Category Archives: बिहपुर

बिहपुर थाना क्षेत्र के अमरी बिशनपुर गांव में एक किसान को अपराधियों ने गोली मारकर किया घायल // GS NEWS

DESK 04 B0

मकान बनाने के क्रम में हुई थी दो पक्षों में लड़ाई निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर, नवगछिया के बिहपुर थाना क्षेत्र के अमरी बिशनपुर गांव में किसान विपिन ठाकुर को अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया जिसके बाद परिजनों ने इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल में भर्ती कराया है किसान के गर्दन में गोली लगी है घायल किसान ने बताया कि घर बनाने के दौरान पड़ोसी से लड़ाई हुई थी इसी में सुबह वह जब शौच के लिए जा रहा था इसी क्रम में अर्जुन मंडल के द्वारा पीछे से गोली मार दी गई है वही मामले की सूचना पर बिहपुर पुलिस छानबीन में जुट गई है। DESK 04 B

विधानसभा में बिहपुर विधायक ई शैलेन्द्र ने उठाया कटाव की समस्या // GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया – बिहपुर विधायक ई शैलेन्द्र ने विधानसभा में कटाव की समस्या को उठाते हुए कहा कि अगर मैरचा में कटाव को नहीं रोका गया तो भवनपुरा से चोरहर तक बना 50 करोड़ की लागत वाला पुल का संपर्क भांग हो सकता है. विधायक ने मैरचा, रतनपूरा, चोरहर, सिंहकुंड, कालूचक, कहारपुर, गुवारीडीह, लोकमानपुर, ढोढ़ीया दादपुर गांवों का जिक्र करते हुए कहा कि इन गांवों में. कटाव निरोधी कार्य की जरूरत है ताकि यहां के लोग सुरक्षित हो सके. विधायक जे प्रस्ताव के जवाब में जल संसाधन विभाग के मंत्री संजय झा ने कहा सभी गांवों में कटाव निरोधी कार्य करवाने को लेकर सकारात्मक आश्वासन दिया और गुवारीडीह की विशेष चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि गुवारीडीह पुरातात्विक स्थल है. वहां […]

कहलगांव के MLA पवन यादव ने कटरिया रेलवे स्टेशन पर फुट ओवर ब्रीज के निर्माण को लेकर उठाया विस में मुद्दा // GS NEWS

DESK 04 B0

बिहार विधानसभा में कहलगांव के विधायक पवन यादव ने गैर सरकारी संकल्प के जरिए नवगछिया कटिहार रेल खंड पर अवस्थित कटरिया रेलवे स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज निर्माण के लिए राज्य सरकार को रेल मंत्रालय से सिफारिश करने का प्रस्ताव लाया जिसके जवाब में पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने फुटओवर ब्रिज निर्माण के लिए रेलवे को प्रस्ताव भेजने की बात कही है. मालूम हो कि नवगछिया कटिहार रेल खंड पर अवस्थित कटरिया रेलवे स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज नहीं होने के कारण लोग जान हथेली पर लेकर एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म जाने के लिए पटरी पार कर ट्रेन पकड़ते हैं. कई बार स्टेशन पर मालगाड़ी लगी होने के कारण यात्री मालगाड़ी के नीचे से होकर पटरी पार कर ट्रेन […]

बिहपुर रोहित हत्याकांड : रोहित की हुई है सुनियोजित हत्या, गांव के लड़कों ने ही दिया हैं वारदात को अंजाम // GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर दक्षिण पंचायत सोनवर्षा के वार्ड नंबर पांच के तीनखुट्टी निवासी बिहार पुलिस के एएसआई केदार कुंवर के 26 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार के अपहरण मामले का पुलिस ने लगभग खुलासा कर लिया है. बात सामने आयी है कि रोहित की हत्या फिरौती के लिये नहीं बल्कि सुनियोजित तरीके से की गयी है. इसके पीछे घटना का कारण भी पुलिस को ज्ञात है. दूसरी तरफ मामले में चार युवकों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है तो दूसरी तरफ देर रात तक थनाध्यक्ष राजकुमार सिंह के नेतृत्व में संभावित ठिकानों पर पुलिस सघन छापेमारी कर रही है. घटना के उद्भेदन को लेकर नवगछिया पुलिस के साइबर सेल को भी एक्टिव कर दिया गया है. नवगछिया एसपी सुशांत कुमार […]

बिहपुर के सोनवर्षा निवासी ASI के पुत्र रोहित का शव बभनगामा बहियार से बरामद || GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर दक्षिण पंचायत के सोनवर्षा के वार्ड नंबर पांच तीनखुट्टी टोला निवासी सीतामढी में पदस्थापित एएसआई केदार कुमर के पुत्र 22 वर्षीय रोहित कुमार का शव बभनगामा बहिया के एक गेहूं खेत से बरामद किया गया है. गेहूं कटनी करने के दौरान लोगों ने जब युवक के शव को देखा तो इलाके ले सनसनी फैल गयी. दोपहर बाद तक शव की शिनाख्त नहीं की जा सकी थी. शाम में मृतक रोहित की मां मंजू देवी और भाई चंदन कुमार ने शव की शिनाख्त की. रोहित की हत्या गला रेत कर की गयी है. जबकि गर्दन पर भी जख्म के निशान हैं और शरीर के अन्य हिस्सों पर पिटाई किये जाने का निशान स्पष्ट देखा गया है. बरामद शव में कीड़े […]

पुलिस ने की छापामारी,55 लीटर देशी शराब बरामद,तस्कर फरार ||GS NEWS

DESK 040

खरीक:होली को शांति पूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर खरीक पुलिस ने गुरुवार को विभिन्न गांवों में शराब कारोबारी के ठिकाने पर थानाध्यक्ष पंकज कुमार के नेतृत्व में दबिश दी। जिसके दौरान फरीदपुर गंगा दियारा स्थित सचिता मंडल के बासा से 55 लीटर देशी शराब, एक बाइक और एक मोबाइल बरामद किया।तस्कर भागने में सफल रहा है। बरामद मोबाइल के आधार पर पुलिस इस धंधा में शामिल अन्य लोगों की पहचान में जुट गई है। इस कार्रवाई में दारोगा सूबेदार पासवान, एजाज रिजवी, अविनाश कुमार, राहुल कुमार समेत बड़ी संख्या में पुलिस जवान शामिल थे।थानाध्यक्ष ने बताया कि किसी भी कीमत पर शराब कारोबार को छोड़ा नहीं जाएगा। पूरे थाना क्षेत्र के अभियान चलाकर एक-एक तस्कर को गिरफ्तार कर […]

बिहपूर में चला राजद का सदस्यता अभियान || GS NEWS

DESK 04 B0

राष्ट्रीय जनता दल द्वारा शनिवार को बिहार के डाकबंगला परिसर में प्रखंड अध्यक्ष मोईन राईन की अध्यक्षता में एक दिवसीय सदस्यता अभियान एवं विशेष बैठक का आयोजन किया गया कार्यक्रम का संचालन राजद नेता नंदू यादव ने किया इस अवसर पर काफी संख्या में लोगों ने राजद की सदस्यता ग्रहण किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष अलखनिरंजन पासवान ने कहा कि राजद संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए गांव गांव में सदस्यता अभियान चलाकर आम लोगों को राजद की सदस्यता दिलाकर पार्टी मजबूत करेगी  वहीं कार्यक्रम में अतिथि युवा राजद के जिलाध्यक्ष कान्तेश कुमार ने कहा कि किसी भी पार्टी का मजबूत पक्ष उनका संगठन होता है इसलिए कार्यकर्तागण सदस्यता अभियान के लिए मजबूती से कार्य करेंवहीं कार्यक्रम की […]

स्मार्ट सिटी भागलपुर के जाम की चपेट में आए जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन||GS NEWS

DESK 04 B0

भागलपुर,स्मार्ट सिटी भागलपुर की सड़कों पर अक्सर जाम का महाजाल बिछा नजर आता है और आम नागरिकों को इस चरमराती ट्रैफिक व्यवस्था की वजह से रोजाना मुसीबत उठानी पड़ती है लेकिन आज आम नागरिकों के साथ-साथ भागलपुर के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन भी जाम का शिकार नजर आए, दरअसल तिलकामांझी चौक पर ट्रैफिक लाइट होने के बावजूद अक्सर लंबा जाम लगा रहता है, इसी क्रम में आज तिलकामांझी से कचहरी चौक रोड में खुद भागलपुर के जिलाधिकारी का काफिला भी फंसा नजर आया और उनके सुरक्षा गार्ड्स जाम को छुड़वाने के लिए कड़ी मशक्कत करते नजर आए करीव 10 से 15 मिनट तक जाम में फंसने के बाद जिलाधिकारी की गाड़ी आगे बढ़ पाई। DESK 04 B