Category Archives: बिहपुर

बिहपुर में चोरों का आतंक लगातार जारी GS NEWS

DESK 04 B0

प्रतिनिधि बिहपुर -5 मार्च को घर का ताला तोड़कर सत्तर हजार एवं गहने चोरी कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है. प्रखंड के अमरपुर निवासी अजय चौधरी कहा कि पावर ग्रिड जलपा थाना हुसैनाबाद में कार्यरत हूं. मुझे 5 मार्च को मेरे भाई का लड़का सूरज कुमार ने मोबाइल फोन पर घर का ताला तोड़कर चोरी होने की सूचना दिया . जिसके बाद सात को घर पहुंचकर पूरे घर का निरीक्षण किया तो देखा कि आलमारी का ताला नही टूटा था. बल्कि गुप्त स्थान पर रखें चाबी द्वारा अलमारी को खोला गया और सारे सोने के 5 भर जेवर,2 नई सारी,एक ड्रिलिंग मशीन एवं 70000 हजार रुपये नकद कैश गायब था. जिसको लेकर बिहपुर थाने में अज्ञात के […]

बिहपुर : राज्य सीनियर बॉल बैडमिंटन 18 से हजीपुर में ||GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर – बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में वैशाली जिला बॉल बैडमिंटन संघ द्वारा 27वीं बिहार राज्य सीनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप (पुरूष व महिला) का आयोजन 18 से 20 मार्च तक कुशवाहा आश्रम, हाजीपुर (वैशाली) में किया जायेगा जिसमें राज्य संघ से मान्यता प्राप्त जिला व संस्थानों की टीमें सहभागिता करेगी . इस बात की जानकारी देते हुए बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर व राज्य प्रवक्ता ज्ञानदेव कुमार ने बताया कि चैंपिओशिप को सफल बनाने हेतु वैशाली जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव रवि रंजन कुमार के देखरेख में तैयारी शुरू कर दी गयी है. चैंपियनशिप के मैचों का आयोजन दिवा-रात्रि में किया जायेगा चैंपियनशिप के सभी मैचों का आयोजन राष्ट्रीय नियमानुसार होगा. चैंपियनशिप […]

बिहपुर में चल रहा था अवैध दवाई के दुकान || GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर – बिहपुर हाट के वार्ड न.3 में चल रहे अवैध दवाई के दुकान में ड्रग कंन्ट्रोल एडमिशन भागलपुर की पांच सदस्यीय टीम ने छापमारी की गई . ड्रग कंट्रोल एडमिशन टीम के डॉक्टर कुंदन प्रसाइ ने बताया कि मकान मालिक मो. गुलजार के मकान में मो. आलम के द्वारा दुकान संचालकन पिछले एक साल चल रहा था.उन्होंने कहा कि बीना लाइसेंस बीना डिग्री के प्रैक्टिस किया जा रहा था .मौके पर बिहपुर थाना पुलिस दलबल के साथ मौजूद थे वही गुप्त सूचना के अनुसार मोहम्मद आलम गौरीपुर मध्य वार्ड नंबर 3 का रहने वाला है . सभी दवाई को सील करके बिहपुर थाना ले जाया गया जहां प्राथमिकी दर्ज कराई गई. DESK 04 B

बिहपुर : आन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बिहपुर पीएचसी में लगाया गया कोरोना का टीका ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर- प्रखंड बिहपुर पीएचसी में अन्तर्राष्ट्री महिला दिवस के अवसर पर भव्य आयोजन किया पूरे अस्पताल को सजाया गया. महिलाओं के लिए अगल से टेंट की व्यवस्था की गई. पूरे प्रखंड की महिलाओं के जमा होने के कारण काफी भिड़ जमा हो गई जिसके कारण कोरना काल में सोशल डिस्टेंसिग की धज्जियाँ उड़ा दी गई. महिलाओं में जहां माक्स का अभाव दिखा .उन्हीं दूसरी ओर पीएचसी में कहीं भी सेनेटाइजर की व्यवस्था नहीं दिखी . वही डा. आफताब और डा. पंकज ने बताया कि पीएचसी में सभी महिलाओं को कोरना का टीका लगाया जाऐगा .देर रात तक टीका जारी रहेगा. DESK 04

बिहपुर : दाता मांगनशाह के मजार पर पूर्व सांसद ने कि चादरपोशी || GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर – प्रखंड के मिल्की गॉव स्थित हजरत दाता मंगनशाह रहमतुललाह अलैह का सालाना उर्स ए पाक परवान पर दाता के दरबार में दस्तक देने बाले जायरीनों को कड़ी धुप पर भी भाडी आस्था है .उर्स के चौथे दिन शुक्रवार को डेढ लाख जायरीनों ने दाता की जियारत की. इन्तेजामिया कमिटि ने बताया कि संतान की चाह रखने बाली महिलाए अपनी आचल के टुकडे से पत्थर बांधकर मजार से सटे बरगद के पेड पर बांध देते है मान्यता है वही मौके राष्ट्रीय जनता दल के युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद श्री शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल, द्वारा बिहपुर स्थित हजरत दाता रहमतुल्लाह अलेह के मजार शरीफ पर जियारत कर चादरपोशी किया, पूर्व सांसद ने दुआ करते हुए […]

ब्रजलेश्वरधाम में श्रद्धालुओं ने सावन की पूर्णिमा पर किया जलार्पण  ,मंदिर परिसर हर – हर महादेव के जयकारों से गूंजा ||GS NEWS

DESK 040

गंगा व कोसी के बीच प्रखंड के मड़वा गांव स्थित अंग प्रदेश के गौरव के नाम से विख्यात बाबा ब्रजलेश्वरनाथ धाम में शुक्रवार  को सावन माह की पूर्णिमा पर  शिवभक्तों ने महादेव व मां पार्वती को जल अर्पित किया.उसके बाद  मां काली, बजरंग बाबा, विश्वकर्मा बाबा,  ठाकुर जी एव नंदी महराज को भी  जल अर्पित किया.इस दौरान हर -हर महादेव के जयकारों से मंदिर परिसर गूंजता रहा।वही बहनों ने रक्षाबंधन के अवसर  पर महादेव को जल अर्पित कर भाइयों की लंबी उम्र एव स्वस्थ जीवन का कामना किया . श्रद्धालुओं ने नंदी महराज के कानों में अपनी मनोकामना सुनाया.वही रामजानकी ठाकुरबाडी के महंत राजेंद्र दास जी महराज ने कहा की पूर्णिमा पर गंगा स्नान कर दान  करने का बड़ा महत्व […]

बिहपुर : बिजली चोरी की प्राथमिकि दर्ज||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर- बिजली एसडीओ अभिषेक कुमार के नेतृत्व में बिहपुर विद्युत अनुमंडल क्षेत्र में बिहपुर,खरीक व नारायणपुर में बिजली की चोरी करने वालों व बिजली बिल जमा न करने वाले बकाएदारों के खिलाफ सघन जांच एवं कार्रवाई की गई ।खरीक प्रखंड में जांच के दौरान चोरी से बिजली का उपयोग करने पर बड़ी अठगामा निवासी अमित कुमार मंडल पर 74218 रूपया,शंभु मंडल पर 45750 रूपया,अमित कुमार पासवान पर. 35750 रूपया,रमेश पासवान पर 35750 रूपया,अठनिया निवासी अरूण राय पर 45295 रूपया व दयानंद राय पर 69450 रूपया के राजस्व क्षति करने का आरोप लगाते हुए खरीक थाने में प्राथमिकी दर्ज कराऊ गई जबकि कनीय अभियंता द्वारा नारायणपुर,बिहपुर व खरीक में करीब छह और बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई गई।एसडीओ श्री अभिषेक […]