Category Archives: बिहपुर

दो कट्टा व 9 जिंदा कारतूस के गिरफ्तार के साथ एक बदमाश गिरफ्तार ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – बिहपुर पुलिस ने थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह की अगुवाई में प्रखंड के लत्तीपुर से अपराध की योजना बना रहे एक शातिर बदमाश को धर दबोचा.पुलिस को सूचना मिली थी अपराधी अपराध की योजना बना रहे है.पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुये एक बदमाश को गिरफ्तार कर  लिया गया. बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया गिरफ्तार बदमाश रोबिल यादव है। जिसके पास से 9 जिंदा कारतूस ,5 खोखा एवं एक बॉक्सर बरामद किया है।बदमाश हाई स्कूल के पीछे किसी अपराध का योजना बना रहे थे.लेकिन पुलिस को भनक लग गई और बदमाश को गिरफ्तार कर लिया.पुलिस ने बदमाशों के मंसूबे पर पानी फेर दिया।पुलिस बदमाशों के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. DESK 04

बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन प्रीमियर लीग के लिये चयन प्रतियोगिता आयोजित  ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – बुधवार को बिहपुर के रेलवे मैदान पर बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन प्रीमियर लीग के लिये एकदिवसीय चयन प्रतियोगिता आयोजित किया गया.चयन प्रतियोगिता का उद्घाटन जिप सदस्य मोईन राईन,जिप प्रतिनिधि चंदन भारद्वाज,प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार लाल,पंसस अमन आनंद ने  संयुक्त रूप से किया एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया साथ ही  भागलपुर, पटना, पुलिस एकेडमी, बेगूसराय, किलकारी पटना, मोतीहरी, दरभंगा सीवान व नवगछिया समेत राज्य के करीब 12 जिलों से. आए लगभग 100 पुरूष खिलाड़ियों की मौजूदगी में प्रीमियर लीग ट्राफी का भी अनावरण किया.बता दें कि प्रथम बिहार राज्य बाल बैडमिंटन प्रीमियर लीग का आयोजन सितंबर के दूसरे सप्ताह में नवगछिया व भागलपुर के विभिन्न मैदानों पर बिहार राज्य बाल संघ के निर्देशानुसार एवं नवगछिया […]

ट्रेन से गिरकर 88 वर्ष वृद्ध की हुई मौत ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर-  कटिहार -बरौनी रेलखंड पर बिहपुर रेलवे स्टेशन के पश्चिमी केबिन  के पास  दोपहर के लगभग 11:15 बजे ट्रेन से गिरकर एक  88वर्षीय वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई.घटना की जानकारी मिलने के बाद आरपीएफ एएसआई  शिवशंकर एवं जीआरपी के एएसआई  सोहन हरजरा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वृद्ध व्यक्ति को  बिहपुर सीएचसी  ले गए। जहां डॉक्टर ने वृद्ध को मृत घोषित कर दिया. वहीं पुलिस द्वारा छानबीन करने के बाद मृतक व्यक्ति के पास से आधार कार्ड मिलने के बाद उसकी पहचान रामानंद दास साकिन  फुलवरिया वार्ड नंबर 04  अंचल मिल्की, कटिहार के रूप में हुआ.रेल पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम में भेज दिया. DESK 04

महिला  हत्याकांड के नामजद आरोपी ससुर गिरफ्तार  || GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – बिहपुर पुलिस ने मंगलवार की रात बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह के अगुवाई में नवगछिया के कदवा में छापेमारी कर हरिओ की महिला सिंपल देवी की साड़ी का फंदा लगाकर हत्या कर देने मामले के फरार नामजद आरोपी  को दबोच लिया. बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया गिरफ्तार आरोपी मृतक महिला का ससुर रामदेव प्रसाद साह है. जिसे बुधवार को पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय में प्रस्तुत कराने भेजा गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया. ज्ञात हो की बीते 14 अप्रेल की शाम महिला की साड़ी से फंदा लगाकर हत्या कर देने के मामले में भाई विशाल कुमार ने हत्या का केस दर्ज कराया था. जिसमें उसने पति शशिनाथ गुप्ता, ससुर रामदेव प्रसाद साह, सास शनिचरी देवी, अमरनाथ […]

हिंद देश का प्यारा झंडा ऊंचा सदा रहे हमारा ,आन बान शान से लहराया तिरंगा  ||GS NEWS

DESK 040

लोगों ने दी झंडे को सलामी  बिहपुर – देश के 76 वें स्वतंत्रता दिवस पर बिहपुर के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों ने पूरे आन बान शान से तिरंगा फहराया गया.इस दौरान इलाके में बज रहे देशभक्ति गीतों से लोगों को  देश के प्रति अपने कर्तव्यों की याद दिलाया.वही स्वतंत्रता सेनानियों की शरणस्थली रही  स्वराज आश्रम में सबसे पहले प्रखंड अध्यक्ष रोहित आनंद शुक्ला ,प्रखंड कार्यालय में प्रमुख रीमा देवी ,जिला परिषद कार्यालय में जिप रेणु चौधरी व मोइन राइन ,जदयू कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष मनोज लाल ,भाजपा कार्यलय में. प्रखंड अध्यक्ष प्रभुनंदन चौधरी ,राजद कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष मोइन राइन,बिहपुर सीएचसी में  डॉक्टर मुरारी पोद्दार , बिहपुर इंस्पेक्टर कार्यालय में इंस्पेक्टर विनय कुमार, बिहपुर थाना में थानाध्यक्ष  राजकुमार सिंह  , […]

बिहार बॉल बैडमिंटन प्रीमियर लीग के लिए चयन प्रतियोगिता आज बिहपुर में ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर-  बुधवार को बिहपुर रेलवे मैदान पर बिहार राज्य बॉल संघ के निर्देशानुसार एवं नवगछिया पुलिस जिला बॉल बैडमिंटन संघ द्वारा प्रथम बिहार बॉल बैडमिंटन प्रीमियर लीग का आयो सितंबर के दूसरे सप्ताह में नवगछिया व भागलपुर के विभिन्न स्थलों पर किया जायेगा. इस बात की जानकारी देते हुए बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर व राज्य प्रवक्ता सह जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार ने बताया कि पहली बार आयोजित हो रहे. इस बॉल बैडमिंटन प्रीमियर लीग में सिर्फ चार टीमों को खेलने की अनुमति दी जायेगी.लीग में खेलने वाली चार विभिन्न टीमो के चयन के लिए थाना बिहपुर ( नवगछिया ) में आज 17 अगस्त को सुबह 10 बजे से एकदिवसीय चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया […]

गद्दनशीं ने बिहपुर खानका सह मदरसा जामिया शाह मोहब्बतिया में फहराया तिरंगा || GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – हर साल की तरह इस साल भी खानका ए आलिया फरिदिया मोहब्बतिया सह मदरसा जामिया शाह मोहब्बतिया के परिषर मे देश के 76 वें स्वतन्त्रता दिवस के मौके पर खानका के गद्दीनशीं हजरत अली कौनैन खान फरीदी के संरझण में नायव गद्दीनशीं हजरत मौलाना अली शब्बर खान फरीदी ने पुरे आन बान और शान  के साथ देश का राष्ट्रीय तिरंगा फहराया. इस मौके पर हजरत मौलाना अबूसाले फरीदी, हाफिज काडी आमीर आजम, कर्रार खान ,रहबर खान , रहनुमा खान , मेहरबान आलम, फारूक खलीफा , हसन खान, समेत अन्य   कई बुद्धजीवियों की भी मौजूदगी थी झडोत्तोलन के दौरान मदरसा के शिक्षकों व गणमान्य लोगों ने राष्ट्रगान गाते हुये झंडे को सलामी दी. DESK 04

बिहपुर में पूर्व प्रधानमंत्री का मना पुण्यतिथि ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – मंगलवार को  बिहपुर के सोनबर्षा में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की पुण्यतिथि मनाया गया. कार्यक्रम की  अध्यक्षता भाजयुमो मंडल अध्यक्ष चंद्रकांत चौधरी ने किया. मौके पर श्री चौधरी ने  कहा कि छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता, टूटे मन से कोई खड़ा नहीं होता.राजनीति के अजातशत्रु, प्रखर कवि, पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न आदरणीय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर शत् शत् नमन. लोकतांत्रिक आदर्शों के प्रति आपकी प्रतिबद्धता हम सभी के लिए प्रेरणास्पद है.मौके पर  भाजयुमो के पूर्व जिला अध्यक्ष अभय कुमार राय,  पूर्व आईटी सेल संयोजक संतोष कुमार ,भाजपा वरिष्ठ नेता अरुण चौधरी, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष राजेश कुमार, भाजयुमो जिला आईटी सेल संयोजक कल्याण झा, बिहपुर शक्ति केंद्र के प्रमुख भोला […]