Category Archives: बिहपुर

बिहपुर : शौचालय निर्माण रोका तो रड से मारकर किया घायल , दिया जान मारने की धमकी ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर- प्रखंड के लत्तीपुर निवासी चालिस बर्षीय कुंदन यादव ने बिहपुर थाने में जमीन पर बायजबरन बना रहे शौचालय को रोकने पर मारपीट कर घायल करने का प्राथमिकि दर्ज कराई है जिसमें उसने गांव के ही रंजन यादव, दिलीप यादव, ललन यादव एवं शंकर यादव को नामजद आरोपी बनाया हैं । अपने आरोप में बताया हैं की 27 अगस्त की दोपहर करीब तीन बजे मेरे पड़ोसी उपरोक्त नामजद अपने – अपने हाथ में देशी कट्टा, लोहे का रड एवं लाठी लेकर मेरे जमीन पर जबरन शौचालय का निर्माण कर रहा था जब मैं मवेशी का घास लेकर आया तो देखा की सभी शौचालय का नींव खोद रहा हैं । मैने मना किया तो रंजन यादव ने कट्टे की बट से […]

बिहपुर : गंगा तट पर लगाएँ पीपल,बरगद,पाकड़,गूलर,नीम के वृक्ष – रामाशीष जी ||GS NEWS

DESK 040

*गंगा समग्र उत्तर बिहार का प्रांतिय बैठक बिहपुर :- गंगा की अविरलता और निर्मलता के लिये कर्तव्य बोध को लेकर जागरुकता फैलाने के उद्येश्य से गंगा समग्र उत्तर बिहार प्रांत के तीन जिलों खगड़िया ,नवगछिया एवं कटिहार की बैठक सत्यदेव महाविद्यालय के प्रांगण में की गई । सभा को संबोधीत करते हुए राष्ट्रीय संगठन मंत्री रामाशीष जी ने कहा की यह प्रमाणित हो चुका है की गंगा के तट पर पीपल ,पाकड़,गूलर और नीम के वृक्ष लगाने से तटों की भूमी की धारणा शक्ति और प्राण शक्ति में वृद्धी होती है । आम लोगों के द्वारा गंगा पर किये गये कई सवालों का भी जवाब बैठक में उस्थित लोगो के दी गई गई । बैठक में इस बात पर जोड़ […]

बिहपुर : बेटियों में जब बढेगा आत्मविश्वाश तभी देश का विकास – राजकुमार सिंह ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर :- बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह एक ओर जहाँ अपराधियों के लिए काल बने हुए हैं वहीं दूसरी ओर पुलिस के प्रति जनता नें विॆश्वाश बढे इसके लिये नित नए साकात्मक पहल किये जा रहे । थानाध्यक्ष भौतिकि विज्ञान के एक अच्छे हैं एवं खेल खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिये लगातार युवाओं के साथ मित्रवत संबंध बना रहे हैं । इसी क्रम में थाना प्रभारी गौरीपुर लत्तिपुर उच्चविद्यालय में पहूँचे और लड़कियो को संबोधित किया । उन्होने कहा की बेटियों में जब आत्मविश्वाश का प्रसार होगा आत्मनिर्भरता बढेगी तभी देश का विकास होगा । अपना मोबाईल नं बच्चों को सार्वजनिक किया और कहा किसी भी प्रकार के परेशानी होती है बेहिचक कॉल कर कर सकती हैं अविलंब मदद की जाएगी […]

बिहपुर : बड़े भाई सह हमारे पड़ोसी विधायक सुर्खियाँ बटोरना चाह रहे – ई कुमार शैलेंद्र ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर :- बिहपुर विधायक ई कुमार शैलेंद्र पर गोपालपुर जदयू विधायक गोपाल मंडल के द्वारा तमाम आरोप लगाने एवं जातीगत अपशब्द कहे जाने के बावजूद किसी प्रकार का अब तक प्रतिक्रिया नही दी थी परंतू जब उपमुख्यमंत्री पर आरोप लगाया तो मिडिया के समक्ष रुबरु हुए और जदयू विधायक को आरे हाथ लिया । उन्होने कहा की जदयू विधायक का विवादो में रहने का इतिहास रहा है । जातीसूचक शब्द का प्रयोग करके वैश्य समाज या भूमिहार समाज को भी गाली दी गई पर उनको इसकी आदत मान कर भूला दिया गया लेकिन इस बार किसी विधायक को नही बल्कि राज्य के उपमुख्यंत्री पर आरोप मढा गया है जो निंदनीय है । जदयू को उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करनी चाहिए […]

बिहपुर : मिल्की से 14 वर्षीय बालक लापता ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर- प्रखंड के मिल्की गांव से एक 14 वर्षीय किशोर मोहम्मद दानिश रजा के लापता हो गया है जिसको लेकर पिता मोहम्मद खुसरु के द्वारा बिहपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई । अपने आरोप में बताया हैं की 21अगस्त को रात के आठ बजे हमलोगों ने साथ मिलकर खाना खाया और सभी बच्चों को आराम करने कह दिया । उसके बाद मेरा ससुर से कस्तूरबा गांधी विद्यालय के पास रहता हैं उसका अचानक तबीयत खराब होने का जानकारी मिला तो हम पति -पत्नी देखने चले गये । वहां से जब दस बजे रात्रि में लौटा तो सभी बच्चों मिले पर दानिश रजा का कोई पता नही चला । हमलोगों ने काफी खोजबीन किया पर कुछ पता नही चल पाया […]

बिहपुर : जातीय संघर्ष को लेकर अस्थाई पुलिस पिकेट की मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री से मांग ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर- सहकारिता प्रकोष्ठ जदयू के प्रदेश अध्यक्ष पप्पू सिंह निषाद ने रविवार को 20 अगस्त को घर में घुसकर पीट करने के बाद जातीय हिंसा के अंदेशा को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से एक अस्थाई पुलिस पिकेट की स्थापना की मांग की है । इस घटना की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से डीआईजी, एसपी एवं एसडीपीओ को भी दी गई है । उन्होने बताया हैं की लत्तीपुर पंचायत में निषाद अति पिछड़ी जाति के लोग लगभग 200 की आबादी वाले गांव में सैकड़ों की संख्या में एक खास वर्ग के लोग जो एक खास पार्टी से संबंध रखते हैं, सिर्फ दहशत फैलाने के उद्देश्य से बीस अगस्त की रात्रि में ग्यारह बजे घर में घुसकर दिव्यांग व्यक्ति, महिला, पुरुष […]

बिहपुर : ग्राहक सेवा केंद्र में रड काट कर घुसे चोर ||GS NEWS

DESK 040

कागजात को पहूँचाई हानी बिहपुर :- बुद्धवार की देर रात चोर ने सोनवर्षा गांव के एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र में घुस कर जमकर उत्पात मचाया जिसके कारण पूरे गांव में शोर मच गया । सुबह जैसे हीं गार्ड राजनंदन कुमर के द्वारा कार्यालय का शटर उठाया तो अस्त-व्यस्त सामानो को देखकर अविलंब केंद्र के संचालक को सूचना दी । थोड़ी हीं देर बाद बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह केंद्र पर पहूँचे और घटनास्थल का मुआईना में जुट गए । केंद्र के भीतर कागजात बिखड़े हुए थे और फर्स पर एक हेक्सा ब्लेड और अंदर ऑफिस के टेबल पर काटे गए खिड़की के छड़ पड़े हुए थे । अंदर लगे कुर्सी पर दो पैड़ो के निसान थे । थाना प्रभारी के द्वारा […]

बिहपुर : मोहर्रम को लेकर बिहपुर में निकला फ्लैग मार्च ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – 20 अगस्त को होने वाले मोहर्रम त्यौहार को लेकर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बिहपुर पुलिस ने गुरुवार को फ्लैग मार्च निकाला । इंस्पेक्टर अमर विश्वास एवं बिहपुर थाना अध्यक्ष राज कुमार सिंह के नेतृत्व में निकाले गए फ्लैग मार्च में झंडापुर ओपी प्रभारी भूपेंद्र कुमार, भवानीपुर ओपी प्रभारी रमेश कुमार ,खरीक ओपी प्रभारी पंकज कुमार एवं नदी थाना अध्यक्ष सतीश कुमार सहित बिहपुर के दारोगा उपेन्द्र मुखिया, सतेंद्र प्रसाद सिंह,राघव कुमार ,रवि कुमार भी शामिल थे । फ्लैग मार्च बिहपुर थाने से निकलकर झंडापुर ,गौरीपुर बभनगामा औलियाबाद,मिल्की ,मड़वा,सोहड़ी,हरिओ, भवानीपुर, खरीक होते बिहपुर थाने पहुंचकर समाप्त हुआ । इस दौरान लोगों को बकरीद पर्व पर शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की गई […]

Noimg

पंजाब में विक्रामपुर के युवक की मौत ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर- प्रखंड के बिहपुर मध्य विक्रमपुर वार्ड निवासी 4 निवासी सुभाष पासवान के 24 वर्षीय पुत्र कन्हैया कुमार का शव गुरुवार को जैसे हीं बिहपुर पहुंचा पत्नी काजल देवी व मां मुलैना देवी के चित्कार से मामत छा गया । मिली जानकारी के अनुसार कन्हैया पंजाब के गोविंदगढ़ में आर बी स्टील प्लांट में किरान में लोहे के पाइप में कुंडी फ़साने का काम करता था इसी क्रम में 16 अगस्त को। किरान के लोहे का चैन टूटकर कन्हैया पर गिरा जिसके कारण घटनास्थल पर ही मौत हो गई । कन्हैया तीन भाइयों में सबसे छोटा था एवं बीते एक वर्ष से वहाँ काम कर रहा था । इधर बिहपुर विधायक ई शैलेंद्र, राजद जिलाध्यक्ष अलख निरंजन पासवान, जदयू प्रखंड […]