Category Archives: बिहपुर

Noimg

श्री राम का भाव अपने अंदर स्थापित कर लेंगे तो जीवन में आनंद ही आनंद : सुश्री दीक्षा सरकार | | GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर : राम जानकी ठाकुरबाड़ी मैदान भ्रमरपुर में श्री हनुमान भक्त मंडल के तत्वावधान में आयोजित होने वाले सात दिवसीय धर्म समागम सह रामोत्सव कार्यक्रम में राम कथा के पांचवें दिन वृंदावन की सुश्री दीक्षा सरकार ने कहा कि श्री राम का जीवन शैली अनुकरणीय है. लोग अगर श्री राम का भाव अपने अंदर स्थापित कर लेंगे तो लोगों के जीवन में आनंद ही आनंद होगा.भगवान श्री राम के जीवन ने बहुत सारे मैनेजमेंट सिखाये हैं. एक अच्छा व सच्चा नेतृत्वकर्ता बनने की असीम क्षमता का विकास राम के जीवन संघर्ष से सीख सकते हैं.संजय झा ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में धार्मिक चेतना के विकास के साथ-साथ युवा पीढ़ी के व्यक्तित्व निर्माण से संबंधित कई रचनात्मक कार्यक्रम किए गए […]

Noimg

ट्रेन की चपेट में आकर वृद्ध महिला की मौत ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया : बरौनी-कटिहार रेलखंड के बीच बिहपुर रेलवे स्टेशन से पश्चिम निबंधन कार्यालय के सामने मंगलवार दिन के 11 बजे के करीब रेल ट्रैक पार करने के क्रम में अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से एक वृद्ध महिला की मौके पर ही मौत हो गई। मृतका झंडापुर ओपी क्षेत्र के मड़वा पश्चिम पंचायत के वार्ड संख्या 12 मरवा गांव निवासी देवरानी देवी पति स्व कैलाश चौधरी उम्र 80 वर्ष बताई गई। बिहपुर रेल जीआरपी थानाध्यक्ष सुदामा पासवान ने बताया कि अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से मौत हुई है। मृतका कान से बहरी थी। परिजनों के अनुसार वह बिहपुर बाजार दवाई लेने जा रही थी। प्लेटफार्म के बाहर दुर्घटना हुआ है। मृतका को दो पुत्र है। मृतका के […]

Noimg

मड़वा ब्रजलेश्वरनाथ धाम मड़वा में महाशिवरात्रि पर लगने वाले चार दिवसीय मेला को लेकर जिला व अनुमंडल प्रशासन को दिया आवेदन ||GS NEWS

DESK 04 B0

8 मार्च से 11 मार्च तक लगेगा भव्य मेला नवगछिया। बिहपुर प्रखंड के मड़वा स्थित बाबा ब्रजलेश्वरनाथ धाम में महाशिवरात्रि पर आगामी 8 मार्च से 11 मार्च तक चलने वाले चार दिवसीय मेले की तैयारी को लेकर मड़वा पश्चिम की सरपंच रानी देवी ने सामूहिक हस्ताक्षर आवेदन भागगलपुर जिलाधिकारी समेत अनुमंडल व प्रखंड के प्रशासनिक अधिकारी को दिया है। मंदिर कमिटी के अध्यक्ष मनोहर चौधरी, सचिव श्याम सुंदर राय, कोषाध्यक्ष विमल शर्मा ने बताया कि अधिकारियों को दिए आवेदन में कमेटी से जुड़े व ग्रामीणों आदि के हस्ताक्षर भी है। आवेदन में बताया गया है कि इस मौके पर बाबा भोलेनाथ का भव्य झांकी बारात मंदिर परिसर से पूरे पंचायत में घुमाया जाता है। मेला के दौरान पूजा-अर्चना समेत जलार्पण […]

Noimg

भगवान श्री राम जी आनंद का विग्रह है : सुश्री दीक्षा सरकार ||GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर : भ्रमरपुर के रामजानकी ठाकुरबाड़ी मैदान में श्री हनुमान भक्त मंडल भ्रमरपुर के बैनर तले चल रहे सात दिवसीय धर्म समागम सह रामोत्सव के चौथे दिन वृदांवन से पधारीं कथा व्यास सुश्री दीक्षा सरकार ने कहा कि भगवान श्री राम जी आनंद का विग्रह है. आनंद के सुख का सागर है. जो राम नाम से प्रेम करता है. वह भव सागर तर जाता है. कथा के क्रम में उन्होंने भगवान राम की बाल लीलाओं का मानसिक दर्शन कराया. भगवान शंकर व कागभुशुंडी जी महाराज द्वारा बालक श्री राम के दर्शनार्थ पहुंचने की लीलाओं का वर्णन किया. उन्होंने गुरू वशिष्ठ द्वारा राम ,लक्ष्मण भरत व शत्रुघ्न के नामकरण की संगीतमय कथा सुनायी. कार्यक्रम के व्यवस्था प्रमुख संजय झा ने बताया […]

Noimg

चलों बुलाया आया हैं दाता हजरत मांगनशाह रहमतुल्ला अलेह ने बुलाया हैं : सैयद सहनवाज हुसैन ||GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर थाना की चादरपोशी के साथ उर्स का समापन आज नवगछिया। बिहपुर प्रखंड के मिल्की स्थित कौमी एकता का मिल्लत सैयदना दाता हजरत मंगनशाह रहमतुल्ला अलेह के सालाना उर्स ए पाक के छठे दिन रविवार को भाजपा के पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा के कद्दावर नेता सैयद सहनवाज हुसैन ने दाता के दर पर पहुंचे। जहां उन्होंने दाता के दर पर चादरपोशी की उसके बाद उर्स इंतजामिया कमेटी के दफ्तर पहुंचे। जहां उनका सम्मान दाता पर चढ़े चादर व बुके भेंट से किया गया। उनका सम्मान उर्स इंतजामिया कमेटी के सदर अजमत अली, नायब सदर मो इरफान आलम, सचिव अबूल हशन व उपसचिव असद राही व अन्य ने किया। मौके उन्होंने कहा कि दाता के दर पर जब-जब बुलाया आया […]

Noimg

नवगछिया बॉल बैडमिंटन खिलाड़ियों ने मिल्की में दाता के मज़ार पर लगाई हाजरी ||GS NEWS

DESK 04 B0

रविवार को नवगछिया पुलिस जिला बॉल बैडमिंटन संघ के संयोजन में खिलाड़ियों ने दाता के मज़ार पर हाजरी लगाया।नवगछिया पुलिस जिला बॉल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार लाल,उपाध्यक्ष मो.मोइन राइन,चंदन भारद्वाज व राज्य प्रवक्ता सह जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार के द्वारा दाता की चादरपोशी कर समाज में शांति भाईचारा खिलाड़ियों के निरोग जीवन व समृद्धि की दुआ मांगी।इस मौके पर उर्स इंतेजामिया कमिटी के उपाध्यक्ष इरफान आलम,सचिव अबुल हसन व कोषाध्यक्ष जैनूल अंसारी द्वारा सभी खिलाड़ियों व संघ के. पदाधिकारी को कमेटी कार्यालय में दाता के मजार की चादर भेंटकर सम्मानित किया गया।मौके पर अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी राहुल कुमार व अंकित कुमार शर्मा,राष्ट्रीय खिलाड़ी सूरज कुमार,अविनाश कुमार,मो. सैफ अली,मुकुल कुमार,अभिषेक कुमार,घनश्याम कुमार,प्रणव कुमार,सानू लाल,रवि राहुल कुमार,गोलू कुमार,मो आरिफ,रवि कुमार,सन्नी कुमार,सीनू […]

Noimg

आयुष्मान कार्ड बनाने का काम शुरू||GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर : प्रखंड के सभी जन वितरण प्रणाली दुकानों पर शनिवार से पांच लाख का मुफ्त उपचार हेतू आमलोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने का काम शुरू हो गया।प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष सह बिहपुर मध्य पंचायत के मुखिया मनोज कुमार लाल ने सभी राशनकार्ड धारकों ने जविप्र दुकानों पर लगे कैंप में पहुंचकर आयुष्मान कार्ड बनवा लेने की अपील भी किया हैं।इधर बिहपुर के को-आपरेटिव गोदाम परिसर में डीलर मृत्युंजय मिश्रा व पैक्स अध्यक्ष बैजू राजा लोगों को कार्ड बनाने को लेकर प्रक्रिया की जानकारी देते नजर आए।बताया गया कि यह कैंप जविप्र दुकानों पर दो से 12 मार्च तक चलेगा। बताया गया कि इस कार्ड के लिए पारिवारिक पहचान पत्र हेतू राशन कार्ड या प्रधानमंत्री लाभार्थी के नाम का […]

Noimg

झंडापुर में जय मंगला जेनरल स्टोर में अज्ञात चोर ने की चोरी ||GS NEWS

DESK 04 B0

अज्ञात चोर के विरुद्ध मामला दर्ज बिहपुर – झंडापुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत एनएच 31 स्थित सर्विस रोड के समीप शुक्रवार रात अज्ञात चोरों ने जय मंगला जेनरल स्टोर में चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे दिया है. मामले को लेकर पीड़ित किराना दुकानदार थाना क्षेत्र के औलियाबाद निवासी पवन कुमार चौधरी पिता स्व गीता नंद चौधरी ने झंडापुर ओपी में आवेदन देकर अज्ञात चोर के विरुद्ध कांड दर्ज कराया है. दिए आवेंदन में दुकानदार ने लिखा है कि प्रत्येक दिन की भांति घटना की रात्री करीब 10 बजे दुकान में ताला लगाकर बंद करके घर चला गया. शनिवार सुबह 3 बजे जब दुकान खोलने पहुंचा तो दुकान का सारा सामान यत्र-तत्र बिखरा पड़ा था. दुकान के […]

Noimg

बिहपुर में दाता मांगन शाह रहमतुल्ला उर्स मेले में उमड़ी जियारिनों की भीड़ ||GS NEWS

DESK 04 B0

मेले के तीसरे दिन बिहार राज्य के अलावे कई राज्यो से पहुंचे जायरीन नवगछिया। गंगा-कोसी के बीच बिहपुर प्रखंड के मिल्की गांव स्थित दाता मांगन शाह रहमतुल्ला अलेह के मजार पर चल रहे उर्स मेले में जियारिनों की भीड़ उमड़ पड़ी हैं। वहीं मेले के तीसरे दिन गुरुवार को बिहार राज्य के अलावा उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, बंगाल सहित कई पड़ोसी राज्यों के जायारिनें पहुंच रहे हैं। मेले में लाखों की तादात में जायरीन पहुंच रहे हैं। मेले के चारो ओर लगे तारामाची व अन्य बड़े झूले आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। तरह तरह की मिठाई, आइस्क्रीम, महिला प्रतिष्ठान, यंत्र उपकरण आदि की सैकड़ो दुकानें लगी है। जमकर खरीददारी हो रहा है। वही उर्स इंतेजामिया कमिटी के सदर मो अजमत […]