Category Archives: बिहपुर

Noimg

नवटोलिया,मधुरापुर,बीरबन्ना में श्रद्धालुओं ने माँ काली के जयकारे के साथ नम ऑखों से प्रतिमा का किया विसर्जन ||GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर -प्रखंड के नवटोलिया,मधुरापुर एवं बीरबन्ना में मंगलवार की संध्या निर्धारित समय पर निर्धारित रूट के तहत पुलिस अभिरक्षा में मॉ काली के जयकारे के साथ बड़ी तदाद में पुजा कमिटी ने गंगा नदी में प्रतिमा का विसर्जन किया।मौके पर उपप्रमुख अशोक कुमार यादव,मुखिया प्रतिनिधि प्रीतम मिश्रा,समाजिक कार्यकर्ता अधिवक्ता पवन कुमार यादव ,डीलर मुकेश कुमार यादव मधुरापुर बाजार के व्यवसाई के साथ साथ श्रद्धालु मौजूद थे सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भवानीपुर पुलिस के पदाधिकारी व पुलिस जवान मुस्तैद थे। DESK 04 B

Noimg

अन्नकुट पर लगाए गए 56 प्रकार के भोग | | GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर:गोवर्धन पूजा पर मंगलवार को भगवान श्रीकृष्ण , गोवर्धन पर्वत व गायों की पूजा की गई ।बिहपुर समेंत सोनवर्षा, बिक्रमपुर, जयरामपुर व झंडापुर आदि समेत सभी ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में बुधवार को विधिनुसार गाय की पूजन कर उसे अपने हाथों से लोगों ने हरा चारा भी खिलाया।अन्नकुट के पावन अवसर पर बिहपुर के चर्चित रामजानकी ठाकुरबाड़ी में प्रभु श्री राम को 56 प्रकार के व्यंजन का भोग लगाया गया एवं इस अवसर पर भंडारा का आयोजन किया गया । भंडारे में प्रखंड के कई गणमान्य लोगों ने सम्मिलित होकर प्रसाद ग्रहण किया । इस अवसर पर रामजानकी ठाकुरबाड़ी के महंत नवल किशोर दास ने बताया है की यह पर्व बहुत हीं धूम-धाम से वर्षों से यहाँ मनाया जाता रहा […]

Noimg

भक्तिमय माहौल में प्रतिमाओं का विसर्जन ||GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर:मंगलवार की शाम में प्रखंड के औलियाबाद पुरानी काली मंदिर,अमरपुर व झंडापुर कुंवर काली मंदिर में स्थापित प्रतिमा का प्रतिमा का विसर्जन भक्तिमय माहौल में हो गया।यह जानकारी देते बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के झंडापुर शाखा अध्यक्ष सह औलियाबाद के पूर्व उप सरपंच संजय डोकानिया ने बताया कि सोमवार की शाम में औलियाबाद पुरानी काली मंदिर नवगछिया एसडीपीओ ओप्रकाश अरूण व ओपी अध्यक्ष अजीत कुमार समेत दरोगा राहुल कुमार,धर्मवीर कुमार,विश्वनाथ कुमार ने मां काली की महाआरती किया। जिसके बाद पूजा कमेटी के अध्यक्ष प्रतिनिधि राजेश चौधरी,कोषाध्यक्ष अशोक कुमार डोकानिया समेत सोनू मिश्रा,शैलेश उर्फ मुन्ना मिश्र,सरपंच प्रतिनिधि राजीव चौधरी व समेत कमेटी के वेदानंद मिश्र,अजय मिश्र,कृष्णमोहन मिश्र,अनिल शर्मा,सदानंद शर्मा व शिवनंदन साह आदि ने दोनो अधिकारियों को सम्मानित भी किया।इधर झंडापुर […]

Noimg

अगली बरस जल्दी आना काली मैया … जयघोष के साथ प्रतिमा का विषर्जन ||GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर:सोमवार को प्रखंड में मां वाम काली समेत बिहपुर के ब्राह्मण टोला,कसेरा टोला,मंडल टोला व बिहपुर रेलवे इंजीनियरिंग दुर्गास्थान की काली प्रतिमाओं का भी एक साथ शांतिपूर्ण विसर्जन स्थानीय थानाघाट सरोबर में हो गया।मां वाम काली विसर्जन शोभायात्रा रथ के सारथी शोमनाथ झा थे।इस विसर्जन शोभायात्रा में करीब 70 हजार से अधिक श्रद्धालू महिला-पुरूष शामिल हुए।इससे पूर्व रविवार की देररात में मां वाम काली की पूजा पूरे विधि विधान के साथ प्रधान पुजारी जयंत कुमार शर्मा के द्वारा संपन्न कराया गया।इस पूजा में पुरोहित के रूप में पूजा महासमिति के प्रधानंमत्री गौरव कुमार शर्मा थे।पूजा के बाद माता को बलि प्रदान किया गया।पूजा महासमिति के महंत नवलिकशोर दास,अध्यक्षा सह मुखिया अरूणा देवी व प्रधानमंत्री गौरव शर्मा ने बताया कि. मुराद […]

Noimg

हरियो में आग से लाखों की संपत्ति राख | | GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर: रविवार की रात प्रखंड के हरियो पंचात के वार्ड नंबर 13 महेशपुर में अगलगी की घटना में हुई।जिसमें मजदूर राणा यादव का घर व बाईक समेत चार लाख की संपत्ति राख हो गया।इस अगलगी में एक गाय समेत एक बकरी व बकरी का तीन बच्चा भी झुलस गया।राणा यादव ने कहा कि जबकि घर में रखा दस क्विंटल अनाज,चौकी पलंग,कपड़े व बरामदे पर रखी बाईक स्वाहा गया।गनीमत रही कि आस पड़ोस के लोगों ने समय रहते. आग पर काबू पा लिया।नहीं तो यह आग और घर को अपने चपेट में ले लेता।बचाव कार्य में राणा यादव भी जख्मी हो गया है।जिसका ईलाज डाक्टरों ने बिहपुर सरकारी अस्पताल में किया।वहीं आग से झुलसी गाय की हालत चिंताजनक बनी हुई है।सरपंच […]

Noimg

नाव दुर्घटना का बच्चों द्वारा सदृश्य मंचन ||GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर:मध्य विद्यालय पछियारी टोला औलियाबाद में सुरक्षित शनिवार के तहत नाव दुर्घटना, स्नान के दौरान दुर्घटना एवं विसर्जन और छठ घाट में होने वाली दुर्घटना का बच्चों द्वारा सदृश्य मंचन किया गया।इस मंचन में विद्यालय के बच्चे अलका कुमारी,अंशु कुमारी,साक्षी कुमारी,हिमांशु कुमार,टिया, बाल संसद के प्रधानमंत्री कुणाल,विवेक आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। वहीं भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री भारत रत्न मौलाना अबुल कलाम आजाद की 135वीं जयंती मनाई।उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा के क्रम में प्रधानाध्यापक अनिल कुमार दीपक ने बताया कि वे महान स्वतंत्रता सेनानी,कवि,पत्रकार एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण रखने वाले राजनेता थे।स्वतंत्र भारत में 1947 से 1958 तक वे भारत के शिक्षा मंत्री रहे।उन्ही के कार्यकाल में आईआईटी,आईआईएससी और विश्व विद्यालय अनुदान आयोग की स्थापना सहित जामिया […]

Noimg

नाटक से किया दहेजप्रथा की कुरीति पर वार ||GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर : शुक्रवार की रात बिहपुर प्रखंड के बिहपुर-जमालपुर पंचायत में मां वाम कालिका नाट्य कला परिषद के बैनर तले नवयुवक संघ ने नृजेश कुमार ठाकुर के सफल निर्देशन में डोली की कीमत नाटक का सफल मंचन किया।इस नाटक के द्वारा युवा कालाकारों में श्याम कुमार सक्सेना,सोनू मंडल,रोेहित पंडित, रूपेश पंडित,अजय साह,गणेश साह,तन्मय उर्फ बंकु व रोहित यादव आदि ने दहेजप्रथा की कुरीति पर वार किया।इस दौरान युवाओं ने यह बताने की कोशिश किया कि एक पिता व उसके पूरे परिवार के साथ साथ पूरे समाज के लिए भी एक बेटी के डोली की कीमत क्या होती है।वहीं दर्शकों ने कालाकरों के अभिनय को खूब सराहा।इस दौरान मुन्ना म्युजिकल ग्रुप लैलख के कलाकरों ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। इससे […]

बिहपुर बाजार में धनतेरस पर उमड़ी भीड़ ||GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर बाजार में धनतेरस के अवसर पर शुक्रवार को दिनभर बाजार में भीड़ लगी रही. लाखों रुपए का कारोबार हुआ. आभूषणों की दुकान पर लोगों ने चांदी के सिक्के, लक्ष्मी की मूर्ति, प्लेट, उल्लू, कछुआ के अलावा स्वर्ण आभूषण भी खरीदारी की. आभूषणों की दुकान में लाखों रुपए का कारोबार हुआ. इलेक्ट्रॉनिक सामान में एलईडी टीवी से लेकर वाशिंग मशीन, फ्रिज, गोदरेज की खूब खरीदारी हुई. बर्तन की दुकानों में भी लाखों का कारोबार हुआ. बाजार में भीड़ के कारण जाम की भी समस्या भी बनी रही. खरीदारी करने विक्की मिश्र, कल्याण झा, अर्चना कुमारी आदि ने बताया कि धनतेरस के दिन मां लक्ष्मी घर प्रवेश करती है. बिहपुर बाजार के अलावा झंडापुर, बभनगामा के बाजारों में भी लोगों का […]

Noimg

महाआरती में सम्मिलित होंगे नवगछिया पुलिस कप्तान ||GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर: प्रखंड के बिहपुर-जमालपुर पंचायत स्थित मां वाम काली महारानी के मंदिर में होने वाले महाआरती में रविवार की शाम पांच बजे नवगछिया पुलिस जिला एसपी सुशांत कुमार सरोज शामिल होगें।बता दें कि इस बार कालीपूजा,दीपावली एवं लक्ष्मीपूजा भी12 को ही है।बिहपुर रामजानकी ठाकुरबाड़ी के महंत नवलकिशोर दास ने बताया कि महाआरती के एसपी श्री सरोज का पूजा महासमिति के द्वारा अध्यक्ष सह मुखिया अरूणा देवी व महासमिति के प्रधानमंत्री गौरव शर्मा व सभी सदस्यों के नेतृत्व में सम्मान भी किया जाएगा।मंदिर के प्रधानपुजारी जयंत कुमार शर्मा ने बताया कि सिद्धपीठ व शक्तिस्थल के नाम से विख्यात इस मंदिर में कार्तिक कृष्णपक्ष की अमावास्या तिथि की निशा रात्रि को यहां मां की पूजा वैदिक व तांत्रिक विधि से होती है।वहीं […]