Category Archives: बिहपुर

बिहपुर : गौतम धर्मकांटा एनएच 31 पर ट्रक ने बारात से भरी गाड़ी में मारा धक्का, चालक एवं एक बराती की मौके पर मौत ||GS NEWS

DESK 040

पांचबराती गंभीर रूप से घायल बिहपुर – बिहपुर के मड़वा गांव के समीप एनएच 31 पर गौतम धर्मकांटा के सामने रात करीब दस बजे एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक बारात ले जा रही जीप में सामने से धक्का मार दिया जिस कारण जीप के चालक एवं एक बराती भवीसन मुनि का मौत मौके पर हो गया . ट्रक ने इतनी जोरदार टक्कर मारा की जीप के अगले हिस्से को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया । वही जीप में बैठे चार बराती संतोष कुमार, रुदल मुनि, रंजीत मुनि एवं पांडव कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये . सभी घायलों को बिहपुर सीएचसी इलाज के लिये भेजा गया . मिली जानकारी के अनुसार बारात खगड़िया से पुर्णिया धमदाहा जा […]

बिहपुर में रसीले आम के विवाद में जम कर बरसी लाठियाँ ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर झंडापुर ओपी क्षेत्र के सोहड़ी के पास स्थित आम बगीचे में आम तोड़ने को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठियां बरसी । मारपीट में एक पक्ष के सोहड़ी निवासी धीरज यादव, छोटू यादव गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जबकि दूसरे पक्ष के मड़वा निवासी मो कासिम व मो सोनू शामिल हैं।घायल में प्रथम पक्ष के धीरज यादव व छोटू यादव स्थिति गंभीर बनी हुई है। धीरज की गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया है जबकि छोटू यादव को मायागंज रेफर कर दिया गया। दूसरे पक्ष के मो कासिम, मो सोनू को भी सिर पर चोट आई है। जिसका इलाज बिहपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। झंडापुर ओपी अध्यक्ष भूपेंद्र कुमार ने […]

बिहपुर में भवन के अभाव में बरामदे पढने को विवश हैं इन्टर की छात्राएँ ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर :- एक ओर जहाँ बिहार सरकार बालिकाओं के शिक्षा के प्रचार प्रसार के लिए सायकल ,छात्रवृती सहित कई योजनाओं को लाकर बालिकाओं के शिक्षा के प्रति शतत प्रयाशरत है वहीं दूसरी ओर बिहपुर प्रखंड का एकमात्र बिहपुर दक्षिण पंचायत स्थित कन्या अन्तरस्नातक विद्यालय के इंटर की छात्राएँ भवनाभाव में बरामदे पर अपनी पढाई करने को विवश है । सन 2010 में ही इस कन्या उच्च विद्यालय को प्रोन्नत कर इंटर स्कूल में बदला गया । इसके बाद भी काफी जद्दोजहद के बाद इस विद्यालय में 2017 में इस विद्यालय को कोड मिला । 2018 में महज 7 छात्राओं का नामांकण हुआ जिसमें विद्यालय ने बेहतर प्रदर्शन किया । 2020 में 40 कला और 20 विज्ञाण की छात्राओं का नामांकण […]

बिहपुर : मनीष कुमार को न्याय दिलाने के लिए आन्दोलन की तैयारी ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर :- 27 अप्रैल को झंडापुर ओपी में मनीष कुमार उर्फ़ विभूती दास के परिवार वालों का कहना है की उन्हें अब तक न्याय नही मिला है । अब उनके द्वारा दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी तक दर्ज नही की गई है । जबकी आज तक खुलासा नही हुआ है की मनीष ने हाजत में खुदकुशी की थी या उसकी हत्या की गई थी । इसके बावत सोसलिस्ट पार्टी के नेता गौतम कुमार प्रीतम के द्वारा प्रशासन से सवाल करते हुए एक दिवसिय उपवास कर न्याय की गुहार लगाई । उन्होने कहा की पीड़ित परिवार का प्रथमिकी दर्ज नही होना , सस्पेंडेड ऑफिसर हरिकिशोर सिंह का झंडापुर ओपी में ही योगदान देने पर , पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता नही […]