Category Archives: बिहपुर

बिहपुर प्रखंड से रीमा देवी को प्रमुख पद एवं ऐनामुल को उप प्रमुख पद पर किया निर्वाचित घोषित ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया अनुमंडल कार्यालय सभागार में मंगलवार को संपन्न हुए बिहपुर प्रखंड से रीमा देवी को प्रमुख पद पर और ऐनामुल को उप प्रमुख पद पर निर्वाचित घोषित किया गया है। रीमा देवी को कुल 17 मतों में नौ मत प्राप्त हुए जबकि उनके निकटतम प्रत्याशी पूनम कुमारी आठ मत प्राप्त हुए। एक मत से पूनम कुमारी पराजित हुई। रीमा देवी के प्रस्तावक ललन कुमार मंडल, समर्थक नेहा प्रवीण थी। वहीं पुनम कुमारी के प्रस्तावक दरोगा प्रसाद सिंह व समर्थक रजिया खातुन थी। उपप्रमुख पद पर ऐनामुल हक एक वोट से विजयी हुए। ऐनामुल को नो वोट प्राप्त हुए तो अमन आनंद को आठ वोट मिले। एक वोट से अमन आनंद पराजित हुए। ऐनामुल के प्रस्तावक दिनेश ऋषिदेव व समर्थक मदीना […]

नवगछिया व बिहपुर आरपीएफ पोस्ट का कमांडेंट नें किया निरीक्षण ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया व बिहपुर आरपीएफ पोस्ट का कमांडेंट ने शनिवार को निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कमांडेंट एच एन राव ने पेंडिंग मामलों सहित विधि व्यवस्था को लेकर इंसपेक्टर मृणाल कुमार से जानकारी ली। वही ट्रेनों में ठंड को लेकर विशेष सतर्कता बरतने की बात भी कही। कमांडेंट ने बताया कि कुर्सेला के पास कोसी ब्रिज पर बने पुल रेल पुल को लेकर नवगछिया के एसपी सुशांत सरोज सभी मिलकर लॉ एंड ऑर्डर की चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि नवगछिया स्टेशन रोड में लगने वाले सब्जी हाट से होने वाले जाम और परेशानी को लेकर भी कई मुद्दों पर एसपी से चर्चा की गई है साथ ही उन्होंने बताया कि नई सब्जी हाट से मिट्टी खोदकर निकालने के मामले में […]

20 वर्षों से हत्याकांड के फरार आरोपित को गिरफ्तार करने पर बिहपुर थानाध्यक्ष सहित टीम को किया पुरुस्कृत ||GS NEWS

DESK 040

20 वर्षों से हत्याकांड के फरार आरोपित को गिरफ्तार करने पर बिहपुर थानाध्यक्ष सहित अन्य को नवगछिया पुलिस अधीक्षक ने नकद पुरस्कार दिया। इस संबंध में नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने जानकारी देते हुए बताया कि अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वूतीय बीके शुक्ला के न्यायालय से आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए वारंट नीर्गत किया गया था।हत्याकांड के आरोपित हत्याकांड में वर्ष 2007 से फरार चल रहा था। वहीं नाथ थाना क्षेत्र में हत्याकांड के आरोपित सकीचंद्र मंडल को गिरफ्तार कर सराहनीय कार्य किया गया हैं। इन सभी पुलिस पदाधिकारी का मनोबल बनाए रखने के लिए थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह, अनि आशुतोष कुमार, अनि सतेंद्र सिंह को पांच पांच सौ रूपये का नकद पुरस्कार दिया गया। हवलदार जलधर प्रसाद […]

बिहपुर के अजीत व बिट्टू का चयन बिहार सब जूनियर बॉल बैडमिंटन टीम में ||GS NEWS

DESK 040

22 से 26 दिसंबर तक राजकीय मध्य विद्यालय बीहट ( बेगूसराय ) में बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में बेगूसराय जिला बॉल बैडमिंटन संघ के द्वारा बिहार सब जूनियर बॉल बैडमिंटन टीम ( बालक व बालिका ) का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन होगा।बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर के हवाले से राज्य प्रवक्ता सह नवगछिया बाल बैडमिंटन संघ से सचिव ज्ञानदेव कुमार ने बताया कि 15 दिसंबर को सोनपुर में सम्पन्न हुए बिहार सब जूनियर बॉल बैडमिंटन चयन प्रतियोगिता के प्रदर्शन के आधार पर बिहार टीम के प्रशिक्षण शिविर के लिए 13 बालक व 13 बालिका खिलाड़ियों का चयन किया गया है।प्रशिक्षण शिविर के लिए चयनित बालक व बालिका खिलाड़ियों की सूची में. बालक वर्ग:सचिन […]

बोले बिहपुर विधायक – बिहपुर प्रखंड व अंचल में दलाली प्रथा बंद करें, लापरवाही बर्दाश्त नही ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर विधायक ई शैलेंद्र ने प्रखंड व अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया.इस दौरान विधायक बारी-बारी से सभी ऑफिस गये और जानकारी लिया। वही औचक निरीक्षण में मनरेगा पीओ, आरटीपीएस के दो कर्मी एवं सीओ खुद नदारद मिले. हांलाकि अंचल नाजिर ने विधायक को बताया सीओ साहब जमीन की मापी में गये हैं. वही विधायक श्री शैलेंद्र ने प्रखंड व अंचल कर्मियों को हिदायत देते हुये कहा कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही किया जायेगा. आपलोग सुबह दस से पांच बजे ऑफिस काम करें .लोगों को परेशान नही करें. ब्लॉक में दलाली प्रथा बंद करें.इस कार्य से सरकार की छवि धूमिल हो रही हैं. जो कतई बर्दाश्त के काबिल नही हैं. उसके बाद विधायक बिहपुर थाना पहुंचे […]

एहसान हत्याकांड के दूसरें दिन : मां की आंखे बार बार दरवाजे को निहार रही हैं कि अब बड़ा बेटा आ जायेगा ||GS NEWS

DESK 040

मां की आंखे बार बार दरवाजे को निहार रही हैं कि अब बड़ा बेटा आ जायेगा। एहसान की मां घटना के बाद से बदहवास सी हैं। वह बार बार दरवाजे को निहार रही हैं कि उसका बेटा आ जायेगा। मां तहमिदा खातुन को विश्वास ही नहीं हो रहा हैं कि उसका बेटा अब इस दुनिया में नहीं हैं। घर आने जाने वाले हर व्यक्ति से वह पूछती हैं कि एहसान कब आयेगा। पत्नी हुस्न बानो घटना के बाद से बार बार बेहोश हो जाती हैं। पानी का छिटा चेहरे में मार कर उसे होश में लाया जाता हैं। होश में आते ही दहाड़े मार मार कर रोने लगती हैं। ऐहसान चार भाइयों में सबसे बड़ा था। उसके कांधे पर घर […]

राज्य प्रतियोगिता के लिए नवगछिया पुरूष टीम वैशाली रवाना ||GS NEWS

DESK 040

टीम की कमान राहुल कोबिहपुर के रेलवे मैदान पर नवगछिया पुलिस जिला सीनियर पुरूष वर्ग बाल बैडमिंटन टीम का चयन किया गया।बिहार राज्य बाल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में वैशाली जिला बॉल बैडमिंटन संघ के द्वारा 17 से 19 दिसंबर तक कुशवाहा आश्रम हाजीपुर(वैशाली )में आयोजित होने वाली 28वीं बिहार राज्य सीनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप(पुरूष/महिला) में भाग लेने वाली नवगछिया पुलिस जिला पुरूष वर्ग टीम की घोषणा कर दी गयी है।टीम की घोषणा करते हुए बाल बैडमिंटन संघ के राज्य प्रवक्ता सह जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार ने बताया कि चयनित हुई पुरूष वर्ग की टीम इस प्रकार है: राहुल कुमार(कप्तान),अंकित कुमार शर्मा(उपकप्ता ),अमन कुमार,गुलशन कुमार,अमित कुमार, मु.सैफ अली,मुकुल कुमार,सूरज कुमार,रवि राहुल कुमार व अविनाश कुमार हैं।प्रशिक्षक- घनश्याम कुमार व प्रबंधक-आशिष […]