Category Archives: बिहपुर

Noimg

जमीन विवाद में मारपीट, कई जख्मी, एक रेफर ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया के बिहपुर प्रखंड के झंडापुर पूरब यादव टोला में मंगलवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस घटना में लाठी और पत्थरबाजी के दौरान मोथरी यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उन्हें इलाज के लिए परिजन बिहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए मायागंज रेफर कर दिया गया। इस मारपीट में घायल हुए महेंद्र यादव और उनके पुत्र फोल्टी यादव ने बताया कि गोरख यादव और अंजु यादव आदि ने उन पर जानलेवा हमला किया। दोनों पक्षों के लोग केस दर्ज कराने झंडापुर थाना पहुंचे थे। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि अभी तक किसी पक्ष द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलने […]

Noimg

अपहृत किशोरी को बरामद में प्रशासन के हाथ खाली ||GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर: प्रखंड के झंडापुर थानाक्षेत्र के जमालपुर निवासी मुकेश कुमार दास की 25 मई की रात अपहृत हुई 16 वर्षीय साली को बरामद करने में प्रशासन अब तक विफल है। परिजनों नें भागलपुर में एसएसपी को आवेदन देकर अपहृता को बरामद कराने की गुहार लगाई है। मुकेश ने अपने पड़ोसी शादीशुदा युवक पर ही नाबालिग साली के अपहरण कर लेने का आरोप लगाया है। अपहृत किशोरी का घर लोदीपुर थानाक्षेत्र के कोईली खुटाहा में है। मुकेश ने लोदीपुर थाना में केस दर्ज कराते हुए अपने गांव के ही फिरोज भाट के पुत्र इचला भाट को नामजद किया है। आरोप में कहा गया है कि गत सात मई को मेरी साली जमालपुर आई थी और 25 मई की रात में आरोपी […]

Noimg

जल निकासी की व्यवस्था नहीं, हजारों लोगों को महामारी के मुंह में धकेल रहे जनप्रतिनिधि और अधिकारी ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया के बिहपुर प्रखंड के बिहपुर मध्य पंचायत के वार्ड संख्या-6 में जलभराव और गंदगी के कारण संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। पानी की निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने से स्थानीय निवासी घरों से निकलने में कठिनाई महसूस कर रहे हैं। बच्चे, महिलाएं, वृद्ध और युवा सभी गंदे, कीचड़युक्त और दुर्गंधयुक्त पानी से गुजरने को मजबूर हैं, जिससे उनके पैरों में बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि शराफत चौक से जिला परिषद सदस्य मोईन राइन के घर तक लगभग दस वर्षों से जलजमाव की समस्या बनी हुई है। बारिश के बिना भी यहां बारहों माह गंदे पानी का जमाव रहता है। सड़क के किनारे बनी नालियों की सफाई कभी नहीं होती, […]

Noimg

भांजी पर चचेरे मामा की गलत नजर, विरोध करने पर पिता-पुत्र को मारी गोली: पुत्र की मौत, पिता की स्थिति नाजुक || GS NEWS

Manjusha Mishra0

भागलपुर के सुलतानगंज थाना क्षेत्र के गंगनिया फतेहपुर में चचेरे भाई विकास मंडल ने अपने भाई रॉबिन मंडल और भतीजा आयुष कुमार पर गोली चला दी। यह घटना उस समय हुई जब रॉबिन की बहन बबीता देवी अपनी बेटी के साथ मायके आई थी। बबीता की बेटी जब चापाकल पर नहा रही थी, तो विकास ने गलत नीयत से उस पर मिट्टी फेंक दी। विरोध करने पर विवाद बढ़ा और विकास ने रॉबिन मंडल के घर में घुसकर पिता-पुत्र को गोली मार दी। परिजनों ने घायल रॉबिन मंडल (40) और आयुष कुमार (12) को जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया, जहां आयुष को मृत घोषित कर दिया गया। रॉबिन मंडल की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें पटना […]

Noimg

बिहपुर के भानु ने नीट परीक्षा में हासिल किए 662 अंक, क्षेत्र का बढ़ाया मान || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया: बिहपुर प्रखंड के मरवा पूरब पंचायत के मवि पछियारी टोला औलियाबाद के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार दीपक के पुत्र भानु कुमार ने नीट परीक्षा में कुल 720 में से 662 अंक प्राप्त कर क्षेत्र का मान बढ़ाया है। भानु ने 99.1397 पर्सेंटाइल के साथ आल इंडिया रैंक 19940 और कैटेगरी रैंक 8784 हासिल की है। भानु की इस सफलता से उनके परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है। उनकी मां अर्चना कुमारी, बहन उपासना कुमारी, चचेरे भाई शिक्षक आनंद कुमार, निखिल, अभिषेक और डेंजिल ने इसे पूरे परिवार के लिए गर्व का क्षण बताया। पंचायत की मुखिया उषा निषाद और पंसस दारोगा प्रसाद सिंह ने भानु को बधाई देते हुए कहा कि उनकी सफलता पूरे पंचायत के लिए गर्व […]

लीची बगान को लूटने की नीयत से फर्जी कागजात के आधार पर साजिश, आवेदक ने दर्ज कराई शिकायत ||GS NEWS

AMBA0

नवगछिया: बिहपुर थाना क्षेत्र के बभनगामा निवासी अशोक कुमार सिंह (पिता: स्वर्गीय चंद्रदेव सिंह) ने बुधवार को बिहपुर थाना में आवेदन देकर फर्जी कागजात के आधार पर लीची बगान को दूसरे के यहां बेचने की साजिश रचने के मामले में केस दर्ज कराया है। अशोक कुमार सिंह, जो वर्तमान में पटना उच्च न्यायालय में वकालत कर रहे हैं, ने बताया कि उनके पिता के नाम से बभनगामा पुवारी टोला में लीची का बगान है। इसका खाता नंबर 337 और खसरा 1807 कुल रकवा 92 डिसमिल है। इस जमीन का दाखिल खारिज और जमाबंदी उनके पिता स्वर्गीय चंद्रदेव सिंह के नाम से दर्ज है और इसका मालगुजारी भी जमा है। पिछले कई वर्षों से इस बगान की देखभाल और सुरक्षा का […]

पारिवारिक विवाद में मारपीट को लेकर केस दर्ज, एक रेफर ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया। बिहपुर थाना क्षेत्र के नन्हकार जयरामपुर निवासी लालू कुमार पिता बिंदेश्वरी साह ने मारपीट करने को लेकर बिहपुर थाना में आवेंदन देकर केस दर्ज कराया है। आवेदन में वंदना देवी पति प्रमोद साह, प्रिंस कुमार पिता प्रमोद साह को अभियूक्त बनाते हुए लिखा है कि 26 मई की शाम करीब 4 बजे सरसों का खल्ली पिकअप वाहन से मंगाकर अपने पुराने दुकान में रख रहा था तभी बंदना देवी पति प्रमोद साह गाली गलौज करना शुरू कर दिया। वही विरोध करने पर मुझे मेरी मां पंचा देवी, पिता बिंदेश्वरी साह के साथ लोहे की हथौड़ी से मारपीट कर जख्मी कर दिया। ग्रामीणों के सहयोग से तीनों को इलाज के लिए बिहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। जहां डॉक्टर ने […]

जमीनी विवाद में घर पर चढ़कर अपराधियों ने की फायरिंग ||GS NEWS

DESK 04 B0

आवेंदन पर केस दर्ज नवगछिया। बिहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लत्तीपुर निवासी सुलोचना देवी पति उपेंद्र यादव ने जमीन को लेकर अपराधियों द्वारा घर पर चढ़कर गोलीबारी करने व रंगदारी मांगने को लेकर बिहपुर थाना में आवेदन देकर केस दर्ज करायी है। दिए गए आवेदन में पीड़ित महिला ने लिखा है कि विगत दो जून की रात्री करीब 11 बजे परिवार वालों के साथ छत पर सोई थी तभी तभी उसके पुत्र रंजन यादव के मोबाइल पर तिवारी यादव ने अपने मोबाइल नम्बर से धमकी दिया कि जो जमीन खरीदे हो वह जमीन मेरे लोगो के नाम से कर दो अन्यथा पूरे परिवार को जान से मारकर फेंक देंगे। फ़ोन काटते ही कुछ ही देर बाद गांव के ही राजेश यादव […]

बिहपुर, नारायणपुर में कई अवैध  नर्सिंग होंम अल्ट्रासाउंड व जांच केंद्र || GS NEWS

AMBA0

संचालक का बोलबाला नवगछिया। अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत बिहपुर और नारायणपुर प्रखंड क्षेत्रों में अवैध क्लीनिक और अल्ट्रासाउंड जांच केंद्र बेरोकटोक जोरशोर से चल रहा है। बिहपुर, नारायणपुर में अवैध क्लिनिक और अल्ट्रासाउंड जांच केंद्र में नियम को ताक पर रखकर सभी काम हो रहा है। क्लीनिक वैध है या अवैध इसका प्रमाण तो स्वास्थ्य विभाग भी अभी तक नहीं दे पाया है। स्वास्थ्य विभाग ने भी जांच के नाम पर केवल खाना पूर्ति कर दिया है। गौरतलब हो कि विगत मार्च महीने में भागलपुर सिविल सर्जन डॉक्टर अंजना कुमारी के द्वारा नारायणपुर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को पत्र प्रेषित किया गया था। जिसमे क्लिनिक नर्सिंग होम एवं पैथोलॉजी के वैधता से संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने की बात कही थी। इस बारे […]