Category Archives: बिहपुर

नातिन की ससुराल में नानी की मौत ,परिजनों ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर- प्रखंड के बिहपुर दक्षिण पंचायत के सोनवर्षा वार्ड नंबर 2 में सोमवार की देर शाम अपने नातिन दुलारी देवी की ससुराल में एक सप्ताह से रही भागलपुर जिले के नाथनगर थाना ,सकिन गोविंदपुर निवासी 65 वर्षीय नानी फुलकी देवी की मौत हो गई. इस बात की सूचना दुलारी देवी ने अपने परिजनों को दिया।वही सूचना पर भूदेव मंडल ,टुनटुन मंडल,उमेश मंडल ,सुदामा मंडल ,वीणा देवी सहित अन्य कई परिजन सोनवर्षा पहुंचे और दहाड़ मार कर रोने लगे। उसके बाद बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह को सूचना दिया की शेखर मंडल और अरुण मंडल ने गला दबा कर हत्या कर दिया हैं. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बारीकी से पड़ताल किया.मृतिका फुलकी के शरीर पर कही चोट या जख्म […]

अमरपुर में जमीन के नीचे दबा  कर रखे 245 बोतल अंग्रेजी शराब किया बरामद ,तस्कर गिरफ्तार ||GS NEWS

DESK 040

छापेमारी में इंस्पेक्टर ,बिहपुर थानाध्यक्ष और झंडापुर ओपी प्रभारी थे शामिल  बिहपुर- बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद शराब तस्कर शराब बेचने से बाज नही आ रहे हैं.शराब तस्कर तरह -तरह के हथकंड़े आजमा कर शराब बेचने में जुटे हैं.पुलिस भी उसके मंसूबे पर पानी फेर तस्कर को दबोच रही हैं.अमरपुर में शराब की सूचना पर इंस्पेक्टर विनय कुमार ,बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह और झंडापुर ओपी प्रभारी भूपेंद्र कुमार अमरपुर पहुंचे और शराब की तलाश में जुट गये. वही काफी मशक्कत के विकास चौधरी के खेत में जमीन के नीचे दबा कर रखे शराब को बरामद कर लिया और मौके से एक तस्कर को भी दबोच लिया.बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया मेकडॉवल नंबर एक का 750 मिली का 136 […]

जयरामपुर में नवमी के छात्र को पीटकर किया घायल ||GS NEWS

DESK 040

  बिहपुर-  सोमवार को दो बजे के करीब उच्च विद्यालय जयरामपुर में नवमी कक्षा में पढ़ने वाले छात्र तेलघी टोला जयरामपुर निवासी राहुल कुमार को मनचले युवक ने  पीटकर कर घायल कर दिया।घायल छात्र राहुल ने बताया की मैं दो बजे विद्यालय से निकल कर साइकिल से जाने के दौरान बाइक से आ रहे दो जयरामपुर निवासी सुंदरम कुमार और एक युवक पीछे बैठा था. मैने साइकिल में ब्रेक लगाया तो उसने कहा मेरे आगे साइकिल में ब्रेक लगाओगे.यह कह कर मेरे सर में मठिया से मारने लगा. मेरा सर फट गया और काफी खून बहने लगा.तब हल्ला हुआ तो वो लोग भाग गये।घायल छात्र ने थाने पहुंच कर केस दर्ज कराने को आवेदन दिया. DESK 04

एनएच 106 की आधारशिला पीएम मोदी ने 21सितंबर 20को रखी थी,तेजी से चल रहा हैं पुल और सड़क निर्माण का कार्य ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर-  बहुप्रतीक्षित एनएच 106 मिसिंग लिंक निर्माण की  आधारशिला  21 सितंबर 20 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रखी थी।विश्व बैंक ने 136 किमी लंबे वीरपुर-बिहपुर एनएच-106 के निर्माण का खर्चा 2002 में उठाया था. वीरपुर से फुलौत तक सड़क निर्माण कराने के बाद विश्व बैंक ने अपना हाथ खींच लिया. इस कारण 30 किमी (मिसिंग लिंक बिहपुर से फूलोत ) तक सड़क व पुल निर्माण कार्य रूक गया था.लेकिन एनएच व एनएचआइ को काम मिलने के बाद मुंबई की एफकॉनस कंपनी द्वारा 996करोड़ की लागत बहुत ही तेजी से पुल और सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा हैं।बिहपुर से फूलोत तक कुल 141 पाये का निर्माण हो रहा हैं.अभी 44पाये पर काम चल रहा […]

अग्निपथ को लेकर हो रहे हिंसक बवाल के बीच, ढोलबज्जा पुलिस ने शांति विधि व्यवस्था के लिए निकाली फ्लैग मार्च ||GS NEWS

DESK 040

ढोलबज्जा: देश के विभिन्न राज्यों में अग्निपथ को लेकर हो रहे हिंसक बवाल के बीच ढोलबज्जा में शांति विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस ने रविवार को अपने क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला. थानाध्यक्ष प्रभात कुमार के साथ एएसआई संजय कुमार व विश्वनाथ यादव के साथ ढोलबज्जा थाने के सभी पुलिस कर्मियों ने थाना से ढोलबज्जा बाजार, गरैया मिल्की धोबिनियां, भगवानपुर, पंचायत भवन चौक, छोटी भगवानपुर के रास्ते अन्य जगहों पर फ्लैग मार्च किया. थानाध्यक्ष प्रभात कुमार ने बताया कि- नवगछिया के कोसी पार में हर जगह शांतिपूर्ण माहौल है. वहीं आंदोलन कारी छात्रों से अपील की है कि आपकी जो भी मांग है शांतिपूर्ण तरीके से करें। जिसमें हम पुलिस की सहयोग रहेगा। कोई भी हिंसक बात कर माहौल को […]