Category Archives: बिहपुर

ब्रजलेश्वरनाथ धाम सावन की अंतिम सोमवारी पर सज संवर कर तैयार ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर के मड़वा गांव स्थित बाबा ब्रजलेश्वरनाथ धाम सावन की अंतिम सोमवारी पर जलार्पण को लेकर सज संवर कर तैयार है. अगुवानी गंगा घाट से मेला कमेटी के गोपाल चौधरी ने बताया कि देर शाम यहां करीब 40 हजार से अधिक डाकबम पहुंच चुके हैं, जो 41 किमी पैदल चल कर बाबा ब्रजलेश्वरधाम में जलार्पण करेंगे. अध्यक्ष मनोहर चौधरी, श्यामसुंदर राय व विमल शर्मा ने बताया सावन की अंतिम सोमवारी को लेकर मंदिर को फूलों से सजाया गया है. गर्भगृह मेंं महिला व पुरुष को अलग-अलग प्रवेशद्वार से प्रवेश कराया जायेगा. गर्भगृह मेंं रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था की गयी है. मंदिर पहुंचने वाले कांवरियों की सेवा, सुरक्षा, शौचालय, पेयजल व वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गयी है. सुरक्षा को लेकर […]

Noimg

कांग्रेसजनों ने बिहपुर में प्रवीण सिंह का मनाया जन्मदिन ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर: कांग्रेस भवन बिहपुर में कांग्रेसजनों ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी/एआईसीसी के सदस्य सह पटना सिटी लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी प्रवीण सिंह कुशवाहा का जन्मदिन समारोहपूर्वक मनाया।इस मौके पर विशेष रूप से बिहार प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक सेल के उपाध्यक्ष अरशद अली व भागलपुर जिला राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के जिलाध्यक्ष राधाकृष्ण सिंह उपस्थित थे।कांग्रेसजनों ने जहां सामूहिक रूप से केक काटकर व स्वराज आश्रम परिसर में फलदार पौधारोपण कर कांग्रेस नेता प्रवीण सिंह कुशवाहा के निरोग व लंबी उम्र की कामना किया। वहीं अपने जन्मदिन कार्यक्रम को वीडीयो काल पर देखते हुए श्री कुशवाहा ने सभी उपस्थित कांग्रेसजनों का आभार जताते हुए कहा कि यह प्यार व स्नेह हमेशा इसी यूहीं कायम रहे।मौके पर राहुल सिंह, रंजीत राणा,राजीव गांघी […]

Noimg

करंट की चपेट में आने से वृद्ध की मौत ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर प्रखंड के सहोरी गांव निवासी सिकंदर महतो 69 वर्ष की बिजली के करंट की चपेट में आ जाने के कारण मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर करीब 12 बजे मृतक सिकंदर मड़वा मंदिर में पूजा कर घर लौट रहा था।गांव में सड़क पर फैले बारिश के पानी व कीचड़ से बचने के लिए सड़क के किनारे बिजली के पोल को पकड़ कर चलने लगा।पोल में करंट प्रवाहित होने के कारण उसकी मृत्यु मौके पर ही हो गई । ग्रामीणों के द्वारा सिंकंदर को इलाज के लिए बिहपुर सीएचसी लेकर गए।जहां डाक्टर ने देखते ही उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद झंडापुर ओपी पुलिस ने जरूरी औपचारिकता व पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप […]

Noimg

भगवती मंदिर में चोरी,ग्रामीणों में आक्रोश ||GS NEWS

DESK 040

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर की जांच,मंदिर कमेटी अध्यक्ष ने थाना में दिया आवेदन बिहपुर : शुक्रवार की देर रात अज्ञात चोरों ने बिहपुर प्रखंड के लत्तीपुर उत्तर पंचायत के अमरपुर गांव स्थित इलाके के आस्था व श्रद्धा का केंद्र कहे जने वाले मां भगवती स्थान में चोरी की घटना को अंजाम दिया है।शनिवार की सुबह इसकी जानकारी मिलते ही बड़ी संख में ग्रामीण मंदिर पहुंचे।ग्रामीणों ने इसकी सूचना बिहपुर थाना को भी दिया।जिसके बाद एएसआई विद्याानंद तिवारी पुलिस बलों के साथ मौके पर पहुंचे।जहां उन्हें बताया व दिखाया गया कि मंदिर की दानपेटी को चोरों तय स्थान से उठाकर उसे तोड़ा। फिर उसमें से करीब 35 हजार रूपया की चोरी करने के बाद दानपेटी काे मंदिर के पिछले हिस्से […]

झंडापुर में कंप्यूटर इंजीनियर के घर हुई 20 लाख रूपये की चोरी ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर झंडापुर में कम्पुटर इंजीनियर के घर हुई 20 लाख रूपये के जेबर व नकदी की चोरी. इस संबंध में कम्पुटर इंजीनियर गौरव जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि मैं बगलौर में कम्पुटर इंजीनियर हूं. फरबरी में मुझे पुत्र हुआ था. इसको लेकर पिता प्रमोद जैन व मां हम लोगों के पास घर में ताला मार कर बंगलोर आ गए थे. बीच में एक बार पिता जी घर देखने गए थे. वे पुन: हमलोगों के पास आ गए थे. घर के चाभी पड़ोसी को देकर आए थे. पड़ोसी सप्ताह दिन में घर की सफाई करवाते थे. पड़ोसी घर की सफाई करवाने के लिए गए तो देखा कि चोर बाउड्री वाल फांद कर अंदर प्रवेश किया. अंदर में छोटा सा […]

Noimg

लत्तीपुर उत्तर व दक्षिण पंचायत में दो सौ से अधिक ने ली राजद की सदस्यता ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर:गुरूवार को युवा राजद का प्रखंड के लत्तीपुर उत्तर पंचायत स्थित कालीस्थान के परिसर में पंचायत स्तरीय बैठक का आयोजन कुणाल कुमार उर्फ भानू झा के संयोजन मेें आयोजित किया गया ।बैठक में बड़ी संख्या में लोगाें ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया।पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले लत्तीपुर दक्षिण पंचायत के पूर्व मुखिया संजीव उर्फ लल्लू कुंवर समेत लत्तीपुर उत्तर व दक्षिण पंचायत के करीब दो सौ लोगों/युवाओं को भानू झा ने उक्त सभी युवाओं को अंगवस्त्र पहनाकर पार्टी में अभिनंदन किया। मौके पर वरीय राजद नेता नंदु यादव,मुखिया प्रतिनिधि विजय यादव,पूर्व मुखिया दिनेश यादव व मु.अंजार समेत अन्य ने भी पार्टी के दर्जनों पुराने व समर्पित कार्यकर्ताओं को भी अंगवस्त्र पहनाकर सम्मािनत किया।अपने संबोधन में उर्पयुक्त पार्टी नेताओं […]

Noimg

बासा पर सोए पशुपालक की गोली मारकर हत्या ||GS NEWS

DESK 040

नदी थानाक्षेत्र के टेकना बहियार की घटना बिहपुर : बुधवार की रात करीब एक बजे पुलिस जिला नवगछिया के नदी थानाक्षेत्र अंतर्गत टेकना बहियार में बासा में सोए बिहपुर के कहारपुर निवासी पशुपालक रामशरण यादव (32) की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी । अपराधियों ने पशुपालक को सोए अवस्था में सीने में एक गोली दाग दी जिसके कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक के परिजनों को गुरूवार की सुबह करीब 05:30 बजे घटना की जानकारी मिली जिसके बाद परिजनों घटना की जानकारी नदी थाना की पुलिस को दी । जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष मुकुंद मुरारी दलबल के साथ घटना स्थल पहुँचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेजा। घटना के […]

किराना दुकान पर लूटपाट का विरोध करने पर तीन लोगों को पीटकर गंभीर रूप से किया जख्मी ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर के झंडापुर पूरब पंचायत के वार्ड नंबर 4 अरसंडी गांव में गुरुवार की सुबह करीब सात बजे किराना दुकान पर लूटपाट का विरोध करने पर तीन लोगों को पीटकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. घायलों में रामचंद्र राय, कमलेश्वरी राय एवं मुरारी राय शामिल हैं. सभी घायलों बिहपुर सीएचसी लाया गया था. रामचंद्र राय व शंभू राय ने बताया की अरविंद यादव, अरविंद यादव का बेटा डिंपल यादव, दीपक यादव , धारो यादव व सिंटू यादव व अशोक यादव हथियार के साथ आकर लूटपाट करने लगे. वहीं दुकान चला रही महिला पुतुल देवी को उठाकर पटक दिया और दुकान से पांच हजार रुपया, मोबाइल और दुकान का समान लूट लिया.वहीं हल्ला होने पर रामचंद्र राय, मुरारी राय व […]

Noimg

जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा में पटना संभाग के सहायक आयुक्त के किया वार्षिक शैक्षणिक निरीक्षण ||GS NEWS

DESK 040

जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा में पटना संभाग के सहायक आयुक्त श्रीकांत पांडेय के नेतृत्व में वार्षिक शैक्षणिक निरीक्षण किया गया. वार्षिक शैक्षणिक निरीक्षण टीम में सहायक आयुक्त के अलावा डॉ ब्रजेश कुमार, प्राचार्य जनवि कटिहार, अनंत कुमार झा, प्राचार्य जनवि बांका व नवनीत सिंह, प्राचार्य बाल भारती विद्यालय नवगछिया थे. विद्यालय के हर क्रियाकलाप का सूक्ष्म तरीके से निरीक्षण किया गया. कक्षा छठी से 12वीं के शैक्षणिक क्रियाकलापों का बारीकी से निरीक्षण किया गया. सदनीय व्यवस्था से लेकर कैंपस के हर कोने का विस्तृत अवलोकन करते हुए यथोचित दिशानिर्देश दिये. सहायक आयुक्त सभी छात्र-छात्राओं, शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी दूरदर्शन से प्रसारित चंद्रयान-3 की लैंडिंग का अवलोकन किये. सहायक आयुक्त ने कहा निरीक्षण का उद्देश्य शिक्षण में उन्नति, कार्य दक्षता में सुधार […]