Category Archives: बिहपुर

Noimg

जनसंवाद कार्यक्रम में जनसमस्या से रुबरु हुए जिलाधिकारी ||GS NEWS

DESK 04 B0

कई जनसमस्या का हुआ अविलंब निष्पादन बिहपुर:सोमवार को डीएम सुब्रत कुमार सेन व एसपी सुशांत कुमार सरोज के अगुवाई में प्रखंड के बिहपुर दक्षिण-सोनवर्षा व बभनगामा पंचायत में जनसंवाद कार्यक्रम हुआ।जिसमें उपस्थित जनसूमह को राज्य सरकार के कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताकर उसका लाभ लेने की अपील की गई।सोनवर्षा में मुखिया नीनारानी ने कलम व डायरी,अजय उर्फ लाली कुंवर व सरपंच प्रतिनिधि मिथिलेश कुमार ने बुके व विवेकानंद चौधरी ने अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया । वहीं ग्रामीणों द्वारा एसपी व डीडीसी कुमार अनुराग समेत उपस्थित जिला व अनुमंडल से लेकर प्रखंडस्तर के सभी पदाधिकारी को अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया ।डीएम ने लोगों ने सरकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतू सुझाव एवं अपने अन्य आवेदन मांगें।इस कड़ी में सोनवर्षा के […]

Noimg

दुर्गा पूजा समिति की धन्‍यवाद बैठक में उठे कई मुद्दे,सहयोग के लिए जताया सबका आभार ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया बाजार स्थित बड़ी दुर्गा महारानी मंदिर में दुर्गा पूजा और मेला के शांतिपूर्ण समापन को लेकर बिहारी अतिथि सदन में श्री श्री 108 दुर्गा पूजा समिति की बैठक हुई। इस बैठक में पूजा से लेकर मेला और विसर्जन के सफलतापूर्वक संपन्न होने पर धन्‍यवाद प्रस्‍ताव पारित किया गया। कुछ महीने पूर्व समिति के एक अहम सदस्‍य गुड्डू भगत के आकस्मिक निधन को लेकर मौन रखा गया। सभी ने एकमत से कहा कि उनकी कमी पूरी नहीं की जा सकती। मां दुर्गा से उनके परिवार के लिए प्रार्थना की गई। कोषाध्‍यक्ष शिवशंकर उर्फ बबलू भगत के संचालन में हुई बैठक में मंदिर के भीतर श्रद्धालुओं के लिए पूजा की नई व्‍यवस्‍था की समीक्षा की गई। नई व्‍यवस्‍था के तहत महिलाओं […]

Noimg

सोनबरसा में भागलपुर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जन संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन | | GS NEWS

DESK 04 B0

भागलपुर : नवगछिया के बिहपुर प्रखंड के सोनवर्षा मे जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भागलपुर के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने की साथ ही इस कार्यक्रम मे जिला प्रशासन के तमाम अधिकारी मौजूद थे । कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम डीडीसी एवं एसपी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया मुखिया प्रतिनिधि अजय कुमार के नेतृव मे यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस दौरान ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते हुए जल्द से जल्द उन समस्याओं का निदान करने का आश्वासन भी जिलाधिकारी ने लोगों को दिया । इस दौरान जिलाधिकारी ने बिहार सरकार के तमाम योजनाओ की जानकारी देते हुए इसका लाभ कैसे ले इसकी जानकारी लोगों को दिया । DESK […]

Noimg

यादव महासभा के बिहपुर शाखा की बैठक | |GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर:रविवार को भारतीय यादव महासभा के बिहपुर शाखा की बैठक प्रखंड के साेनवर्षा यदुवंशनर में हुई।जिसकी अध्यक्षता रामशरण यादव ने किया।बैठक में संगठन को और मजबूत बनाने को सदस्यों को जोड़ने पर बल दिया गया।वहीं शासन व प्रशासन से मांग किया गया कि सोनवर्षा दियारा क्षेत्र में बिजली पोल देकर विद्युत आपूर्ति हबाल की जाय।ताकि किसानों के खेतों की सिंचाई ससमय व सुविशाजनक तरीके से हो सके ।कहारपुर व गोविंदपुर के कोसी कटाव विस्थापितों के पुर्नवास हेतू वासगीत जमीन अधिग्रीहित किया जाए।बताया गया कि महासभा की अगली बैठक 26 नवंबर को पूर्वी रेलवे केबिन के पास नयावासी कहारपुर में होगी।बैठक में मंटु यादव,वासुदेव यादव,मदनमोहन भारती,राजेंद्र यादव,पुष्कर प्रवीण,दिनकर प्रवीण,रविशंकर यादव,महादेव यादव व अजीत यादव आदि मौजूद थे। DESK 04 B

Noimg

हृदीचक-औलियाबाद में जश्न-ए-गौसुलबरा संपन्न ||GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर: शुक्रवार की रात प्रखंड के मड़वा पूरब पंचायत के हृदीचक-औलियाबाद में जश्न-ए-गौसुलबरा शान के साथ संपन्न हुआ।जिसकी सदारत सुन्नी जामा मस्जिद शेखटोला झंडापुर के इमाम व ख़तीब हाफिज व कारी मो. राकिम रजा रज़वी ने किया।इस मौके पर उन्होंने कहा कोई शरीयत के इल्म के बगैर लक्ष्य हासिल नहीं कर सकता है।अल्लाह के वली जो भी थे।वे सारे शरीयत का इल्म जानते थे।बुजुर्ग वही होता है,जो इस्लाम के कायदे पर अमल करता हो।वहीं जामा मस्जिद बलहा के इमाम मौलाना मुर्शीद रजा रजवी हसनी ने कहा कि गौस पाक वली बनकर ही तशरीफ लाए थे।उन्होंने कहा कि गौस पाक मां के पेट में ही 18 सिपारे कुरान याद कर लिए थे।जलसे की कयादत कर रहे अहमद रजा सुन्नी जामा मस्जिद […]