Category Archives: बिहपुर

बिहपुर : मनीष कुमार को न्याय दिलाने के लिए आन्दोलन की तैयारी ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर :- 27 अप्रैल को झंडापुर ओपी में मनीष कुमार उर्फ़ विभूती दास के परिवार वालों का कहना है की उन्हें अब तक न्याय नही मिला है । अब उनके द्वारा दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी तक दर्ज नही की गई है । जबकी आज तक खुलासा नही हुआ है की मनीष ने हाजत में खुदकुशी की थी या उसकी हत्या की गई थी । इसके बावत सोसलिस्ट पार्टी के नेता गौतम कुमार प्रीतम के द्वारा प्रशासन से सवाल करते हुए एक दिवसिय उपवास कर न्याय की गुहार लगाई । उन्होने कहा की पीड़ित परिवार का प्रथमिकी दर्ज नही होना , सस्पेंडेड ऑफिसर हरिकिशोर सिंह का झंडापुर ओपी में ही योगदान देने पर , पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता नही […]

बिहपुर विधायक ई.शैलेंद्र के द्वारा एक दिन में नौ सड़कों का शिलान्याश||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर :- बिहपुर विधायक ई कुमार शैलेंद्र के द्वारा एक दिन में करहरु, बभनगामा काजी टोला , मिल्की 14 नं सड़क , मिराचक से अरसंडी ,रेलवे रोड दुर्गा मंदिर , गायत्री मंदिर चौदह नंबर सड़क ,एनएच 31 से मड़वा जमालपुर , एनएच 31 से हरियो ,बिहपुर रेलवे पूर्वी केबिन के पास सहित नौ सड़कों का शिलान्यास किया । शिलान्यास के मौके पर कमल रंजन , प्रखंड अध्यक्ष प्रभु चौधरी , कल्याण कुमार ,बबलू चौधरी , रुपेश रुप समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे । ज्ञात हो की इसके पूर्व के पांच साल के कार्यकाल में बिहपुर विधायक ई शैलेंद्र के द्वारा पूरे बिहार में सबसे अधिक सड़क अपने क्षेत्र में बनाने का रिकार्ड अपने नाम किया है । DESK 04

बिहपुर के गुवारीडीह को कोसी के कटाव से बचाने की कवायद शुरू ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर प्रखंड के गुवारीडीह के पास भी कोसी नदी के जल स्तर में लगातार हो रही वृद्धि और तेजी से हो कटाव के बाद मंगलवार से जल संसाधन विभाग के द्वारा कटाव निरोधी कार्य प्रारंभ कर दी गई है। टीले के पास कटाव शुरू होने के बाद भी जल संसाधन विभाग के अभियंता की निगरानी में बचाव कार्य शुरू किया गया है। कटाव स्थल पर जियो बैग में मिट्टी डाल कर कटाव स्थल पर दिए जा रहे हैं। जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता अनिल कुमार ने कहा कि गुवारीडीह के पास कटाव नहीं हो रहा है पानी ओवर फ्लो होने के कारण टीले के पास सिंक हो रहा था उक्त स्थल पर बचाव कार्य किया जा रहा है। विभाग […]

बिहपुर : दिल्ली से युवक की बरामदगी , हत्या की जताई जा रही थी आशंका ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर प्रखंड के औलियाबाद निवासी 25 वर्षीय युवक मोहम्मद शाकिर जो अपने ससुराल मिल्की से 26 जून को लापता हो गए थे मंगलवार को दिन के करीब दो बजे घर लौट आया। उसके परिजन उसे लेकर थाने आये। जहां युवक ने बताया की ससुराल एक विवाद के बाद मारपीट किया था। जिसके कारण गुस्से में दिल्ली जा पहुंचा था । ज्ञात हो की 26 की शाम को लापता युवक के भाई मोहम्मद चांद ने बिहपुर थाने में अपने भाई मोहम्मद शाकिर को ससुराल वालों पर पीटकर हत्या कर शव को गायब कर देने का आरोप लगाते हुये केस दर्ज कराया था। जिसमें उसने साला मोहम्मद पूसो, मोहम्मद सत्तार, मोहम्मद रामजानी ,मोहम्मद मुख्तार, मोहम्मद निसार, मोहम्मद फईम एवं मोहम्मद आसिफ तथा […]

बिहपुर : गुम्मा साह पीर की जमीन एन एच 106 सड़क पर टोल प्लाजा निर्माण के अधिग्रहण होनें से लोगों में आक्रोश ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर प्रखंड के हरियो स्थित गुम्मा साह रहमतूल्ला अलैहहीरहमा की जमीन बिहपुर से वीरपुर एनएच 106 मिसिंग लिंक( 30 किमी ) पर टोल प्लाजा के लिए अधृकित की गई है । जिस पर मधेपुरा जिले की ओर निर्माण कार्य भी शुरू हो हो चुकी हैं । जिसको लेकर हरिओ के त्रीमुहान पास इंजीनियर के रहने को लेकर क्वाटर का निर्माण शुरू हो गया। इसी क्रम में मंगलवार को लोगों को पता चला की हरिओ गांव के समीप के मजार सहित जमीन का अधिग्रहण यहां पर बनने वाले टोला प्लाजा को लेकर हुआ हैं। इसकी जानकारी मिलते ही लोग आक्रोशित होकर विरोध जताने लगे। एन एच 106 संघर्ष समिति के अध्यक्ष मोहम्मद इरफान आलम ने बताया की इसकी जानकारी एसडीओ साहब […]

नवगछिया – बिहपुर प्रखंड के सोनवर्षा गांव में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया – बिहपुर प्रखंड के सोनवर्षा गांव स्थित दलित मोहल्ला दोमुही चौक पर अनुमंडल विधिक सेवा समिति नवगछिया के सौजन्य से एक विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में आपदा के समय लोगों को दी जाने वाली विधिक सहायता के संबंध में लोगों को जागरूक किया गया. कार्यक्रम का संचालन विद्वान पैनल अधिवक्ता कृष्ण कुमार आजाद ने किया. उनके द्वारा लोगों को आपदा से संबंधित दी जाने वाली सहायता एवं अन्य संबंधित योजनाओं के विषय में लोगों को जागरूक किया गया. उक्त कार्यक्रम में पीएलवी देवरानी कुमारी उपस्थित रहीं. Barun Kumar Babul