सिंह ,विपुल सिंह ,शुभम सिंह ,राहुल सिंह ,समीर सिंह ,विभाकर सिंह ,रुपेश सिंह ,नीलेश सिंह ,जटाशंकर सिंह ,टुनटुन सिंह आदि शामिल थे. DESK 04

गौरीपुर में युवक को गोली मार किया घायल ,मायागंज रेफर || GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – मंगलवार की शाम प्रखंड के लत्तीपुर दक्षिण पंचायत वार्ड सात निवासी सचितानंद ठाकुर के 20 वर्षीय पुत्र छोटू ठाकुर को गोली मार घायल कर दिया. युवक को कमर के नीचे गोली मारी जो जांघ से बाहर निकल गई।कट्टे के बट से सिर पर मारा.जिस कारण युवक घायल हो गया.वहीं सूचना पर बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह और पीएसआई उमाशंकर मौके पर पहुंचे और घायल युवक को बिहपुर सीएचसी इलाज को लाया।अस्पताल में घायल युवक ने बताया मैं दुर्गा मंदिर से आरती लेकर लौट रहा था. तभी गांव के ही नंदन व नीतीश ने कहा बाइक पर बैठो.हम ने कहा नही बैठेंगे। तब कहा चौक तक चलो. चौक से आगे जाने लग तो हमने कहा हम नही जाएंगे. तब नीतीश […]