January 3, 2025
नारायणपुर भवानीपुर गोलीकांड: 24 घंटे में तीन अभियुक्त गिरफ्तार, हथियार बरामदगी के लिए छापेमारी जारी || GS NEWS
Barun Kumar Babulनारायणपुर : भवानीपुर थाना क्षेत्र के मनोहरपुर गांव में 1 जनवरी 2025 की रात पूर्व के आपसी विवाद के चलते हुए गोलीकांड में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। घटना के बाद मृतक के पिता मुशो शर्मा ने पुलिस को लिखित शिकायत दी, जिसके आधार पर भवानीपुर थाना कांड संख्या-01/25 दर्ज किया गया। मामला भारतीय दंड संहिता और आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज करते हुए पुलिस ने जांच शुरू की। नवगछिया पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने घटना के महज 24 घंटे के भीतर तकनीकी और मानवीय अनुसंधान के आधार पर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों में मुन्ना कुमार, दिव्यांशु उर्फ गोपाल कुमार और सन्नी […]