Category Archives: बिहपुर

बिहपुर : विक्रमपुर से पुलिस ने 50 बोतल अंग्रेजी शराब किया बरामद, तस्कर फरार ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – बिहपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर प्रखंड के विक्रमपुर गांव मे छापेमारी कर अंग्रेजी शराब बरामद लिया. बिहपुर थानाध्यक्ष रमेश कुमार ने बताया की इंपीरियल ब्लू 750 मिली का दस बोतल एवं 375 मिली का 40 बोतल मेकडॉवेल नंबर वन बरामद किया गया हैं. इस शराब बरामदगी मामले मे विक्रमपुर के नीरज मिश्रा के नामजद आरोपी बनाया हैं. मिली जानकरी के अनुसार पुलिस को सूचना मिला था की नीरज मिश्रा शराब का भंडारण कर ग्राहक को बेच रहा हैं. पुलिस ने त्वरित कर्रवाई करते हुये छापेमारी किया. लेकिन शराब तस्कर तो भागने मे सफल रहा. पुलिस ने शराब बरामद कर लिया. पुलिस की इस छापेमारी में ए एस आई राघव सिंह, उपेंद्र मुखिया एवं पुलिस के […]

बिहपुर : गुवारीडीह में नदी को पुराने धारा में लाने का कार्य का चौसा के ग्रामीणों ने किया विरोध ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – जयरामपुर के गुवारीडीह बहियार में मिले पुरातात्विक अवशेष स्थल गुवारीडीह टिल्हे को कोसी कटाव से बचाने के लिये कोसी की वर्तमान धारा को पूराने धारा मे परिवर्तन काम जोरशोर से चल रहा हैं .कोसी की धारा को बैनाडीह मे शिफ्ट कराया जा रहा हैं. वही गुरुवार को मधेपुरा जिले के चौसा से करीब 50 की संख्या मे लोग भलुआ बहियार जीरो पाइन बैनाडीह आ धमके और काम को रुकवा दिया. वही जिप सदस्य अनिकेत कुमार के अगुवाई मे बबलू, ऋषिदेव मुखिया, पंकज कुमार मेहता मुखिया, अपूर्ण राम, पंचायत समिति फुलौत, तुलाराम नन्दन, रामदेव मेहता, राजेश मेहता, रामस्वरूप मेहता, अरुण मेहता व सुभा यादव सभी चोईसा थाना मधेपुरा ने साइड पर आकर काम को रोक कर जमकर हंगामा करने […]

बिहपुर : रमजान में खुल जाते हैं जन्नत के दरवाजे सज्जादानशीं||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर- प्रखंड के खानका ए आलिया फरिदिया मोहब्बतिया के सज्जादानशीं हजरत अली कौनैन खॉ फरीदी नायब सज्जादा नशीं हजरत मौलाना अली शब्बर खॉ फरीदी ने कहाकि रमजानुल मुबारक का पहला असरा रहमत, दूसरा असरा मगफेरत, तीसरा असरा जहनुम से निजात . छुटकारा. दिलाने का है इस्लाम को मानने बाले मुसलमानों के लिए रमज़ान इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि क्योंकि इसी महीने में कुरान शरीफ नाजिल हुई थी इस महिने में दोज़ख के दरवाजे बंद कर दिये जाते हैं और जन्नत के दरवाजे खोल दिये जाते हैं रोजा के दौरान इंसान को झूठ बोलना, लडाई करना या कराना चुगली करना व गाली गलोज करना मना है रोजा हमें गरीब भुखे असहायो की मदद करने की भी सीख देता है ऐसा करने […]

बिहपुर : भारत के सभी शोषितों -वंचितों की अवाज थे बाबा साहेब , बिहपुर के विक्रमपुर में धूमधाम से मना भारत रत्न अंबेडकर की 130 वी जयंती || GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर – बिहार फूले अंबेडकर युवा मंच के बैनर तले बुधवार को भारतीय संविधान के वास्तुकार भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 130 वी जयंती प्रखंड के विक्रमपुर के वार्ड नंबर 9 दास टोला में धूमधाम से मनाया गया . जयंती कार्यक्रम की अध्यक्षता नसीब रविदास व संचालन दीपक दीवान ने किया .जयंती कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुखिया रवींद्र यादव एवं विशिष्ट अतिथि रघुनाथ दास, राजेंद्र पासवान, जयप्रकाश पासवान, अखिलेश रमण भी मौजूद थे .वही अतिथियों द्बारा संयुक्त रूप दीप जलाकर उद्घाटन किया एवं उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर बाबा साहेब को भावभीनी श्रद्धांजली दिया .वही जयंती कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर भारत के सभी शोषितों -वंचितों की अवाज थे […]

बिहपुर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बैठक संपन्न || GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर – मंगलवार को बिहपुर के डाकबंगला परिसर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बैठक संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हैप्पी आनंद व संचालन पंकज यादव ने किया . बैठक में कई कार्यो पर चर्चा किया गया . मौके पर पूर्व नगर मंत्री मंगलम कुमार ने कहा कि इस नये कार्यकारिणी की छात्र हित एवं सामाजिक संगठन के कार्य में ततपर रहेगी . बढ़ते कोरोना महामारी से लड़ने में समाज के साथ हमेशा खड़े रहेंगे . इलाके के सभी गांवों को सेनीटाइज करेंगे . मौकै पर गोपाल चौधरी, विनायक शंकर ,विक्की चौधरी, गोलू कुमार निलेश कुमार आदि कार्यकर्ता मौजूद थे. DESK 04 B

बिहपुर : बोले बिहपुर विधायक : प्लॉट छोड़ दें अपराधी, नहीं तो भोगेंगे ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – प्रखंड के जयरामपुर के ऐतिहासिक गुवारीडीह टीले को बचाने के लिये जलसंसाधन विभाग द्वारा किये जा रहे धारा परिवर्तन और कटाव निरोधक कार्य का जायजा मंगलवार को बिहपुर विधानसभा के विधायक ई कुमार शैलेन्द्र ने लिया है. मौके पर विधायक ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा है कि उन्हें सूचना मिली है कि गुवारीडीह बहियार में अपराधी चहल कदमी करते हैं. विधायक ने अपराधियों को चेतावनी देते हुए कहा कि पूरा प्लॉट खाली कर दें, नहीं तो निश्चित रूप से भोंगेंगे. उन्होंने कार्य कर रहे संवेदक को आश्वस्त करते हुए कहा है कि वे खुलकर गुणवत्तापूर्ण कार्य करें. वह हमेशा से अपराधियों को सबक सिखाते रहे हैं और अगर अपराधी कुछ हरकत करते हैं तो निश्चित रूप […]

बिहपुर : गौरीपुर में हथियार के साथ खेलने के दौरान चली गोली, घायल युवक की स्थिति गंभीर, मायागंज रेफर || GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर – प्रखंड के गौरीपुर में दोपहर एक बजे झोपड़ीनुमा बासा में लोडेड देशी कट्टा के साथ खेलने के दौरान गोली चल गई. गोली युवक के पेट के नीचे जा धंसी और युवक गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर गया. वही उसके साथ जो युवक था, वो भाग खड़ा हुआ. वही गोली चलने की सूचना पर परिजन मौके पर जुट गये और आननफानन मे इलाज के अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेज दिया. वहां डॉक्टरों ने युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुये भागलपुर के मायागंज रेफर कर दिया . इधर गोलीकांड की सूचना पर बिहपुर थानाध्यक्ष रमेश कुमार एवं एएसआई उपेंद्र मुखिया दलबल के साथ मौके पर पहुंच गये एवं पड़ताल शुरू कर दिया. वही थानाध्यक्ष ने बताया की […]

बिहपुर : मड़वा से 32 लीटर विदेसी शराब बरामद ||GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर- थाना क्षेत्र के मड़वा से झंडापुर ओपी पुलिस ने सोमवार को 32 लीटर विदेशी शराब बरामद किया. झंडापुर ओपी पुलिस ने अजीत राय के घर के लेटरिंग के पीछे झाड़ी से बरामद की है.बरामद शराब में आरएस 180 एमएल के 36 बोतल,ब्लू स्टोक 375 एमएल के 15 बोतल,मेंक डोवेल 375 एमएल के 44 बोतल, ब्लेंडर180एमएल 8 बोतल एवं 750 एमएल के 4 बोतल बरामद किया. ओपी प्रभारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि मड़वा में शराब तस्कर ज्यादा मात्रा में विदेशी शराब को तस्करी के लिए स्टॉक किए हैं जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए दरोगा हरिकिशोर सिंह बरामद कर लिया. मौके से शराब तस्कर फरार हो गया. . DESK 04 B

बिहपुर : गौरीपुर में हथियार के साथ खेलने के दौरान चली गोली, घायल युवक की स्थिति गंभीर, मायागंज रेफर||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – प्रखंड के गौरीपुर में दोपहर एक बजे झोपड़ीनुमा बासा में लोडेड देशी कट्टा के साथ खेलने के दौरान गोली चल गई. गोली युवक के पेट के नीचे जा धंसी और युवक गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर गया. वही उसके साथ जो युवक था, वो भाग खड़ा हुआ. वही गोली चलने की सूचना पर परिजन मौके पर जुट गये और आननफानन मे इलाज के अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेज दिया. वहां डॉक्टरों ने युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुये भागलपुर के मायागंज रेफर कर दिया . इधर गोलीकांड की सूचना पर बिहपुर थानाध्यक्ष रमेश कुमार एवं एएसआई उपेंद्र मुखिया दलबल के साथ मौके पर पहुंच गये एवं पड़ताल शुरू कर दिया. वही थानाध्यक्ष ने बताया की […]