Category Archives: बिहपुर

Noimg

बिहपुर खानका के सज्जादानशी की बालदा का मनाया गया चहारम || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया। बिहपुर प्रखंड के खानका ए आलिया फरिदिया मोहब्बतिया शरीफ के सज्जादानशी हजरत अली कौनैन खॉ फरीदी और नायब सज्जादानशी हजरत मौलाना अली शब्बर खॉ फरीदी की पालदा (मां) मरहूम मंगफुरा अलैहरहमा के इसाले शबाव के लिये उनके चहारम के मौके पर कुरान खानी, मिलाद और नियाज फातिहा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुरे इलाके और दूर-दराज से सैकड़ों की तादाद में औलमा और मुरीदीन अकीदतमंद मौजूद रहे। कार्यक्रम के बाद लंगर तकशीम किया गया। खानका ए गुलजारिया राटन शरीफ के सज्जादानशी हजरत मौलाना अलहाज मुसा फरीदी ने दुआ मांगी और कार्यक्रम का समापन किया। इस मौके पर मौलाना अबूसालेह फरीदी, हजरत मौलाना इरफान आलम, हजरत मौलाना कुतुबुद्दीन, कर्रार खॉ, रहबर खॉ, रहनुमा खॉ, रोहमा खॉ, बुशमस फरीदी, […]

Noimg

निबंधन पदाधिकारी के तबादले पर विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया। बिहपुर निबंधन कार्यालय के निबंधन पदाधिकारी कृष्ण मोहन जायसवाल के स्थानांतरण पर स्थानीय समाजसेवियों ने विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया। इस मौके पर समाजसेवी सानू सनगही और अनमोल कुमार ने श्री जायसवाल को अंगवस्त्र से सम्मानित किया। श्री जायसवाल ने 8 जुलाई 2021 को बिहपुर निबंधन कार्यालय का पदभार ग्रहण किया था और अपने कार्यकाल में पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ कार्य किया, जो प्रशंसनीय है। समारोह में समाजसेवी सानू सनगही, अनमोल राय, तारकांत राय, अनंत कुमार राय, चित्तरंजन राय, कातिब, अन्य कर्मी और ग्रामीण मौजूद थे। AMBA

Noimg

बिहपुर भाजपा कार्यालय में मीडिया कर्मियों की भूमिका पर सेमिनार का आयोजन || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया। बिहपुर भाजपा के केंद्रीय कार्यालय में मंगलवार को बिहपुर के विकास में मीडिया कर्मियों की भूमिका पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस मौके पर बिहपुर विधायक ई कुमार शैलेंद्र समेत अन्य प्रमुख लोग उपस्थित थे। सेमिनार में उपस्थित मीडियाकर्मियों को सम्मानित करते हुए उन्हें डायरी, कलम, पेंसिल और अंग वस्त्र प्रदान किए गए। इस कार्यक्रम में विधायक ई कुमार शैलेंद्र, भाजपा के दिनेश यादव, कार्यालय प्रभारी परमानंद मंडल, मंडल अध्यक्ष प्रभुनंदन चौधरी और अन्य भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद थे। सेमिनार में पत्रकार मिथलेश कुमार, लवकुश सिंह, बसंत कुमार, चंदन कुमार, और रविन्द्र नाथ ने सक्रिय भागीदारी की। सेमिनार के दौरान, वक्ताओं ने बिहपुर के विकास और मीडिया की भूमिका पर चर्चा की। विधायक ई कुमार शैलेंद्र ने […]

Noimg

सुफी संत हज़रत सैयदना मोहब्बत शाह रहमतुल्लाह अलैहे एवं हजरत सैयदना अलैहदाद शाह रहमतुल्लाह अलैह का उर्स शुरू || GS NEWS

AMBA0

बिहपुर खानका में दो दिवसीय उर्स ए पाक शुरू अकीदतमंदों ने चढाई चादर नवगछिया। बिहपुर खानका ए आलिया फरिदिया मोहब्बतिया मे हर वर्ष की तरह बुधवार को सुफी संत धर्म गुरू हज़रत सैयदना मोहब्बत शाह रहमतुल्लाह अलैहे एवं हजरत अलैहदाद शाह रहमतुल्लाह अलैह का दो दिवसीय सालाना उर्स ए पाक आगाज हो गया। खानका परिसर में कुरान खानी एवं मगरीब की नमाज के बाद खानका के सज्जादानशी हजरत अली कौनैन खॉ फरीदी एवं नायव सज्जादानशीं हजरत अली शब्बर खॉ फरीदी के हाथो खानकाही झंडा फहराया गया। खानकाही कब्बाली एवं शानदार जलसे का आयोजन देर रात तक जारी था। खानका, मजार शरीफ पर सज्जादानशी के हाथो चादर पोशी, गुलपोशी, फुलपोशी कर देश की तरक्की व अमन चैन की दुआ मांगी। अकीदतमंदों […]

बिहपुर में ठनका की चपेट में आने से 13 वर्षीय बालक गंभीर रूप से घायल ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया। सोमवार की सुबह हुई तेज बारिश में ठनका की चपेट में आने से बिहपुर प्रखंड के मिल्की गांव वार्ड संख्या-3 निवासी 13 वर्षीय मोहम्मद छोटू, पिता मोहम्मद ईल्ताफ, गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिहपुर में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल, भागलपुर रेफर कर दिया गया। खबर लिखने तक मोहम्मद छोटू की हालत नाजुक बनी हुई थी। घरवाले मोहम्मद सार्जन ने बताया कि छोटू सोमवार को बारिश शुरू होने से पहले अपने घर के पास तार (डमखोल) का पत्ता काट रहा था, जब तेज बारिश शुरू हो गई। जानकारी के अनुसार, मोहम्मद छोटू के पिता गांव में ही रहकर […]

Noimg

बिहपुर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ पोस्ट के स्थानांतरण पर रोक लगाने की मांग ||GS NEWS

DESK 04 B0

उप प्रमुख ने भागलपुर सांसद सहित मुख्यमंत्री, रेल मंत्री और डीआरएम को सौंपा आवेदन नवगछिया। बिहपुर प्रखंड के उप प्रमुख मो. ईनामुल ने बिहपुर रेलवे स्टेशन पर तैनात आरपीएफ पोस्ट के स्थानांतरण को रोकने के लिए भागलपुर सांसद अजय मंडल, बिहार के मुख्यमंत्री, केंद्रीय रेल मंत्री और डीआरएम सोनपुर मंडल को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में उन्होंने लिखा है कि बिहपुर रेलवे स्टेशन पर तैनात आरपीएफ पोस्ट को दूसरे जिले में स्थानांतरित किया जा रहा है, जिसे तुरंत रोकने की आवश्यकता है। ज्ञात हो कि बिहपुर रेलवे स्टेशन एक पुराना स्टेशन है, जहां हर वर्ष सैकड़ों विदेशी पर्यटक घूमने आते हैं। अगले वर्ष तक बिहपुर-वीरपुर एनएच 106 का कार्य पूरा हो जाएगा, जिससे मधेपुरा, सुपौल जिला और नेपाल से सीधा […]