Category Archives: बिहपुर

Noimg

450 बैंक त्रृण डिफाल्टरों के खिलाफ वारंट,कार्रवाई शुरू||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर: दक्षिण बिहार ग्रामीण बैक मिलकी-बिहपुर शाखा के द्वारा बिहपुर थानाक्षेत्र में तीस से अधिक ऋण धारकों पर दविश देकर त्रृण वसूली अभियान चलाया गया । दविश देने वाली टीम में बैंक के शाखा प्रबंधक आशीष ठाकुर के साथ बिहपुर थाना के एसआई विकास कुमार भी दलबल के साथ शामिल थे । इस टीम में बैक के कार्यालय सहायक प्रशांत कुमार भारती,सोनवर्षा बीसीए शिवशंकर चौधरी, डीजेवाई बिनोद कुमार मेहता एवं मिलकी के बिनोद कुमार पोद्दार भी शामिल थे।शाखा प्रबंधक श्री ठाकुर के द्वारा डिफाल्टर ऋणियों को चेतावनी दी गई कि वे अविलंब शाखा में पहुंचकर अपना बकाया ऋण चुकता कर लें।अन्यता किसी भी समय उनकी कानूनी प्रक्रिया के तहत गिरफ्तारी हो सकती है।इस अभियान के तहत सोनवर्षा से दो व […]

Noimg

बिहपुर के मडवा में हुआ कोचिंग का शुभारंभ ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर प्रखंड के मड़वा गांव में ग्लोबल क्लासेस का उद्घाटन किया गया.मौके पर संस्था के संस्थापक रजनीश झा डायरेक्टर अभिषेक मिश्रा टीचर सुभम चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंडित मनोज ठाकुर, पंडित नीरज मिश्रा ,नीरजेश ठाकुर ,आरपीए के डायरेक्टर अभिजीत झा, इंडियन पब्लिक स्कूल नगरपारा प्रिंसिपल रोशन झा, भाजयुमो के जिलाध्यक्ष रुपेश कुमार रुप ने सामुहिक रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर कोचिंग सेंटर का उद्घाटन किया . मौके पर संस्थापक ने बताया कि यहां छ: से बाहर तक की सीबीएसई बिहार बोर्ड की तैयारी कराई जाएगी.एंव नवोदय, नेतरहाट,सैनिक स्कूल, रेलवे,एसएससी,बीपीएससी, आदि प्रतियोगिता परीक्षाओं की सफल तैयारी कराई जाएगी .मौके शिक्षक रजनीश झा,अभिषेक मिश्रा रोशन झा शुभम चौधरी डिस्को सहित ग्रामीण विक्की मिश्रा,सन्नी ,सोनू ,गोलू , सत्यम,रौशन,मंयक,सुभम, सहित […]

Noimg

बाबा ब्रजलेश्वरनाथ धाम में सावन की पूर्णिमा पर भारी संख्या में शिवभक्तों नें किया जलाभिषेक ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर प्रखंड के मड़वा गांव स्थित बाबा ब्रजलेश्वरनाथ धाम में गुरुवार को सावन की पूर्णिमा पर भारी संख्या में शिवभक्तों ने महादेव व मां पार्वती को जल अर्पित किया. क्षेत्रीय आस्था के इस केंद्र में जलार्पण के लिए भक्तों की तड़के से ही उमड़ने लगी. नजदीकी गंगा घाटों से जलभर श्रद्धालुओं ने भोले भंडारी का जलाभिषेक किया. मां काली, बजरंग बाबी, विश्वकर्मा बाबा, ठाकुर जी एवं नंदी महराज को भी जल अर्पित किया. इस दौरान हर-हर महादेव के जयकारे से पूरा इलाका गूंजता रहा. वही बहनों ने रक्षा बंधन के अवसर पर महादेव को जल अर्पित कर भाइयों की लंबी उम्र एवं स्वस्थ जीवन की कामना की. वहीं रामजानकी ठाकुरबाडी के महंत राजेंद्र दास जी महराज ने कहा कि पूर्णिमा […]

Noimg

पांच पंचायतों में आयोजित किया ग्राम संसद व सद्भाव की बात कार्यक्रम ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर: पुलिस जिला नवगछिया जदयू जिलाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती व महासचिव सह बिहपुर प्रखंड प्रभारी पुष्पक कुमार सिंह की मौजूदगी में ग्राम संसद व सद्भाव की बात कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बिहपुर प्रखंड जदयू अध्यक्ष मनोज कुमार लाल के संयोजन व संचालन में आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता धरमपुररत्ती में पंचायत अध्यक्ष महेश्वर दास,लत्तीपुर दक्षिण में अविनाश निंकुंज,लत्तीपुर उत्तर में मालिक मंडल,बभनगामा में सुबाष सिंह एवं बिहपुर दक्षिण में पंचायत अध्यक्ष लखन दास ने किया। इस कार्यक्रम के माध्यम से सरकार के किए गए उपलब्धियों को हर पंचायत के घर-घर तक पहुंचाना और इसकी चर्चा करना है। इस कार्यक्रम के वक्ता के रूप में जिलाध्यक्ष श्री भारती व प्रखंड प्रभारी पुष्पक सिंह ने कहा कि सात निश्चय के तहत […]

Noimg

आहुति में सैकड़ों घरों में घुसा कोसी के बाढ़ का पानी, लोगों ने किया नाव का मांग ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – हरिओ पंचायत के वार्ड नंबर एक आहुति के 100 घरों में कोसी के बाढ़ का पानी घुस गया है. कोसी के जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी है. आहुति में घरों में पानी घुसने से लोगों के सामने बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई है. गांव के पंच टिका ऋषिदेव, वार्ड सदस्य मंजू देवी समेत अर्जुन चौधरी, सीताराम चौधरी, राम चौधरी, सुदाम चौधरी, राघो चौधरी व बत्तीस चौधरी ने बताया किसी-किसी घर में जांघ भर पानी है, कही घुटने भर पानी भर गया है. लोग मचान पर खाना बनाने को विवश है. घरों में पानी घुसने के कारण लोगों दवाई, स्वच्छ पानी, शौचालय, जलावन आदि की समस्या उत्पन्न हो गई है. वहीं इलाका जलमग्न होने के कारण पुशु चारा की […]

Noimg

भ्रमरपुर गांव में दुर्गा पूजा समिति की बैठक आयोजित ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर के भ्रमरपुर गांव में रविवार को दुर्गा पूजा समिति की बैठक आयोजित की गयी. जिसमें सर्वसम्मति से हिमांशु मोहन मिश्रा उर्फ दीपक को अध्यक्ष चुना गया. दुर्गा पूजा शांतिपूर्वक संपन्न कराने का संकल्प लिया गया. ग्रामीण गौतम गोविंदा ने बताया कि मूर्ति विसर्जन के लिए 40 युवाओं का चयन किया जाना है जो स्नान कर व नशा मुक्त हो विधिवत विसर्जन में शामिल होंगे. नवमी व दशमी को अखाड़ा का आयोजन प्रसन्न कुमार मिश्रा व नित्यानंद झा के देखरेख में किया जायेगा. रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम में आध्यात्मिक कार्यक्रम पर सहमति बनी है. DESK 04