Category Archives: बिहपुर

बिहपुर : बकरीद का त्योहार 10 जुलाई को   || GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर के खानका ए आलिया कादिरिया फरिदिया मोहब्बतिया के सज्जादानशीं हजरत अली कौनेेेन खॉ फरीदी एवं नायव सज्जादानशीं हजरत मौलाना अली शब्बर खॉ फरीदी ने रविवार को बताया कि हजरत इब्राहिम अलैह सलाम की सुननत को बरकरार रखने के लिए दुनिया भर के मुसलमान प्रत्येक वर्ष इस्लामी तरीख की 10 जिलहिजजा को को बकरा दुममा की कुरबानी देते हैं . इसे ईद उल अजहा बकरीद भी कहते है.इसबार बकरीद 10 जुलाई को मनेगा. सज्जादानशीं ने बताया कि कुरबानी का पर्व एक यादगार घटना से जुडा हुआ है. यह घटना रबबेकायनात के आगे समपरण उसकी मुहब्बत में अपना सब कुछ कुरबान कर देने का है. जो हजरत इब्राहिम अलैह सलाम को खाव मे अल्लाह का हुक्म हुआ कि अपनी पयारी चीज […]

बिहपुर में 11 से 31 जुलाई तक परिवार नियोजन पखवाड़ा  || GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर –  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिहपुर में मिशन परिवार  विकास पखवाड़ा के तहत 11जुलाई से  31जुलाई तक परिवार नियोजन पखवाड़ा मनाया जाएगा.यह जानकारी देते हुये प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर मुरारी पोद्दार और बीसीएम शमशाद आलम ने बताया की  इसको लेकर 27 जून से  10 जुलाई तक दंपति जनसंपर्क पखवाड़ा चल रहा हैं. वही और बताया गया की  आशा कार्यकर्ता अपने -अपने क्षेत्र में उत्प्रेरक का कार्य कर रही हैं.पुरुष नसबंदी के लिये लाभार्थी को तीन हजार रुपये दिये जाएंगे। जो महिला प्रसव के सात दिनों के अंदर बंध्याकरण कराती हैं.उसे भी तीन हजार रूपया दिया जाएगा.प्रसव के 42दिन बाद दो हजार रुपया ,अंतरा इंजेक्शन के लिये एक सौ रुपया और प्रसव के बाद कॉपरटी के लिये तीन सौ रुपये दिया […]

टोला प्लाजा निर्माण के बीच आ रहे गुम्मा शाह मजार को हटाने को ले कई बिंदुओं पर चर्चा ,कमिटी के लोगों से एसडीओ व डीएसपी ने की बात ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – बहुप्रतीक्षित एनएच 106 मिसिंग लिंक (30 किलोमीटर ) बिहपुर से फूलोत के बीच पुल सह सड़क का निर्माण बहुत तेजी से किया जा रहा हैं.इसी कड़ी में हरिओ गांव के समीप त्रिमुहान कोसी घाट और एन एच 31के बीच छह लेन टोल प्लाजा का निर्माण होगा।वही टोला प्लाजा निर्माण के बीच में  ही गुम्मा शाह अलेह हीरहमा का मजार आ रहा हैं.इस मजार को हटाने को लेकर एसडीओ यतेंद्र कुमार पाल ,एसडीपीओ  दिलीप कुमार व प्रभारी सीओ रोहित कुमार और कमिटी के लोगों से  लंबी बातचीत हुई. कमिटी की ओर से कहा गया मजार अपने जगह से नही हटाया जा सकता हैं.मजार को यथावत अपने स्थान पर रखते हुये टोल प्लाजा और सड़क का निर्माण किया जाय.इस एसडीओ […]

उदयपुर के कन्हैया के हत्या को लेकर बिहपुर में रुद्र सेना का आक्रोश प्रदर्शन ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर रुद्र सेना  ने किया आक्रोश प्रदर्शन बिहपुर – शुक्रवार को  बिहपुर में  रुद्र सेना संगठन के द्वारा उदयपुर के कन्हैया हत्या मामले में दोषियों को अविलंब सजा दिलवाने के लिए आक्रोश रैली निकाला गई. वहीं बिहपुर रेलवे स्टेशन चौक पर गहलोत सरकार समेत उन दो अपराधियों के पुतले को जलाया गया . साथ ही साथ देशभक्ति नारों से गूंज उठा बिहपुर. रुद्र सेना संगठन के संस्थापक सौरभ कुमार चौधरी ने कहा की राजस्थान की कांग्रेस सरकार हिंदू विरोधी सरकार है .बहुत जल्द राजस्थान का भी महाराष्ट्र जैसी स्थिति होने वाली है , मैं भारत सरकार से निवेदन करता हुं की इन आतंकवादी प्रवृति के लोगो पर त्वरित करवाई करे एवं सजा दिलवाए.मौकेपर  संगठन के अध्यक्ष बिट्टू चौधरी , जिला […]

विक्रमपुर में कालाजार से बचाव को किया दवा का छिड़काव ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – बिहपुर मध्य पंचायत के विक्रमपुर में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा कालाजार से बचाव को लेकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर मुरारी पोद्दार के नेतृत्व में दवाई का छिड़काव कराया गया. गांव में  16जून से छिड़काव कराया जा रहा था.जो अबतक 890 घरों में दवाई का  कराया जा चुका हैं. वही जिला से  डॉक्टर एलीजारासन एवं   डब्ल्यूएचओ के जोनल कॉर्डिनेटर भागलपुर ने छिड़काव का जायजा लिया और दिशा निर्देश भी दिये.इस मौके पर हेल्थ मेनेजर मनीष भट्ट ,बीसीएम मोहम्मद शमशाद आलम ,वेक्टर बोर्न डिजीज सुपरवाइजर संजीव कुमार ,ब्लॉक कॉर्डिनेटर सुमन्त कुमार आदि उपस्थित थे. DESK 04

नारायणपुर : कहारपुर में हो रहा कोसी का धीमा कटाव ,तीन लोगों ने घर तोड़कर हटाया  ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर-  हरिओ के कोसी पार गांव कहारपुर में कोसी धीमे -धीमे कटाव कर आगे बढ़ रही हैं।हालांकि पिछले दो दिनों से किसी का घर तो कोसी नही समाया।लेकिन कोसी जमीन तो कट रही हैं.पंसस अंजू देवी व  प्रतिनिधि शिवशंकर दास  ने कटाव के मुहाने पर आ चुके  पप्पू रविदास , कपिलदेव रविदास और अजीत रविदास ने अपना घर तोड़कर हटा लिया.स्वास्थ्य उपकेंद्र के पास भी कटाव हुआ हैं। वही पीएचडी विभाग के जेई द्वारा जलमीनार का स्ट्रक्चर खोल कर हटा लिया गया हैं.दो दिनों से हो बारिश के कारण बेघर हो चुके लोगों के परेशानी काफी बढ़ गई हैं।बेघर हो चुके लोग दूसरे के घरों में रहने को विवश हैं. DESK 04

उपभोक्ताओं ने डीलर पर अधिक रेट लेने व कम वेट देने का लगाया आरोप,किया कार्रवाई का मांग ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर –  बुधवार को  बिहपुर -जमालपुर पंचायत के  वार्ड नंबर 11और 12 के दर्जनों लाभुक ने डीलर मृत्युंजय मिश्रा के खिलाफ अपना हस्ताक्षऱ युक्त आवेदन प्रभारी एमओ सजल बद्स को सौंप कर कार्रवाई का मांग किया हैं.जिसकी प्रतिलिपि डीएम  एसडीओ ,जिला आपूर्ति पदाधिकारी व बीडीओ को भी दिया हैं. आवेदन में लाभुक  जरीना खातून ,शायरा बेगम ,जहाना खातून ,मुन्नी खातून ,तब्बसुम खातून ,नुरैसा खातून व अंजुमन खातून समेत अन्य बताया ने डीलर पर कम वजन और अधिक दाम लेता हैं.डीलर कहता हैं दो यूनिट में 16किलो ही अनाज देंगे.डीलर को कहने पर जातिसूचक गली गलौज करता हैं.वही लाभुकों ने  बीडीओ को आवेदन सौंपा।इस बाबत वही प्रभारी एमओ सजल बद्स ने बताया डीलर के खिलाफ कम वेट और अधिक रेट लेने […]

Noimg

बिहपुर :मत्स्यजीवी सहयोग समिति के मंत्री गोपाल व  अमित बने अध्यक्ष  || GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर- प्रखंड के  बिहपुर मत्स्यजीवी सहयोग समिति लिमिटेड़ के मंत्री सह कोषाध्यक्ष गोपाल सिंह और अध्यक्ष के पद पर अमित कुमार सुमन उर्फ तप्पु ने जीत हासिल किया।प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सतीश कुमार ने बताया मंत्री के  गोपाल सिंह को 697 मत और भगवान प्रसाद को 532 मत मिले.इस प्रकार गोपाल सिंह 165 वोट से  विजयी घोषित किये गये। वही अध्यक्ष के लिये अमित कुमार सुमन को 530 और पंकज कुमार सिंह को 521मत मिले.वही अमित कुमार सुमन 9वोट से विजयी घोषित किये गये। वही कार्यकारिणी सदस्य के लिये ललिता देवी ,अंगूर देवी ,वंदना देवी,द्रौपदी देवी ,अरुणा देवी ,गोपाल सिंह ,राजकुमार सिंह ,मुन्ना कुमार सिंह ,संजय कुमार सिंह ,रणबीर कुमार सिंह और बबलू सिंह ने  जीत हासिल किया.वही ट्राइसम […]

कहलगांव विधायक की तारीफ तो बिहपुर और गोपालपुर विधायक पर साधा निशाना || GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया –  राष्ट्रीय जन जन पार्टी के नेता संजीव कुमार उर्फ झाबो ने कहा कि उनके कहने पर विक्रमशिला सेतु के शाखा सड़क के पकड़ा से लेकर खगड़ा तक सड़क छः किलोमीटर तक चौड़ीकरण करने का मामला कहलगांव विधायक पवन यादव ने विधानसभा में उठाया है. इसके अलावा उन्होंने पूरी केबिन पर बन रहे ओवर ब्रीज निर्माण के कार्य को पूरा करने के लिये भी विधायक पवन यादव से मांग किया गया है. संजीव ने एक तरफ भाजपा विधायक पवन यादव की तारीफ की तो दूसरी तरफ बिहपुर और गोपालपुर के विधायक को आड़े हाथों लेते हुए जम कर निशाना साधा. संजीव ने कहा कि दोनों विधायकों में एक नौतकीबाज है दूसरे नाचने गाने वाले. उन्होंने कहा कि गोपालपुर विधायक […]

बिहपुर में मत्स्यजीवी सहयोग समिति के लिये 58.74 प्रतिशत हुआ मतदान ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर- मंगलवार को बिहपुर में कड़ी सुरक्षा के बीच मत्स्यजीवी सहयोग समिति के 13 पदों पर मतदान संपन्न हो गया.मतदान के लिये प्रखंड कार्यालय परिसर में छह बूथ बनाए गये थे. जिस पर सुबह से मतदाताओं की कतार लग गई थी.दिनभर हो बारिश के बीच मतदान के लिये लोगों में खासा उत्साह देखा गया.वही बड़ी संख्या में महिलाओं ने घर से निकल कर अपने मत का प्रयोग किया. मत्स्यजीवी सहयोग समिति के 1अध्यक्ष ,1 कोषाध्यक्ष सह मंत्री और 11कार्यकारिणी सदस्य के लिये कुल 2252 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया.ज्ञात हो की कुल मतदाताओं की संख्या 3834 हैं।प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सतीश कुमार एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह उद्यान पदाधिकारी सोनू कुमार ने बताया 58.74 प्रतिशत मतदान हुआ […]