Category Archives: बिहपुर

Noimg

नारायणपुर : प्रतियोगिता संबंधित पुस्तकों का वितरण ||GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर : जवाहर नवोदय विद्यालय में बुधवार को विज्ञान ज्योति कार्यक्रम के तहत प्राचार्य रोशन लाल, उप प्राचार्य ओम प्रकाश कुमार, विजे प्रभारी अभिमन्यु कुमार, शिक्षक अजीत कुमार व डीके सिंह की उपस्थिति में प्रतियोगिता संबंधित पुस्तकों का वितरण विजेता छात्राओं में किया गया. भारत सरकार की ओर से संचालित विज्ञान ज्योति कार्यक्रम नवोदय विद्यालय में व्यापक स्तर पर चलाया जा रहा है. इस कार्यक्रम से लड़कियों को विज्ञान में रुचि लेने और कैरियर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है. विभिन्न प्रतियोगिता संबंधित 18 पुस्तकें प्रति छात्रा निःशुल्क दी गयी. जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा सेंटर से मधेपुरा, बेगूसराय व बांका नवोदय की कुल सौ छात्राएं रजिस्टर्ड हैं. जिनकी विजे के विभिन्न कार्यक्रमों में सहभागिता रहती है. विज्ञान ज्योति कार्यक्रम […]

Noimg

बिहपुर : कोसी की उपधारा में डूबने से एक पशुपालक की मौत ||GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर के जयरामपुर गांव के समीप नगरपारा तटबंध के पास बाना बाबा स्थान के समीप कोसी की उपधारा में डूबने से एक पशुपालक की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार मवेशी को लेकर दोनों भाई दियारा जा रहा था. रास्ते में कोसी की उपधारा पार करने के दौरान निखिल चौधरी एकाएक गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा. छोटे भाई को डूबते देख बड़ा भाई गौतम चौधरी उसे लपक कर पकड़ा और ऊपर की ओर खींचा. इसी दौरान वह खुद गहरे पानी में चला गया और डूब गया. उसने छोटे भाई को तो किसी तरह बचा लिया, पर अपनी जान नहीं बचा सका. दो घंटे मशक्कत कर स्थानीय लोगों ने निकाला शव मृत पशुपालक गौतम चौधरी भ्रमरपुर वार्ड 12 […]

चेहल्लुम के मौके पर गुरुवार को लाठी के इनामी मुकाबले का आयोजन ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर. मंजिलगाह मैदान पर मुहर्रम के चालीसवां ( चेहल्लुम ) के मौके पर गुरुवार को लाठी के इनामी मुकाबले का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन हेडक्वार्टर डीएसपी सुनील पांडे, बीडीओ सत्यनारायण पंडित, सीओ बलिराम प्रसाद व उपप्रमुख एनामुल ने किया. समारोह की सरपरस्ती बिहपुर खानकाह के गद्दीनशीन कौनेन खां फरीदि व अध्यक्षता मुहर्रम इंतेजामिया कमिटी के सदर मोहम्मद इरफान आलम ने किया. इनामी मुकाबले में आधा दर्जन से अधिक टीमों ने भाग लिया. खिलाडियों ने मुकाबले के दौरान परंपरागत शस्त्र तलवार, लाठी, भाला, फरसा, चाकू एवं बाना आदि से बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया. वहीं मुकाबले के दौरान खिलाडियों का दर्शकों ने ताली बजा कर हौसला अफजाई किया. मुकाबले के चयन समिति में मोहम्मद अफरोज, मोहम्मद वाजिद अली,मोहम्मद मंटू ,मोहम्मद […]

Noimg

भागलपुर में डेंगू से भयावह हुई स्थिति अस्पतालों में बढ़ाए गए बेड||GS NEWS

DESK 040

भागलपुर में डेंगू से स्थिति भयावह होती जा रही है. लगातार डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. मायागंज अस्पताल में भर्ती डेंगू के 7 मरीजों की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है. वहीं भागलपुर के सदर अस्पताल में डेंगू के 17 नए मरीज भर्ती होने के बाद अस्पताल प्रबंधक अलर्ट मोड में नजर आ रही. सदर अस्पताल में डेंगू मरीजों के लिए समुचित व्यवस्था की गई है. महिला और पुरुष मरीजों के लिए अलग-अलग वार्ड बनाए गए हैं. बेड की संख्या बढ़ाकर 30 कर दिया गया है. सदर अस्पताल में डेंगू मरीजों के लिए पर्याप्त बेड और दवाई उपलब्ध है । DESK 04

Noimg

नवगछिया पुलिस जिले की टॉप टेन सूची में शामिल कुख्यात चंदन कुंवर को सोनवर्षा से दबोचा ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह की अगुवाई में नवगछिया पुलिस जिले की टॉप टेन सूची में शामिल कुख्यात बदमाश चंदन कुंवर को सोनवर्षा से दबोच लिया. वह सात दिन पहले कारगिल दियारा में पशुपालक युवक रिशु कुंवर को पीठ में गोली मारकर घायल कर दिया था. नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि कुख्यात चंदन कोर्ट ऑफ एडीजे 02 के फरार, इश्तेहारी, एनबीडब्ल्यू वारंटी तथा आर्म्स एक्ट के वारंटी के अलावा बिहपुर थाने तीन केस में फरार चल रहा था. रविवार को उसे पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया. DESK 04

Noimg

शांति समिति की बैठक में बिजली विभाग के अधिकारी मनमानी का उठा मुद्दा ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर: जन्माष्टमी एवं चेहल्लूम को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक बीडीओ सत्यनारायण पंडित की अध्यक्षता एंव थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह के संचालन में आयोजित की गई।दोनो पूजा व पर्व को लेकर बैठक में उपस्थित लोगों ने बताया कि दोनों पर्व के दौरान थानाक्षेत्र में कहीं से भी और कभी भी कोई समस्या नहीं हुई ।आगे भी कोई समस्या नहीं होगी।थानाध्यक्ष ने जानकारी दिया कि पूजा एवं पर्व के दौरान डीजे पर पूर्ण पाबंदी रहेगी । डीजे बजाने पर डीजे जब्त व संचालक पर केस होगा। इसके बाद इधर कहा गया कि भीषण गर्मी का प्रचंड रूप व कहर जारी है।इस सब के बीच दिन तो दिन रात में बिजली की कटौती एवं बार बार कट-ऑफ से निंद भी […]

कारगिल दियारा गोलीकांड का आरोपी कुख्यात चंदन गिरफ्तार ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर: बिहपुर प्रखंड के सोनवर्षा गंगा दियारा स्थित कारगिल दियारा में हुए गोलीकांड का आरोपी सोनवर्षा निवासी कुख्यात चंदन कुंवर उर्फ चंदन फाईटर को बिहपुर पुलिस थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह के अगुवाई में रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया।गिरफ्तार चंदन पर बीते रविवार को मवेशी पालन के लिए अपने कारगिल बासा पर रह रहे रिशु कुमार 27 वर्ष पर गोली फायर कर देने का आरोप है।राहत की बात यह रही कि गोली युवक के पीठ को छूते हुए निकल गई। घटना को लेकर घायल रिशु ने प्राथमिकि दर्ज कराया है। केस में नामजद अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।मिली जानकारी के अनुसार इस केस में चंदन कुंवर के अलावा गांव का ही सर्वेश उर्फ सरला कुंवर,मंचन कुंवर व […]

Noimg

रामशरण हत्याकांड मामले के दो आरोपित को हथियार व गोली के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया एसपी नें प्रेस वार्ता कर दी जानकारी नवगछिया : रामशरण हत्या मामले के दो आरोपित को हथियार व गोली के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने पीसी कर उक्त जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपित यादव टोला झंडापुर का सुजीत यादव, सकला उर्फ सकलदीप यादव है. आरोपितों के पास से पुलिस ने दो कट्टा, 306 बोर की पांच मिस फायर गोली, 303 बोर का तीन जिन्दा कारतूस, एक मिस फायर गोली, एक खोखा व घटनास्थल से गोली का अग्रभाग, दो कीपैड मोबाइल बरामद किया. शाम सात बजे नदी थाना के चौकीदार से थानाध्यक्ष नदी को सूचना प्राप्त हुई कि कहारपुर दियारा में महंथ जी वासा पर सो रहे किसान कहारपुर के रामशरण […]