Category Archives: बिहपुर

बिहपुर : मां -बेटे को पीटकर किया घायल, छीने रूपये ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – विक्रमपुर निवासी महिला सहबानो खातून ने मारपीट कर घायल कर देने एव पांच हजार रुपया छीन लेने का केस दर्ज कराया हैं जिसमें उसने गांव के ही मोहम्मद निजाम राइन, मोहम्मद तनवीर, मोहम्मद साहेब निजाम, फिरोजा खातून, असतरी खातून, राजी खातून एव रजीना खातून को नामजद आरोपी बनाया हैं । अपने आरोप में बताया हैं की 28 अगस्त को 12:40 बजे दिन में मेरे पड़ोसी उपरोक्त नामजदों ने मेरे घर के आगे सड़ा -गला बदबू देने वाला मकई का लरुआ सुखाने के लिये पसार दिया एवं मेरे द्बारा माना करने पर उपरोक्त नामजदों ने लाठी से पीटने लगा जिसके. बाद मेरा बेटा सोनू एवं जिशान बचाने आया तो उसको भी गिरा के पीटा गया । निजाम ने गलत […]

बिहपुर : हरिओ के सरकारी अमीन की सड़क दुर्घटना में मौत ||GS NEWS

DESK 040

*घर मचा कोहराम, परिजनों का रो -रो कर बुरा हाल बिहपुर- सोमवार की दोपहर दो बजे हरिओ वार्ड नंबर आठ निवासी जनार्दन शर्मा के 24 वर्षीय पुत्र जो पुर्णिया ब्लॉक में सरकारी अमीन के पद पर कार्यरत आशीष कुमार का शव पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही घर पहुंचा की कोहराम सा मच गया । मृतक अमीन आशीष की मां विमला देवी, पिता जनार्दन शर्मा, पत्नी खुशबू देवी शव से लिपटकर दहाड़ मार कर रोने लगे वही पत्नी खुशबू और मां विमला बार-बार बेहोश जा रही थी । वही मुहल्ले की महिलाएं किसी तरह उनको होश में लाने का प्रयास कर रही थी। उधर सबको रोता देख मृतक अमीन आशीष के तीन वर्षीय पुत्र निखिल एवं एक वर्षीय पुत्री रिया कुमारी […]

बिहपुर : घास चराने के विवाद में किसान को पीटा ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर- प्रखंड के सोनवर्षा रामनगर निवासी किसान चेतन कुमार को पीट कर घायल कर देने मामले में केस दर्ज कराने को लेकर थाने में आवेदन दिया गया है जिसमें उसने गांव के ही संजय चौधरी,राजीव चौधरी एव गुलो चौधरी को नामजद आरोपी बनाया हैं । अपने आरोप में चेतन ने बताया हैं की 29 अगस्त को 11 बजे मैं अपने जमीन पर गया था जिसनें शीशम, गेहूमा घास लगा हुआ हैं । मैने देखा की उपरोक्त नामजद अपने घोड़ी एवं बकरी से मेरा घास चरवा रहा हैं और जब मैने कहा तो नामजदों ने . मेरे उपर लाठी प्रहार कर दिया जिसके कारण मैं घायल होकर गिर गया । ये लोग जान मारने पर उतारू थे । मैने किसी तरह […]

बिहपुर : हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर ||GS NEWS

DESK 040

खिलाड़ियों ने याद कर कहा इनके जीवन चरित्र से लें प्रेरणा बिहपुर – रविवार को बिहपुर प्रखंड के रेलवे ईंजीनियरींग दुर्गास्थान मैदान में नवगछिया पुलिस जिला बाल बैडमिंटन संघ व खिलाड़ियों ने खेल दिवस पर हाकी के जादूगर कहे जाने वाले महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद को याद कर उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजली दिया कार्यक्रम की अध्यक्षता व संयोजन संघ के. जिला सचिव सह राज्य प्रवक्ता ज्ञानदेव कुमार व संचालन घनश्याम कुमार ने किया।खिलाड़ियों ने भारत सरकार से मेजर ध्यानचंद को मरणोपरांत भारतरत्न से अलंकृत करने की भी मांग किया।इस मौके पर अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी राहुल कुमार व अंकित कुमार शर्मा ने कहा हमें जीवन चरित्र से प्रेरणा लेना चाहिए । मौके पर श्रद्धांजली देते हुए राष्ट्रीय खिलाड़ी राकेश कुमार,अमन कुमार,रवि राहुल […]

बिहपुर : थानाध्यक्ष ने थाना परिसर में चलाया स्वच्छता अभियान ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह की अगुवाई में थाना परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया । इस दौरान परिसर में साफ -सफ़ाई एव ब्लीचिंग पाउडर का भी छिड़काव किया गया । सफ़ाई अभियान में मुंशी हरेंद्र कुमार, दफादार डोमी मंडल समेत अन्य थाने के कर्मी शामिल थे । इस मौके पर थानाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा की स्वच्छता को अपने जीवन शैली में शामिल करनी चाहिये । हमें स्वच्छता से कभी समझौता नही करना चाहिए । ये हमारे जीवन में पानी एव भोजन की तरह आवश्यक हैं । स्वच्छता ऐसा कार्य नही हैं जो दबाव में करना चाहिए । ये अच्छी आदत और स्वस्थ तरीका हैं हमारे अच्छे स्वस्थ जीवन के लिये । उन्होंने मौजूद लोगों से स्वच्छता से […]

बिहपुर : शौचालय निर्माण रोका तो रड से मारकर किया घायल , दिया जान मारने की धमकी ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर- प्रखंड के लत्तीपुर निवासी चालिस बर्षीय कुंदन यादव ने बिहपुर थाने में जमीन पर बायजबरन बना रहे शौचालय को रोकने पर मारपीट कर घायल करने का प्राथमिकि दर्ज कराई है जिसमें उसने गांव के ही रंजन यादव, दिलीप यादव, ललन यादव एवं शंकर यादव को नामजद आरोपी बनाया हैं । अपने आरोप में बताया हैं की 27 अगस्त की दोपहर करीब तीन बजे मेरे पड़ोसी उपरोक्त नामजद अपने – अपने हाथ में देशी कट्टा, लोहे का रड एवं लाठी लेकर मेरे जमीन पर जबरन शौचालय का निर्माण कर रहा था जब मैं मवेशी का घास लेकर आया तो देखा की सभी शौचालय का नींव खोद रहा हैं । मैने मना किया तो रंजन यादव ने कट्टे की बट से […]

बिहपुर : गंगा तट पर लगाएँ पीपल,बरगद,पाकड़,गूलर,नीम के वृक्ष – रामाशीष जी ||GS NEWS

DESK 040

*गंगा समग्र उत्तर बिहार का प्रांतिय बैठक बिहपुर :- गंगा की अविरलता और निर्मलता के लिये कर्तव्य बोध को लेकर जागरुकता फैलाने के उद्येश्य से गंगा समग्र उत्तर बिहार प्रांत के तीन जिलों खगड़िया ,नवगछिया एवं कटिहार की बैठक सत्यदेव महाविद्यालय के प्रांगण में की गई । सभा को संबोधीत करते हुए राष्ट्रीय संगठन मंत्री रामाशीष जी ने कहा की यह प्रमाणित हो चुका है की गंगा के तट पर पीपल ,पाकड़,गूलर और नीम के वृक्ष लगाने से तटों की भूमी की धारणा शक्ति और प्राण शक्ति में वृद्धी होती है । आम लोगों के द्वारा गंगा पर किये गये कई सवालों का भी जवाब बैठक में उस्थित लोगो के दी गई गई । बैठक में इस बात पर जोड़ […]

बिहपुर : बेटियों में जब बढेगा आत्मविश्वाश तभी देश का विकास – राजकुमार सिंह ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर :- बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह एक ओर जहाँ अपराधियों के लिए काल बने हुए हैं वहीं दूसरी ओर पुलिस के प्रति जनता नें विॆश्वाश बढे इसके लिये नित नए साकात्मक पहल किये जा रहे । थानाध्यक्ष भौतिकि विज्ञान के एक अच्छे हैं एवं खेल खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिये लगातार युवाओं के साथ मित्रवत संबंध बना रहे हैं । इसी क्रम में थाना प्रभारी गौरीपुर लत्तिपुर उच्चविद्यालय में पहूँचे और लड़कियो को संबोधित किया । उन्होने कहा की बेटियों में जब आत्मविश्वाश का प्रसार होगा आत्मनिर्भरता बढेगी तभी देश का विकास होगा । अपना मोबाईल नं बच्चों को सार्वजनिक किया और कहा किसी भी प्रकार के परेशानी होती है बेहिचक कॉल कर कर सकती हैं अविलंब मदद की जाएगी […]

बिहपुर : बड़े भाई सह हमारे पड़ोसी विधायक सुर्खियाँ बटोरना चाह रहे – ई कुमार शैलेंद्र ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर :- बिहपुर विधायक ई कुमार शैलेंद्र पर गोपालपुर जदयू विधायक गोपाल मंडल के द्वारा तमाम आरोप लगाने एवं जातीगत अपशब्द कहे जाने के बावजूद किसी प्रकार का अब तक प्रतिक्रिया नही दी थी परंतू जब उपमुख्यमंत्री पर आरोप लगाया तो मिडिया के समक्ष रुबरु हुए और जदयू विधायक को आरे हाथ लिया । उन्होने कहा की जदयू विधायक का विवादो में रहने का इतिहास रहा है । जातीसूचक शब्द का प्रयोग करके वैश्य समाज या भूमिहार समाज को भी गाली दी गई पर उनको इसकी आदत मान कर भूला दिया गया लेकिन इस बार किसी विधायक को नही बल्कि राज्य के उपमुख्यंत्री पर आरोप मढा गया है जो निंदनीय है । जदयू को उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करनी चाहिए […]