Category Archives: बिहपुर

बिहपुर : रामनवमी पर शरारती तत्वों पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर, नही निकलेगा जुलूस ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – शनिवार को झंडापुर ओपी थाना परिसर में रामनवमी और चैती दुर्गा पुजा एंव रमजान को लेकर शान्ति समिति की बैठक आयोजित किया गया . बैठक की अध्यक्षता ओपी प्रभारी हरिशंकर कस्यप एंव दारोगा हरिकिसोर सिंह ने किया .इस मौके पर बताया गया की कोरोना बड़ी तेजी बढ़ रहा हैं . जिसको लेकर जारी सरकारी गाइड लाइन का हर हाल मे पालन करना हैं . रामनवमी में कोई जुलूस नही निकलेगा . मंदिर मे पुजारी पुजा कर सकते हैं .पर कोई मेला व भीड़भाड़ नही लगेगा . पुलिस की शरारती तत्वों पर पैनी नजर रहेगी . किसी प्रकार के अफवाह नही फैलाएं . रामनवमी व चैती दुर्गा पुजा शांति व सद्भावपूर्ण तरीके से मनाएं वही रमजान को महजिदों में […]

बिहपुर थाने में शांति समिति की बैठक ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – शनिवार को बिहपुर थाना परिसर में रामनवमी और चैती दुर्गा पूजा के लेकर बिहपुर थानाध्यक्ष रमेश कुमार और बिहपुर अंचलाधिकारी बलिराम प्रसाद की अध्यक्षता में बैठक की कि मौके बिहपुर थाने के एसआई राघव कुमार सिंह, उपेन्द्र मुखिया, सहित सभी पुलिसकर्मी मौजूद थे. मौके थानाध्यक्ष रामेश कुमार सिंह ने कहा कि रामनवमी में न है जुलूस निकलागा न ही मेला लगेगा. चैती दुर्गा पूजा में प्रतिमा स्थापित होगा कोरोना गाइडलाइन से साथ पूजा किया जाएगा. मोकै पर महंत नवल किशोर दास, राजनीतिक प्रसाद सिंह, मो. इरफान आलम, पूर्व प्रमुख अरविंद चौधरी, सरपंच शरबन कुमार, मुखिया पति पवन साह सहित कई ग्रामीण मौजूद थे. DESK 04

बिहपुर : पीएचसी में कोरोना रोगी की मौत, परिजनों ने लगाया एम्बुलेंस नहीं देने का आरोप || GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर – बिहपुर पीएचसी में शनिवार को एक कोरोना रोगी की मृत्यु हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी मिली है कि मिल्की गांव का एक 55 वर्षीय व्यक्ति की तबियत खराब होने के बाद वह बिहपुर पीएचसी आया था. चिकित्सकों को शक होने के बाद उसका कोरोना चेक करवाया गया. जांच के बाद उक्त व्यक्ति कोरोना संक्रमित निकला. मरीज की हालत अत्यधिक खराब थी. परिजन बार बार पीएचसी से एम्बुलेंस की मांग करते रहे लेकिन पीएचसी द्वारा एम्बुलेंस नहीं दिया गया. अंततः मरीज की जान चली गयी. परिजनों का आरोप है कि अगर समय से उनलोगों को एम्बुलेंस मिल जाता और मरीज भागलपुर मायागंज अस्पताल पहुंच जाता तो उसकी जान बचायी जा सकती थी. दूसरी तरफ पीएचसी […]

बिहपुर : विधायक ने किया स्मार्ट क्लास का उद्घाटन GS NEWS

DESK 040

बिहपुर -प्रखंड के कन्या प्राथमिक विद्यालय जयरामपुर में निजी कोष से स्मार्ट क्लास की शुरुआत माननीय विधायक इंजीनियर कुमार शैलेंद्र जी के हाथों से किया गया. उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता विद्यालय शिक्षा समिति की सचिव श्रीमती ममता देवी के द्वारा किया गया.विद्यालय प्रधान द्वारा अतिथियों के स्वागत उपरांत माननीय विधायक को विद्यालय के लिए शौचालय, पुस्तकालय, और बच्चों के बैठने के लिए बैंच डेस्क की मांग की गई. माननीय विधायक द्वारा विद्यालय की व्यवस्था और सीमित संसाधन के बाबजूद उपलब्ध व्यवस्था पर खुशी जाहिर की गई और बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का आग्रह शिक्षकों से किया गया. समारोह में ग्रामपंचायत धर्मपुरत्ति के सभी विद्यालय के प्रधान सहित दर्जनों शिक्षकों ने भाग लिया धीरज कुमार, बिभा कुमारी, राजेंद्र रविदास, अमर […]

बिहपुर : मालवाहक वाहन के धक्के से हुये जख्मी के समधी ने दर्ज कराया केस || GS NEWS

DESK 04 B0

प्रतिनिधि बिहपुर – नरायणपुर के मनोहरपुर निवासी ओकील शर्मा ने मालवाहक वाहन के धक्के से घायल हुये समधी के मामले को लेकर झंडापुर ओपी थाने मे केस दर्ज कराया हैं .जिसमें उसने वाहन बीआर 10 सीबी 4083 के चालक को नामजद आरोपी बनाया हैं. उसने बताया हैं की 3 अप्रैल को मेरा समधी कैलाश शर्मा आशाटोल निवासी लत्तीपुर से साइकिल से सब्जी लेकर घर आ रहा था. उसी दौरान महंथ स्थान चौक के पास मालवाहक वाहन ने धक्का मार दिया . जिस कारण साइकिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया एवं मेरा समधी भी बुरी तरह घायल हो गया. वही लोगों ने इनको इलाज के लिये बिहपुर सीएचसी भेजा. जहां प्राथमिक उपचार के बाद मायागंज रेफर कर दिया. DESK 04 B

बिहपुर : राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन में बिहार महिला टीम को 5वां स्थान || GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर – जयपुर (राजस्थान) में सम्पन्न हुए 66वीं सीनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप के महिला वर्ग में बिहार ने महाराष्ट्र व तेलंगाना को लगातार दो सेटों में पराजित कर पाँचवा स्थान प्राप्त किया. बिहार की महिला टीम को सीनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप में पहली बार यह उपलब्धि प्राप्त हुई है. इस उपलब्धि के साथ – साथ बिहार की महिला टीम फेडरेशन कप राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप के लिए भी क्वालीफाई कर गयी . इस बात की जानकारी देते हुए बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने बताया कि इससे पूर्व खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में चैंपियनशिप की विजेता तमिलनाडु के हांथो कड़े संघर्ष के बाद बिहार को हार का सामना करना पड़ा. लेकिन बिहार की […]