Category Archives: बिहपुर

बिजली की स्थिति सुधारने के लिए ऊर्जा मंत्री को लिखेंगें पत्र ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया : बिजली की स्थिति सुधारने के लिए पूर्व राजद प्रवक्ता विश्वास झा ऊर्जा मंत्री को पत्र लिखेंगे. उन्होंने बताया कि बिजली व्यवस्था से भवानीपुर पंचायत के अलावा पूरा गोपालपुर विस क्षेत्र त्रस्त है. हर दूसरे या तीसरे दिन फेज का उड़ना, ग्रिड से खराबी, केवल तार का टूटना, ट्रिपिंग की समस्या जारी है. गर्मी व बरसात में लोग मोबाइल चार्ज व पानी तक के लिए तरस रहे हैं. पिछले दिनों 32 घंटे तक बिजली बाधित रही, तो मंगलवार शाम से गुल बिजली बुधवार को देर शाम तक नहीं आयी. लगभग 28 घंटे से ज्यादा देर तक बिजली बाधित रही, इससे ग्रामीणों में आक्रोश है. जेइ से लेकर पावर मेन या कंट्रोल रूम से सही जानकारी या निर्बाध बिजली संचालित […]

बिहपुर रेलवे स्टेशन पर बंदे भारत ट्रेन ठहराव की मांग को लेकर रेलमंत्री को आवेदन ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया : थाना बिहपुर रेलवे स्टेशन से कभी भागलपुर तक के लिए ट्रन सेवा चला करती थी।यह स्टेशन जक्शन था।इसके लिए गंगा नदी में रेलवे द्वारा पानी की जहाज भी चला करता था।कलांतर में यह स्टेशन उपेक्षाओं का शिकार होकर अपने सुनहरे अतीत यादकर व जर्जर वर्तमान को देखकर आंसू बहाने को विवश है।बिहपुर से सीधे दिल्ली,गुवाहाटी के अलावा कोसी , सामांचल व मिथिलांचल के लिए भी सीधी ट्रेन सेवा आज भी है।यह जानकारी देते हुए भागलपुर जिला राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के जिलाध्यक्ष राधाकृष्ण सिंह ने मंगलवार को देश के रेलमंत्री को आवेदन प्रेषित कर बताया है कि बिहपुर में रेलवे की करीव तीन सौ एकड़ जमीन है।दो सौ से अधिक रेलवे के स्टाफ क्वाटर निर्मित हें।जिलाध्यक्ष श्री […]

Noimg

ब्रजलेश्वरधाम में सावन की पांचवीं सोमवारी पर शिवभक्तों का जत्था उमड़ेंगे करनें जलार्पण ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर के मड़वा गांव स्थित बाबा ब्रजलेश्वरधाम में सावन की पांचवीं सोमवारी पर शिवभक्तों का जत्था जलार्पण को उमड़ेंगे. मेला कमेटी के अध्यक्ष मनोहर चौधरी, सचिव श्यामसुंदर राय व कोषाध्यक्ष विमल शर्मा ने बताया पांचवीं सोमवारी की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. हालांकि मलमास होने से शिवभक्तों की संख्या में कमी आयी है, लेकिन मंदिर के कपाट खुले रहेंगे और पूजा होगी. पांचवीं सोमवारी पर करीब चार हजार डाकबम ब्रजलेश्वरधाम पहुंच सकते हैं,जो महादेव को जलार्पण करेंगे. मंदिर को फूलों से सजाया गया है. DESK 04

Noimg

बिहपुर में मनाई गई सुषमा स्वराज की पुण्यतिथि ||GS NEWS

DESK 040

भाजपा कार्यकर्ताओं ने रविवार को बिहपुर विधायक इं कुमार शैलेंद्र की अध्यक्षता में सुषमा स्वराज की पुण्यतिथि मनायी. सुषमा स्वराज को याद करते हुए बिहपुर विधायक कुमार शैलेंद्र ने कहा कि सुषमा स्वराज हमारे प्रेरणा के स्रोत हैं. हम उनके ही प्रेरणा से आगे बढ़ कर जन सेवा करते हैं. 2019 से पूर्व हम जितने भी चुनाव लड़े सभी चुनाव में उनका हमें आशीर्वाद मिला और उनके आशीर्वाद से जीत मिली. विधानसभा संयोजक दिनेश यादव ने कहा कि सुषमा स्वराज पूरे देश में महिला सशक्तीकरण की प्रेरणा स्रोत थी. भाजयुमो जिलाध्यक्ष रुपेश कुमार रूप ने कहा कि सुषमा स्वराज का देश के नवनिर्माण में विदेश मंत्री के रूप में अहम योगदान रहा है. उनकी यादें अविस्मरणीय है. मौके पर भाजपा […]

भागलपुर में भाजपा नेताओं व पत्रकार पर बल प्रयोग और एफआईआर के विरोध में तीखे नजर आए बिहपुर विधायक ई० शैलेंद ||GS NEWS

DESK 040

भागलपुर में भाजपा नेताओं व पत्रकार पर बल प्रयोग और एफआईआर के विरोध में भाजपा विधायक इंजीनियर शैलेंद्र तीखे तेवर में नजर आए. उन्होंने इस पुलिसिया कार्रवाई को सरकार की गुंडागर्दी बताया. विधायक ने कहा कि यह गुंडों की सरकार है, इस सरकार की पुलिस गुंडा है. पुलिस के माध्यम से केस और लाठीचार्ज करवाया जा रहा है. शांतिपूर्ण अनशन कर अपनी मांग रखने वालों पर जबरन कार्रवाई की जाती है. इधर, भागलपुर में हुई हिंसा पर उन्होंने कहा कि नवगछिया कहीं से अलग नहीं है पूरे बिहार का यही हाल है. यह संवेदनहीन सरकार है. भागलपुर में रोहित पांडे तो सिर्फ अनशन कर रहे थे, अपनी बात को बता रहे थे. जिस प्रकार जनता की बात को रखने पर […]