Category Archives: बिहपुर

Noimg

फ्लैग मार्च के द्वारा अशांति फैलाने वाले तत्वों को कड़ा संदेश ||GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर: शनिवार को नवगछिया डीएसपी हेडक्वाटर सुनील कुमार पांडेय के अगुवाई में बिहपुर थानाक्षेत्र के सभी थाना व ओपी के पुलिस पदाधिकारी व सशस्त्र जवानों ने पूरे थानाक्षेत्र व मां दुर्गा मंदिरों व रास्तों पर फ्लैग मार्च अशांति फैलाने वाले तत्वों को कड़ा संदेश दे दिया है।इस फ्लैग मार्च में इंसपेक्टर विनय कुमार,पंकज कुमार,मीनू कुमारी,बिहपुर थानाध्यक्ष राजेशरंजन कुमार,खरीक थानाध्यक्ष सूबेदार पासवान,झंडापुर ओपी प्रभारी अजीत कुमार व भवानीपुर/नारायणपुर ओपी प्रभारी रमेश कुमार साह आदि समेत अन्य कई पुलिस पदाधिकारी के साथ बलों ने चारपहिया वाहन व बाईक के साथ इस फ्लैग मार्च में शामिल थे।वहीं थानाक्षेत्र में पूजा को लेकर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी बिहपुर बीपीआरओ काजल कुमारी ने भी सभी मंदिरों व रास्तों का निरीक्षण किया।बता दें कि नवगछिया एसपी सुशांत कुमार […]

अपराधियों द्वारा हथियार के बल फसल काट लेने व जानलेवा हमला कर दो गाय व बछड़ा लूट कर भाग जाने का आरोप ||GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर प्रखंड के नन्हकार-जयरामपुर में अपराधियों द्वारा हथियार के बल फसल काट लेने व जानलेवा हमला कर दो गाय व बछड़ा लूट कर भाग जाने का आरोप लगाया है. किसान विनोद यादव ने बिहपुर थाने में केस दर्ज कराया है. गांव के ही मणि यादव, लल्लू यादव, संजय यादव व चंदन यादव को नामजद आरोपी बनाया है. बताया है कि 13 अक्टूबर को सुबह आठ बजे के करीब नन्हकार बहियार में घास काटने भाई मनीष यादव गया था. आरोपितों ने भाई से एक लाख रंगदारी की मांग की. भाई ने भाग कर घर पहुंचकर मामले की जानकारी दी. शाम को आठ बजे नन्हकार गंगा घाट के समीप अपने बासा पर मेरे पिताजी के पास भाई मनीष व चाचा मिथलेश यादव […]

Noimg

बिक्रमपुर दुर्गा मंदिर में 21 को निशापूजा व 23 को होगा बलि प्रदान ||GS NEWS

DESK 04 B0

24 को जागरण व 25 को थाना घाट में होगा प्रतिमा विसर्जन बिहपुर: प्रखंड के बिहपुर मध्य पंचायत स्थित विक्रमपुर गांव समेंत पूरे इलाका मातारानी की पूजा व भक्ति से सरोबार हो गया है।बिक्रमपुर गांव में मां दुर्गा महारानी के प्रसिद्ध मंदिर का इतिहास करीब दो वर्षों से अधिक का है।पुजा कमेटी व नवयुवक संघ यहां सभी तरह की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी हुई है। ग्रामीण पूजा व्यवस्थापक राकेश कुमार मिश्रा समेंत अभिषेक मिश्रा एवं मन्नु मिश्रा बताते हैं कि मां का यह दरबार काफी जाग्रत है।यहां मांगी गई मनोकामना मातारानी जरूर पूरी करती हैं।यहां शारदीय नवरात्र के दौरान मेला भी लगता है । मंदिर में मूर्तिकार द्वारा मां अंबे की प्रतिमा को अंतिम रूप दिया जा […]

Noimg

भ्रमरपुर मणिद्विप की दुर्गा मैया बहुत जागृत है ||GS NEWS

DESK 04 B0

जानिए मां के दरबार की खासियत नारायणपुर प्रखंड के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ मणिद्वीप दुर्गा मंदिर भ्रमरपुर शक्ति की देवी की रूप में जाने जाते हैं। यहां के लोगों का मानना है कि जो भी भक्त सच्चे मन से मां की आराधना करते हैं, उनकी मनोकामना पूरी होती है।दुर्गा पूजा के अलावा यहां पर सालों भर भक्तों का तांता लगा रहता है। यहां बांग्ला पद्धति एवं तांत्रिक पद्धति से मां की पूजा होती है। कलश स्थापना के साथ ही प्रतिदिन पंडित यहां पाठ करते हैं। ज्ञात हो कि दुर्गा मंदिर की स्थापना वीरबन्ना ड्योढी के पूर्वज राजा बाबू भैरव सिंह के द्वारा सन 1684 ई. में किया गया था। बाद में सन 1765 ई.में राजा बाबू भैरव सिंह के दोस्त जागीरदार […]

Noimg

बिहपुर रेलवे इंजीनियरिंग दुर्गा मंदिर : पूजा में दिखती है बंग्ला संस्कृति की झलक ||GS NEWS

DESK 04 B0

इतिहास: बिहपुर प्रखंड के रेलवे ईंजीनियरींग दुर्गा मंदिर के प्रति क्षेत्र के लोगों में अपार श्रद्धा है।करीब सौ वर्ष पुराने यहां के पूजा वाले इस मंदिर में भगवती की पूजा व अारती में बंग्ला संस्कृति की झलक दिखती है।पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत सहायक मंडल कार्यालय बिहपुर की निगरानी व संयोजन में यहां पूजन कार्य संपादित होता है।इस मंदिर में मातारानी को खिचड़ी-सब्जी का भोग लगता है।जबकि पहली पूजा से ही बंग्ला ढाक को बजाकर माता का जागरण हाेता है।पूजा व मेला व्यवस्था में पंसस अमन आनन्द,बाला जी,अविनाश,अंकित,अंशु,सूरज,घनश्याम,निरंजन,राहुल,रवि राहुल,सानू उर्फ रोहन, आदित्य राज आदि समेत बिहपुर के पूरी युवाओं की टोली अपने कमेटी के मार्गदर्शन में जुटी हुई हैl महाआरती में जुटी श्रद्धालुओं की भीड़अष्टमी से दसवीं पूजा तक मातारानी […]

Noimg

भ्रमरपुर इंन्द्रामंच चौक पर लगा बेरैकेटिंग ||GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर – प्रखंड के राजमार्ग 31 भ्रमरपुर इंन्द्रामंच चौक पर रविवार को सिद्ध पीठ मणिद्विप भ्रमरपुर दुर्गा पुजा को लेकर बिहपुर थानाध्यक्ष राजैश रंजन के सानिध्य में भ्रमरपुर गॉव के समाजसेवी अधिवक्ता नवनीत कुमार झा एवं बजाज हाइवे ऑटोमोबाईल के प्रोपराइटर संतोष मिश्रा के द्वारा संयूक्त रूप से बेरैकेटिंग लगाया गया। मौके पर थानाध्यक्ष ने बताया की दुर्गा पूजा के अवसर पर अत्यधिक स्पीड में गाड़ी न चले इसके लिए भ्रमरपुर निवासी समाजसेवी नवनीत कुमार एवं बजाज ऑटोमोबाइल्स के प्रोपराइटर संतोष मिश्रा के संयुक्त सहयोग से बेरिकेट दिया गया है। मौके पर सौरव कुमार झुन्ना,अभिमन्यु झा,हेमन्त मिश्रा, रौनक मिश्रा,दुर्गेश,साहिल,अमृत, सोनल समेत अन्य युवा मौजूद थे। DESK 04 B

Noimg

उपलब्धि : 3 लाख के साइबर ठगी के रुपये को नवगछिया साइबर पुलिस ने करवाया वापस ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया साइबर पुलिस ने बीते शनिवार को एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। साइबर पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई से एक व्यक्ति के खाते से उड़ाए गए 3 लाख एक रुपए को वापस पीड़ित के खाता में क्रेडिट करवाया गया है। इस संबंध में डीएसपी ( मुख्यालय ) सह साइबर थाना इंचार्ज सुनील कुमार पांडे ने बताया कि बीते 2 अक्टूबर को रंगरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव निवासी अखिलेश पोद्दार के खाते से 3 लाख एक रुपया साइबर ठगों ने उड़ा दिया था। पीड़ित व्यक्ति के द्वारा तुरंत ही साइबर थाना में मामले की जानकारी दी गई और साइबर थाने में ऑनलाइन शिकायत दर्ज की गई। शिकायत दर्ज होते ही ऑनलाइन प्रोसीजर के माध्यम से तुरंत ही ठगी किए […]