Category Archives: बिहपुर

सोनवर्षा घटोरा गंगा धार में स्नान के दौरान डूबने से दो सहोदर भाई समेत तीन किशोर की मौत ,बूझ गया दो घरों का चिराग ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर-  रविवार की सुबह करीब नौ बजे सोनवर्षा के घटोरा गंगा धार में स्नान करने के दौरान बिहपुर दक्षिण पंचायत के वार्ड नंबर दस मास्को टोला निवासी पीयूष कुमार उर्फ लालू कुमार के दोनों पुत्र सागर कुमार (16वर्ष) और साहिल कुमार (14 वर्ष ) और पड़ोस के ही मिंटू कुमार के 15 वर्षीय पुत्र गौरव की डूबने से दर्दनाक मौत हो गया।मिली जानकारी के अनुसार गंगा में स्नान के दौरान सागर गहरे पानी में चला गया.जिस कारण वह डूबने लगा.सागर को डूबता देख छोटे भाई साहिल ने बचाने का प्रयास किया तो वह भी डूबने लगा.तब दोनों को डूबता देख गौरव ने बचाने का प्रयास किया. वह भी गहरे पानी में चला गया.तब घाट पर खड़े करुण उर्फ कारे  ने […]

नवगछिया के सोनवर्षा घटोरा घाट पर गंगा नदी में स्नान के दौरान तीन किशोरों की डूबने से मौत || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया – बिहपुर प्रखंड के सोनवर्षा गांव के घटोरा घाट पर रविवार को स्नान के क्रम में गंगा नदी में डूबकर तीन किशोरों की मौत हो गयी है. घटना की जानकारी मिली ही स्थानीय गोताखोरों ने काफी मुश्किल से शव को नदी से बाहर निकाला लेकिन तक तक तीनों की मौत हो चुकी थी. मौके पर दल बल के साथ पहुंचे बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है. मृतकों में सोनवर्षा 10 नंबर वार्ड मास्को टोला निवासी मिंटू कुमर के पुत्र 17 वर्षीय गौरव कुमार, लालू कुमर के 15 वर्षीय पुत्र सागर कुमार, 13 वर्षीय पुत्र साहिल कुमार है. जानकारी मिली है कि एक किशोर का पैर नहाने […]

खरीक बाजार पंचायत के शिलापट्ट में मुखिया पति का नाम खुदवाने से आक्रोशित वार्ड सदस्यों ने किया प्रदर्शन
||GS NEWS

DESK 040

खरीक बाजार मुखिया का विरोध प्रदर्शन करते वार्ड वार्ड सदस्यगण खरीक ग्राम पंचायत ख़रीक बाजार वार्ड संख्या 11 में 15वें वित्त आयोग योजना अंतर्गत आंगनबाड़ी जीर्णोद्धार कार्यस्थल पर लगाए गये शिलापट्ट पर योजना संख्या,प्राक्लित राशि,वार्ड वार्ड सदस्य और उप मुखिया का नाम नहीं रहने से पंचायत के सभी वार्ड सदस्य आक्रोशित हो गए. आक्रोशित वार्ड सदस्यों और उप मुखिया कार्यस्थल पर पहुंच कर मुखिया के गलत कृत्य का विरोध किया और प्रदर्शन किया. जब उप मुखिया आजाद अंसारी ने मोबाइल पर मुखिया से संपर्क करने की कोशिश की तो मुखिया पति विजय साह अभद्र तरीके से कहा कि शिलापट्ट पर किसका रहना चाहिए और किसका नाम नहीं रहना चाहिए यह विभाग तय करता है,वार्ड सदस्य कौन होता है,पूछने वाला. मुखिया […]

भाजपा के जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता के बीच बताएं कार्यकर्ता ,संयुक्त मोर्चा की बैठक में  संगठन की मजबूती पर दिया बल ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – संयुक्त मोर्चा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की 30 व 31जुलाई को  होनेवाली बैठक से पूर्व गुरुवार को दो दिवसीय प्रवास पर बिहपुर पहुंचे  प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा राजस्थान ओम प्रकाश भड़ाना ,राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य भुवन भूषण कमल एवं विधान सभा प्रभारी सुजीत राणा का जोरदार स्वागत किया गया.कार्यकताओं ने माला व मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया.बिहपुर डाकबंगला परिसर में संयुक्त मोर्चा की बैठक का अध्यक्षता विधायक ई शैलेंद्र एवं मंच संचालन  गौतम कुमार ने किया.वहीं कार्यकर्ताओं से कहा गया की ओबीसी के लिये पीएम नरेंद्र मोदी ने आठ साल बेमिसाल जो काम किया है। उसको जनता के बीच जाकर बताएं.भाजपा को पूरे देश में मजबूत करना है. केंद्र व राज्य सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता के बीच घर -घर […]

पैगम्बर मौहम्मद मुस्तफा से सच्ची मोहब्बत ही सफलता की कुंजी -सज्जादानशीं , सालाना उर्स ए पाक का समापन   ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – बुधवार को  सुफी संत हजरत सैयदना हुजूर मोहब्बत शाह रहमतुल्लाह अलैह एवं हजरत सैयदना हुजूर अलैहदाद शाह रहमतुल्लाह अलैह के  दो दिवसीय उर्स ए पाक बडे ही धुमधाम से समापन हो गया. सुबह सात बजे से नौ बजे तक तक पैगम्बर मौहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहु अलैहे वसल्लम के मुए मुबारक की जियारत मुरीदीन जायरीन को करायी गयी।पूरा खानका परिसर  मुरीदीन से भड़ा पड़ा था.दस बजे दिन से खानका परिसर  मे महफिले शमा व कब्बाली का हुआ.जलसे का संचालन मौलाना साजिद रजा ने किया. उर्स ए पाक व जलसे की सदारत कर रहे खानका के सज्जादानशी हजरत अली कौनैन खान फरीदी एव नायव सज्जादानशी हजरत अली शब्बर खान फरीदी ने बताया कि पैगम्बर मौहम्मद मुस्तफा से सच्ची मोहब्बत ही सफलता […]

मोनू की जल्द बरामदगी नही होने पर भाकपा नेता देंगे धरना , अपहृत मोनू के परिजनों से मुलाकात ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – बुधवार को  बिहपुर भाकपा के दो सदस्यीय सदस्यों ने मड़वा पश्चिम पंचायत के सहोडी गांव अपहृत मोनू के परिजनों से मुलाकात किया. जिला भाकपा कार्यकारी सदस्य सह किसान नेता निरंजन चौधरी और अंचल मंत्री हिमांशु कुमार ने अपहृत मोनू के परिजनों से विस्तृत जानकारी लिया और झंडापुर ओपी प्रभारी भूपेंद्र कुमार से भी इस बाबत फोन पर जानकारी लिया. वहीं इस घटना की जानकारी जिला मंत्री भागलपुर एवं राज्य मंत्री रामनरेश पांडे को भी दिया. इन नेताओं ने कहा पुलिस अगर जल्द मोनू को बरामद नही करेगी तो भाकपा धरना देगी. DESK 04

28 एवं 29 जुलाई को राष्ट्रीय स्तर के नेताओं के साथ बिहपुर विस में होगा वृहद कार्यक्रम

Barun Kumar Babul0

बिहपुर, नारायणपुर खरीक में दो दिनों में कुल ग्यारह जगहों पर होगा कार्यक्रम बिहपुर विधायक सह सचेतक इ शैलेंद्र ने दी जानकारी नवगछिया – राष्ट्रीय स्तर के नेताओं के साथ 28 एवं 29 जुलाई को बिहपुर विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर भारतीय जनता पार्टी का वृहद कार्यक्रम होना है. दो दिनों में कुल ग्यारह जगहों पर कार्यक्रम होना है. जानकारी देते हुए बिहपुर विधानसभा के विधायक सह सत्तारूढ़ दल के सचेतक ई कुमार शैलेन्द्र ने कहा कि इस कार्यक्रम में ओबीसी मोर्चा राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश भड़ाना, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य भुवन भूषण कमल, विधानसभा प्रभारी सुजीत राणा शिरकत करेंगे. सभी ग्यारह कार्यक्रमों के लिये कार्यक्रम प्रभारियों के नामों की घोषणा कर दी गयी है. 28 जुलाई को विधानसभा […]