Category Archives: बिहपुर

कहारपुर में कोसी ने एक घर को निगला ,जलमीनार कटाव से 5 फिट दूर || GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर- हरिओ पंचायत के कोसी पर कहारपुर में कोसी कटाव का सिलसिला जारी हैं।हालांकि जलस्तर में थोड़ी कमी देखी गई हैं.फिर भी कटाव हो रहा हैं।पंसस अंजू देवी , मुखिया प्रतिनिधि सच्चिदानंद सिंह ,पंसस प्रतिनिधि शिवशंकर दास एवं वार्ड सचिव रविशंकर यादव ने बताया की तुलो रविदास का घर कोसी के गर्भ में समा गया. वही कटाव के मुहाने पर जितने भी घर हैं.उसे लोग तोड़कर कर हटा रहे हैं।वही जलमीनार अब कटाव से मात्र 5फिट की दूरी पर हैं.वही पीएचडी  विभाग के जेई मंटू कुमार ने बताया की  इस जलमीनार से 110 घरों में  पानी का कनेक्शन हैं.पिछले वर्ष कोसी कटाव को देखते हुये जलमीनार स्ट्रक्चर को खोल कर हटा लिया गया था. जब जलस्तर में कमी आई थी […]

कहारपुर में स्वास्थ्य उपकेंद्र किसी भी समय समा सकता हैं कोसी के गर्भ में  , स्वास्थ्य उपकेंद्र का दो रूम कोसी में झूल रहा ||GS NEWS

DESK 040

लोग तोड़कर हटा रहे अपने घरों को  बिहपुर- हरिओ पंचायत के कोसी पर गांव कहारपुर में  कोसी अपना  रौद्र रूप दिखा रही हैं।कोसी का कटाव गुरुवार को स्थिर रहा ,पर शुक्रवार को कटाव देखा गया. मुखिया प्रतिनिधि सच्चिदानंद सिंह ,पंसस प्रतिनिधि शिवशंकर दास ,वार्ड सदस्य जनीस बैठा और सचिव रविशंकर यादव ने बताया की कोसी का कटाव गांव की लाइफ लाइन कही जाने वाली स्वास्थ्य उपकेंद्र की ओर तेजी से बढ़ रही हैं। स्वास्थ्य उपकेंद्र का दो रूम कोसी में झूल रहा हैं. जो किसी भी समय कोसी के पेट में समा सकती हैं.बिहपुर सीएचसी के बीसीएम मोहम्मद शमशाद आलम ने बताया एतिहातन अस्पताल को खाली किया जा चुका हैं.इधर धन्ना शर्मा ,रोहित शर्मा ,सुमन शर्मा ,लखन रविदास ,बालेश्वर रविदास […]

राष्ट्रीय प्रेरणा आयोग में घनश्याम का किया गया चयन || GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर – मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में शिक्षक संस्थान के छात्रों के लिए राष्ट्रीय प्रेरणा अवार्ड 2022 अयोजित हो रहा है. इसके लिए बिहपुर के घनश्याम कुमार का चयन किया गया है. जो 26 जून को इंदौर के मैरीओट फाईवस्टार होटल में होगा.घनश्याम के द्वारा ग्रामीण शिक्षा के उपर अपने विचार व सुझाव को रखा था और धनश्याम ने ग्रामीण शिक्षा को और बेहतर बनाने के लिए कुछ अपने सोच को रखा था. बताया गश्या कि उक्त रारूट्रीय प्रेरणा अवार्ड के मुख्य अतिथि पद्मश्री कनूभाई टेलर, सांसद लंबी समेत अन्य दिग्गज हस्तियां मौजूद रहेगें. बता दें कि बिहपुर जमालपुर वार्ड न आठ निवासी हरीलाल साह व चुन्नी देवी के पुत्र घनश्याम कुमार ने अपनी मेघा का डंका राज्य से लेकर […]

कहारपुर में अपने घरों को तोड़कर हटा रहे लोग ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर- हरिओ पंचायत के कोसी पर गांव कहारपुर के वार्ड नंबर चार और पांच में कटाव पर आ चुके घरों को लोग अपने ही हाथों तोड़कर हटाने को मजबूर हैं.हांलाकि गुरुवार को जलस्तर में थोड़ा सा कमी देखा गया.जिस कारण कटाव की रफ्तार में भी कमी आई हैं. मुखिया प्रतिनिधि सच्चिदानंद सिंह और पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि शिवशंकर दास ने बताया गुरुवार को संजय रविदास ,भकुल रविदास ,पप्पू रविदास ,दिनेश्वर रविदास व पंकज रविदास ने अपना घर तोड़कर हटा लिया. जो लोग घर तोड़कर हटा रहे हैं. वो रेलवे व सड़क किनारे रहने को मजबूर हैं.प्रभारी सीओ रोहित कुमार ने बताया कोसी कटाव का जायजा लेकर अग्रोत्तर कार्रवाई की जाएगी. DESK 04

विक्रमपुर में कालाजार से बचाव को किया गया छिड़काव  ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर-  गुरुवार को बिहपुर मध्य पंचायत के विक्रमपुर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कालाजार से बचाव को लेकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मुरारी पोद्दार  के नेतृत्व में दवाई का छिड़काव कराया गया.वही वेक्टर डिजीज कंट्रोल ऑफिसर रविकांत साह ने जरूरी निर्देश दिए.वही बताया की  घर में 6 फिट तक इसका छिड़काव किया जाएगा. अपने -अपने घरों में खाने का सामान ढक कर  एवं दीवाल पर कपड़ा, कैलेंडर इत्यादि हटाकर छिड़काव करना है. कालाजार जानलेवा बीमारी हैं. परंतु समय एवं समुचित इलाज से  यह बिल्कुल ठीक हो सकता हैं. ज्ञात हो की एक माह पूर्व मोहम्मद बबलू राईन की कालाजार बीमारी हो जाने के कारण उसकी मृत्यु मायागंज में हो गया था. इस मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक मनीष कुमार भट्ट, बीसीए शमशाद […]

महिला के साथ घर में घुसकर अनैतिक कार्य करने का प्रयास ,केस दर्ज ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर- प्रखंड के एक गांव से घर में अकेली महिला को देखकर अनैतिक कार्य करने के प्रयास करने का मामला सामने आया हैं।जिसको लेकर पीड़िता ने केस दर्ज हैं।जिसमें  बताया गया हैं की  17 जून की सुबह घर में अकेली थी. इस फायदा उठा कर सत्यम कुमार मेरे घर में घुस गया और अनैतिक कार्य करने का प्रयास करने लगा. मेरे द्वारा शोर मचाने पर फाइट व मुक्का से मारने लगा और भाग गया। मैं बदहवास घर में पड़ी थी।मेरा पति आया और घटना के संबंध में पता चला तो सत्यम से पूछा इस तरह का काम क्यों किया. तब सत्यम और उसके पिता शिबो चौधरी ने लाठी -डंडे से पीटकर कर घायल कर दिया. बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने […]

किसान निधु उर्फ अमित हत्याकांड के फरारी पांच हजार के इनामी बदमाश गिरफ्तार ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर पुलिस ने गुप्त सूचना पर सोनवर्षा बहियार से  बुधवार को छापेमारी कर दो वर्षों से अधिक समय से किसान निधु उर्फ अमित हत्याकांड मामले में फरार चल रहे एक शातिर बदमाश को दबोच लिया.बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह की अगुवाई में  पीएसआई आशुतोष कुमार ,उमाशंकर एवं पुलिस बल के साथ सघन छापेमारी पर सफलता मिली.बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने . गिरफ्तार आरोपी पांच हजार के इनामी बदमाश रामनगर सोनवर्षा निवासी ढोढ़िया  मंडल उर्फ नवीन मंडल हैं.बता दें की  किसान निधु और अमित हत्याकांड मामले में  पिता  विनय कुमार ने गुंजन कुमार ,अंकित कुमार ,मुकेश कुमार उर्फ हीरा ,मंटू उर्फ हगना और ढोढ़ीया मंडल को नामजद आरोपी बनाया था. इस हत्याकांड में अंकित कुमार फरार हैं। जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया […]