Category Archives: बिहपुर

नवगछिया : दीपावली एवं छठ को लेकर शांति समिति की बैठक||GS NEWS

DESK 040

नवगछियाअनुमंडल के इस्माइलपुर थाना परिसर में शुक्रवार को इस्माइलपुर थाना अध्यक्ष मनी पासवान एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी अनिल कुमार के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया। जिसमें दीपावली काली पूजा एवं छठ को लेकर के कोरोना गाईड लाइन के तहत सभी पूजा संपन्न कराने की बात कही। इस मौके पर थानाध्यक्ष ने बताया कि पूजा समिति के लोगों द्वारा बताया गया कि मेले में सत प्रतिशत कोरोना वैक्सीन लगाने के साथ-साथ कोविड गाइडलाइन का पालन किया जाएगा वहीं इस मौके पर उन्होंने बताया कि. हम लोग प्रखंड विकास पदाधिकारी अनिल कुमार के साथ विभिन्न छठ घाटों का भी निरीक्षण किया जहां पर संवेदनशील घाटों पर लोगों को दूर रहने की बात कही उन्होंने कहा कि लगभग आधे […]

बिहपुर : सोनवर्षा में शराब पीने से एक युवक की मौत, वार्ड सदस्य उम्मीदवार ने पिलाया था शराब ||GS NEWS

DESK 040

मायागंज ले जाने के दौरान रास्ते में मौत मृतक ठेला चला कर परिवार का करता था गुजारा बिहपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया नवगछिया – बिहपुर प्रखंड के बिहपुर दक्षिण पंचायत के सोनवर्षा वार्ड नंबर 15 रविदास टोला में शनिवार की शाम शराब पीने से कपिलदेव दास उर्फ कापो (उम्र 40 वर्ष) की मौत हो गया. मृतक युवक के बडे भाई पप्पू रविदास ने बताया की दोपहर करीब 12 बजे पंचायत चुनाव में वार्ड सदस्य पद पर चुनाव लड़ रहे तेजू रविदास एवं उसका दोस्त संतोष दास ने अपने घर पर ले जाकर शराब पिलाया. जब मृतक कपिलदेव रविदास नशे में बेहोश हो गया तो दोनों ने सोनवर्षा दोमुही चौक पर छोड़कर फरार हो गया. उसके बाद मृतक […]

नवगछिया : पुस्तक “इन्नर, बारहबाना और प्रभाती का हुआ विमोचन ||GS NEWS

DESK 040

गोसाइँ गाँव, नवगछिया में विभूति भूषण झा द्वारा सम्पादित हिन्दी साहित्य की पुस्तकों इन्नर, बारहबाना और प्रभाती का एक सादे समारोह में महिलाओं ने विमोचन किया। ज्ञात हो कि संपादक स्वयं के खर्च पर नये और स्थापित रचनाकारों की रचनाओं को समाहित कर पुस्तक निकालते हैं. यह कार्यक्रम सिर्फ महिलाओं के द्वारा होने के कारण अनूठा था। मौके पर सम्पादक विभूति बी. झा ने कहा कि यह कार्य माताजी के कहने पर पुस्तक अवली से प्रारम्भ होकर यहाँ तक पहुँचा है. अभी तीन पुस्तकें पल पल दिल के पास, कथरी और चदरिया झीनी रे झीनी आने को हैं. कार्यक्रम में बेली झा, माधुरी झा, मधुमती ठाकुर, रूपम कुमारी, संगीता कुमारी, तरुण कुमार, ममता झा, अमरनाथ झा, कुमार गौरव, गौतम और […]

बिहपुर : अपराधीयों की नज़र अब मछली पालक किसानों पर ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर:- प्रखंड के वैसे किसान जिनकी जमीन गंगा तट के समीप है और जमीन में खड्डा है वैसे किसान गंगा के पानी बाढ के पानी के निकल जाने के बाद अपने-अपने जमीन पर बने खड्डों में हर साल मछली के बच्चों को खरीद कर डालते हैं जिससे साल एक बार अच्छी खासी आमदनी हो जाती है । यह बिल्कुल उसी प्रकार है जिस प्रकार किसाव कलाई की खेती करते हैं । पूर्व से ही अपराधीयों ते द्वारा काला सोना यानी कलाई की खेती पर लूटपाट की जाती रही है । अब इन अपराधीयों की नज़र अब मछली पालक किसानों पर भी पर चुकी है । जमिंदारी बांध से सटे जयरामपुर के किसान कन्हैया कुमार , राजेश कुमार ,मुकुन्द कुमार समेत […]

बिहपुर : उन्नीस अक्टूबर को बिहपुर खानका में जश्न ए ईद मिलादुननबी ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – बिहपुर प्रखंड स्थित खानका ए आलिया फरिदिया मोहब्बतिया में उन्नीस अक्टूबर को जश्न ए ईद मिलादुननबी का आयोजन धुम धाम के साथ मनाया जायेगा ।इस त्योहार को बारहवी शरीफ के नाम से भी जाना जाता है। इस दौरान खानका परिषर में पैगंमबर मोहम्मद मुस्तफा सल्लाहो बसलम के मुए मुबारक की जियारत लोगो को करायी जायेगी । सुबह सात बजे से आठ बजे तक कुरान खानी दस बजे दिन से मिलाद शरीफ जलसा तकरीर व नात शरीफ का आयोजन होगा।कार्यक्रम की सदारत खानका के सज्जादानशीं हजरत अली कौनैन खॉ फरीदी एवं जेरे कयादत नायब सज्जादानशीं हजरत मौलाना अली शब्बर खॉ फरीदी करेंगे इस को लेकर खानका परिषर को आकर्षक तरीके से सजाया जा रहा है।सज्जादानशी व नायब सज्जादानशीं ने […]

नवगछिया : जिला परिषद के प्रत्याशी को चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया ||GS NEWS

DESK 040

जिला परिषद के चुनाव के लिए नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी यतेंद्र कुमार पाल ने चुनाव चिन्ह आंवटित किया। बिहपुर पश्चिम से रजनी देवी को लेटर बाक्स, रेणु चौधरी को ताला और चाभी, अन्नपूर्णा सिंह को चक्की, मीना देवी को लेडी पर्स दिया गया हैं। वहीं बिहपुर पूरव से अनिता देवी को चक्की, अरूण कुमार सिंह को लेडी पर्स, अशोक दास को लेटर बाक्स, आशिष कुमार ताला और चाबी, उत्तम कुमार को मक्का, पिंटू कुमार यादव को प्रेशर कुकर, मोइन राइन को रेल का इंजन, रघुनाथ दास को आरी, राजीव रंजन कुमार को अंगुर का गुच्छा, राजीव कुमार को सिलाई मशीन, सत्यप्रकाश झा को स्लेट चुनाव चिन्ह दिया गया। DESK 04

बिहपुर प्रखंड क्षेत्र के जिला परिषद प्रत्याशियों का चुनाव चिन्ह आवंटित, जानिए किसे मिला कौन सा छाप ||GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया अनुमंडल कार्यालय द्वारा पंचायत चुनाव 2021 के बिहपुर प्रखंड के क्षेत्र संख्या 01 एवं 02 के जिला परिषद पद पर नामांकित प्रत्याशियों का चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया है . इस संबंध में नवगछिया एसडीओ द्वारा जारी सूचना में सभी उम्मीदवारों का चुनाव चिन्ह हेतु सूचना जारी कर दिया गया है आइए जाने किसे मिला कौन सा चुनाव चिन्ह बिहपुर पूरब संख्या 01 से रजनी कुमारी को लेटर बॉक्स, रेनू चौधरी को ताला और चाबी, अन्नपूर्णा सिंह को चक्की व मीना देवी को लेडी पर्स छाप मिला है । वही बिहपुर पूर्व संख्या 02 से अनिता कुमारी को चक्की, अरुण कुमार सिंह को लेडी पर्स,अशोक दास को लेटर बॉक्स, आशीष कुमार को ताला और चाबी, उत्तम कुमार को […]

बिहपुर : सिद्धपीठ मणिद्वीप दुर्गा मंदिर में होती है हर मनोकामना पूरी ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर :- भागलपुर जिले में जब कभी माता दुर्गा की चर्चा होती है तो भ्रमरपुर स्थित सिद्धपीठ मणिद्वीप दुर्गा मंदिर की चर्चा आवश्य होती है । इस माता के मंदिर के वैभव की चर्चा भागलपुर हीं नही पूरे बिहार में होती है । इस मंदिर के वैभव से जुड़ी किंवदंती कथाएँ जुड़ी हुई है जिनमें से एक यह है की किसी भी विषम परिस्थिति में यदि माता के मंदिर में सच्चे मन से पूजार्चना की जाए तो संकट समाप्त हो जाती है । नवरात्रा के समय में यहां तांत्रिक अपने मंत्रों के सिद्धी के लिये यहां आते हैं । वही मनोकामनाओं के लेकर लोग नवरात्रा में देवी की आशिष पाने के लिये फुलाईस करवाते है । इस मंदिर का इतिहास […]