November 11, 2021
बिहपुर : पुलिस द्वारा चलाया गया नशा के ख़िलाफ़ विशेष जागरूकता अभियान ||GS NEWS
Barun Kumar Babulनशा के खिलाफ नवगछिया पुलिस जिला द्वारा विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया । कर्यक्रम मेंशराब व अन्य नशा के विरूद्ध जनजागरूकता अभियान के तहत बुधवार दिनांक-10-11-21 को सुबह 09:00 बजे से 13:30 तक बिहपुर थानान्तर्गत- बिहपुर, बिहपुर बाजार, थाना-बिहपुर रेलवे-स्टेशन, मिलकी, बिकरमपुर, सोनवरषा, बभनगामा मे बैनर, पोस्टर के साथ पैदल मार्च कर लोगो से नशा सेवन से दूर रहने तथा नशा मुक्त बिहार बनाने मे पुलिस का सहयोग करने का अपिल किया गया। मौके पर कई दर्जन पुलिस कर्मी मौजूद थे। Barun Kumar Babul