Category Archives: बिहपुर

नवगछिया : अत्याधुनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम का फाटक तैयार ||GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया : कटारिया रेलखंड के बीच स्थित रेलवे समपार पथ का फाटक संख्या 9 एफ अब अत्याधुनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम से लैस हो गया है। इस रेलवे फाटक के दोनों तरफ सिग्नल और विद्युत चालित गेट लग जाने से रेल परिचालन और भी सुगम हो सकेगा। साथ ही फाटक के रास्ते गुजरने वाले वाहन सवार को भी सहूलियत होगी।इस रेलवे फाटक पर लगे इंटरलॉकिंग सिस्टम का उद्घाटन मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार अभियंता अमित मणि त्रिपाठी ने किया। श्री त्रिपाठी ने बताया इस फाटक मार्ग से प्रतिदिन गुजरने वाले वाहनों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही थी जिसके कारण रेल परिचालन और सड़क मार्ग के वाहन सवारों की परेशानी बढ़ गई थी। इस कारण रेल प्रशासन पर इस गेट को इंटरलॉक करने […]

नवगछिया के खरीक पैक्स में गेहूं बेचने के बाद यह कैसा झमेला है ||GS NEWS

DESK 040

पैक्स अध्यक्ष पर ₹14000 कमीशन मांगने का आरोप खरीक – खरीक के कठैला गांव निवासी किसान अमरजीत चौधरी ने तेलघी गांव के पैक्स अध्यक्षत राजेश कुमार के विरूद्ध गेंहू की बिक्री किये जाने के बाद बतौर कमीशन में ₹14000 मांग करने का आरोप लगाते हुए खरीक थाने में प्राथमिकी के लिये आवेदन दिया है. किसान अमरजीत चौधरी का कहना है कि 13 जून को उन्होंने बिहार सरकार के नियमानुसार सरकारी न्यूनतम मूल्य ₹1975 प्रति कुंतल की दर से 80 कुंतल गेहूं की बिक्री किया था. उस समय पैक्स अध्यक्ष ने कहा कि गेहूं से पुत्ती साफ करने के एवज में ₹1500 लगेगा. अमरजीत का कहना है कि उसने ₹1500 दे भी दिया फिर 24 जून को गेहूं का कुल मूल्य […]

नवगछिया के बिहपुर में भारी मात्रा में विदेशी शराब को घर से पुलिस ने किया बरामद ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया पुलिस जिला के झंडापुर ओपी थाना क्षेत्र स्थित सॉहरी गांव में भारी मात्रा में विदेशी शराब घर से बरामद किया गया है। झंडापुर ओपी थाना अध्यक्ष ने बताया कि रविवार की देर रात्रि गुप्त सूचना मिली की गांव में भारी मात्रा में विदेशी शराब छुपा के रखा गया है। हमने वरीय पदाधिकारी को सूचना देते हुए पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र के सोहरी गांव भिखारी मंडल के घर की तलाशी ली वही घर के अंदर भूसा घर में 13 बंद कार्टून एवं पांच खुला कार्टून विदेशी शराब बरामद हुआ। छानबीन करने पर घर के पीछे ताजा गड्ढा जमीन के अंदर से 16 खुला प्लास्टिक का बोरा से विदेशी अलग-अलग ब्रांड के कुल 353 लीटर विदेशी शराब की बरामदगी […]

बिहपुर सीएचसी में 95 लोगों की हुई जांच में नही मिला कोरोना संक्रमित मरीज
2000 लोगों ने लगाया टीका ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – बुधवार को बिहपुर सीएचसी में एंटीजन कीट से 60 एवं आरटीपीसीआर से 35 लोगों का कोरोना जांच किया गया.जिसकी जानकारी देते हुए वीसीएम शमशाद आलम ने बताया की एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नही मिला हैं . वहीं प्रखंड के सभी पंचायतों में टीकाकरण अभियान चलाया गया गया।जो इस अभियान में 2000 लोगों ने टिका लगवाया.हालांकि इस अभियान से लोग इतने जागरूक दिखे की बढ़- चढ़कर टिका लगवाया. वहीं विक्रमपुर, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय बिहपुर सहित अन्य कैम्प पर वैक्सिंन फ़ाइल की कमी की वजह से बिना वैक्सीन लिए ही घर लौटना पर गया. DESK 04