Category Archives: बिहपुर

संविधान बचाओ, देश बचाओ रैली की बैठक आयोजित ||GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर प्रखंड के अरसंडीह गांव के मुखिया अशोक कुमार मंडल के दरवाज़े पर संविधान बचाओ, देश बचाओ रैली की बैठक पूर्व मुखिया ई0 चन्द्रशेखर चौधरी के अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई.रैली के उद्येश्यों पर चर्चा करते हुए सामाजिक न्याय आंदोलन (बिहार) के बौद्ध सुधीरचंद्र शास्त्री व गौतम कुमार प्रीतम ने कहा कि ब्राह्मणवादी-कॉरपोरेट-साम्प्रदायिक ताकतें संविधान पर हमला तेज कर दिया है.भाजपा-आरएसएस की सरकार 2014 के बाद 2019 में संविधान को हटाने की चौतरफा षड्यंत्र कर रही है. शिक्षा,स्वास्थ्य, रोजगार और जीवन की मूलभूत सुविधा को समाप्ती के कगार पर ला दिया है. जबकि बिहार ने जातिगत जनगणना सर्वे कराकर यह साफ रूप दिखा दिया है कि संपत्ति, रोजगार, सरकारी पद पर कौन कब्जा कर रखा है. इसलिए यह साफ हो […]

बिहपुर रेलवे-स्टेशन परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित ||GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर रेलवे-स्टेशन परिसर में शुक्रवार को अपराह्न पांच बजे बिहपुर रेल थानाध्यक्ष अजय कुमार सहनी की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी.संचालन रेल स्टाफ मनीष कुमार ने किया. अजय कुमार सहनी ने मेला कमिटी के सदस्यों व अन्य ग्रामीणों से बीस स्वंयसेवकों की सूची मांगा है जो मेला कार्य में संलग्न रहेगा व शांति व्यवस्था में आवश्यक सहयोग करेगा. श्रद्घालुओं से रेलवे की उपरी पुल का प्रयोग करने का अपील किया व एक दूसरे को जागरूक करने की बात कही. आपसी सौहार्द व शांतिपूर्ण ढंग से दुर्गा पूजा संपन्न कराने का आग्रह किया.लाइटिंग की पूर्ण व्यवस्था करने का निर्देश दिया . डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध की बात कही. मनचलों व असामाजिक तत्वों पर […]

Noimg

बभनगामा के जोगिनिया धार में डूबने से एक युवक की मौत ||GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर थाना क्षेत्र के बभनगामा के जोगिनिया धार में डूबने से एक युवक की मौत हो गई है. मृतक युवक बभनगामा बिचला टोल वार्ड संख्या – 06 निवासी स्व जिछू सिंह के पुत्र अनोज कुमार सिंह उम्र 35 वर्ष है. जानकारी के अनुसार मृतक युवक जोगिनिया धार में जनसिंह बाबा स्थल के समीप धार में एक दिवाल पर बैठकर शौच कर रहा था इसी क्रम में उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी मे चला गया जिससे डूबने से. उसकी मौत हो गई.युवक के डूबने की जानकारी परिजनों को मिलते ही परिजन स्थल पर पहुंचे जहां स्थानीय लोगों के सहयोग से युवक के शव को पानी से बाहर निकाला गया.वहीं स्थानीय लोगों के द्वारा बिहपुर पुलिस को भी घटना […]

Noimg

बिहपुर विधायक करेगें कटाव विस्थापित के लिए आमरण अनशन ||GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर : बुधवार को बिहपुर विस क्षेत्र के विधायक ई.शैलेंद्र ने क्षेत्र के नारायणपुर व खरीक प्रखंड में बीते कुछ वर्षों में गंगा व कोसी कटाव से विस्थापित हुए परिवारों से मिले। इस कड़ी में विधायक बिहपुर में पूर्वी रेलवे केबिन के पास बीते कई साल से रेलवे की जमीन पर विस्थापित एवं नारकीय जीवन जी रहे कहारपुर एवं गोविंदपुर के कोसी कटाव पीड़ितों से भी मिले। इस दौरान लोगों ने विधायक को बताया कि उन्हें रेलवे द्वारा उन्हें उक्त जमीन खाली करने का कई बार नोटिस भी दिया जा चुका है। विधायक ने कहा कि खरीक के मैरचा,दादपुर व सिहकुंड समेंत अन्य कई गांव व बिहपुर के गोविंदपुर व कहारपुर एवं नारायणपुर के गंगा दियारा के कटाव विस्थापितों के […]

Noimg

दुर्गापूजा को तेकर शांति समिति की बैठक | |GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर : दुर्गापूजा को लेकर मंगलवार को बिहपुर थाना परिसर में शांतिसमिति की गई।बैठक में बताया गया कि प्रतिमा विसर्जन जुलूस पूर्व निर्धारित रूट से ही होगा।नए रूट का लाईसेंस नहीं मिलेगा।डीजे नहीं बजेगा।थानाध्यक्ष राजेशरंजन कुमार ने कहा कि पूजा व मेले के दौरान शांति व्यवस्था में खलल डालने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी।ऐसे तत्वों से पुलिस पूरी सख्ती से निपटेगी।कहा गया कि पूजा,मेले व प्रतिमा विसर्जन के दौरान समितियों के सामने अगर कोई बाधा व परेशानी है तो बताएं।इस पर सबों ने कहा कि थानाक्षेत्र में सभी पर्व पूरी सांप्रदायाक सौहार्द के माहौल में संपन्न होता आ रहा है। बताया गया कि सभी मंदिर जाने वाले रास्तों पर आरती के समय व मेला के दौरान बाईक पुलिस […]

झंडापुर ओपी में शांति समिति की बैठक आयोजित | | GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर के झंडापुर ओपी में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में ओपी प्रभारी अजीत कुमार ने कहा कि दुर्गा पूजा को हर हाल में शांति पूर्ण माहौल में संपन्न कराया जायेगा. बैठक में विभिन्न गांवों के पूजा कमेटी लोग मौजूद थे. पूजा के दौरान किसी भी कीमत पर डीजे नहीं बजेगा. नियम तोड़ने पर पूजा समिति के साथ डीजे संचालक के खिलाफ कार्रवाई होगी. हुड़दंग किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जायेगी. त्योहार के दौरान व्यवधान उत्पन्न करने वालों से निबटने के लिए व्यापक प्रशासनिक व्यवस्था की गयी है. मेला स्थल पर लफंगों और असामाजिक तत्वों से निबटने के लिए के लिए सादे लिबास में पुलिस टीम की तैनाती रहेगी. मौके पर दारोगा विश्वनाथ कुमार, ब्रजेश चौधरी,सत्यम कुमार, […]

Noimg

पप्पू सिंह के गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी ||GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर:प्रखंड के हरियो गांव से बीते पांच दिनों के भीतर दूसरी बार बिहपुर पुलिस व एएलटीएफ टीम ने छापेमारी कर बीस लीटर देसी शराब व शराब बनाने में उपयोग में लाए जाने वाले वर्तन व उपकारण भी बरामद करते हुए जब्त किया है। मिली जानकारी के अनुसार यह बरामदगी रविवार को पप्पू सिंह के बासा से की गई है।वहीं पुलिस को देख पप्पू सिंह मौके से भागने लगा।पुलिस ने पीछा किया लेकिन घना झाड़ी की आड़ लेते हुए वह भागने में सफल रहा। थानाध्यक्ष राजेशरंजन कुमार ने बताया कि इसको लेकर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है।पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पप्पू सिंह काफी दिनों से देसी शराब बनाने व उसे बेचने का अवैध कार्य कर […]

Noimg

बिहपुर के घनश्याम कुमार को यंग अचीवर अवार्ड 2023 से किया गया सम्मानित | | GS NEWS

DESK 04 B0

भागलपुर : रविवार को बिहपुर के घनश्याम कुमार को दिल्ली के रोहिणी शहर स्थित सेवेन सीज होटल में ग्रीन एजुकेशन एक्सीलेंस अवार्ड 2023 के लिए यंग अचीवर अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया।यह अवार्ड घनश्याम को उसके निरंतर शिक्षा के क्षेत्र में विकास को देखते हुए एवं लेखनी में उत्तरोत्तर सुधार को देखते हुए दिया जा रहा है।नवगछिया पुलिस जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव ज्ञानदेव कुमार ने बताया कि. बिहपुर जमालपुर वार्ड नंबर आठ निवासी हरीलाल साह व चुन्नी देवी के पुत्र घनश्याम ने राष्ट्रीय व राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के अलावा भी पूर्व में चार अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्विज में भी शामिल होकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं।बाल बैडमिंटन के राष्ट्रीय खिलाड़ी घनश्याम ने कई किताबें भी लिखी […]