Category Archives: बिहार विधानसभा चुनाव 2020

सिल्क सिटी: भागलपुर में भाजपा के रोहित पांडे को कांग्रेस के अजित शर्मा ने किया परास्त || GS NEWS

B BABUL0

सिल्क सिटी भागलपुर में भाजपा के रोहित पांडे को कांग्रेस के अजित शर्मा ने परास्त कर दिया. अजित शर्मा 1113 वोटों से जीत गये हैं. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की भागलपुर विधानसभा सीट 156 जो वर्ष 2010 के चुनाव तक भाजपा के कब्जे में थी, अब दो बार से कांग्रेस के कब्जे में चली गयी है. यहां अजित शर्मा ने कांटे के मुकाबले में भाजपा के रोहित पांडे को हराकर लगातार दूसरी बार यहां जीत दर्ज की है. उन्हें 65502 वोट मिले हैं, जबकि रोहित पांडे 64389 वोट हासिल करके दूसरे नंबर पर रहे. उन्होंने कहा कि वह चुनाव हारे हैं. फिर पूरे दम-खम के साथ जनता के बीच लौटेंगे. उनकी सेवा करते रहेंगे. उनके बीच काम करते रहेंगे. B […]

चुनाव परिणाम: भागलपुर से कांग्रेस, नाथनगर से राजद व गोपालपुर से जदयू की जीत, कहलगांव, पीरपैंती व बिहपुर में खिला कमल ||GS NEWS

B BABUL0

भागलपुर जिले की सात सीटों पर एनडीए और महागठबंधन में सीधी टक्कर हुई। भागलपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्‍याशी अजीत शर्मा ने भाजपा प्रत्‍याशी रोहित पांडेय को मामूली वोटरों के अंतर से हरा दिया। गोपालपुर विधानसभा से जदयू प्रत्‍याशी नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल चुनाव जीत गए हैं। जिले की सात सीटों की गिनती जब शुरु हुई तो महागठबंधन के उम्मीदवार आगे चल रहे थे। लेकिन समय के साथ सीन बदलता रहा। दस बजते ही सभी सीटों पर एनडीए ने बढ़त बना ली है। हालांकि जिले की चार सीटों पर लोजपा ने भी अपने उम्मीदवार को उतारा है लेकिन किसी प्रत्याशी को मतदाताओं को स्वीकार नहीं किया। हर सीट पर महागठबंधन और एनडीए की सीधी टक्कर बनी हुई है। […]

नवगछिया : मतगणना के पूर्व संध्या पर निकाला गया फ्लेग मार्च वाहनों की हुई जांच // GS NEWS

B BABUL0

विधानसभा चुनाव के मतगणना की पूर्वसंध्या पर नवगछिया एसपी सपना जी मेश्राम के निर्देश पर पुलिस जिले के सभी थाना क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया एवं विधि व्यवस्था के मद्देनजर फ्लैग मार्च निकाला गया. नवगछिया थाना क्षेत्र में थानाध्यक्ष अमर विश्वास के नेतृत्व में पारा मिलिट्री फोर्स शहर में फ्लैग मार्च किया. इस दौरान शहर के मेन रोड स्टेशन रोड, गौशाला रोड़, मनियामोर, उजानी, मक्खाताकिया में अर्धसैनिक बलों ने फ्लैग मार्च किया. इसकें अलावा नवगछिया एनएच 31 0र वाहनो की जांच की गई. पुलिस बलों ने जांच के दौरान दो पहिया वाहन एवं निजी वाहनों को डिक्की की जांच की गई. एसपी सपना जी मेश्राम ने बताया की विधि व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस जिले के सभी थाना क्षेत्र […]

नवगछिया: 29 स्थानों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त // GS NEWS

B BABUL0

विधानसभा चुनाव के मतगणना को लेकर मंगलवार को होने वाले मतगणना के मद्देनजर विधि व्यवस्था के संधारण हेतु नवगछिया अनुमंडल प्रशासन स्तर से पूरे अनुमंडल में 29 स्थानों पर दंडाधिकारी एवं 33 स्थानों पर पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. नवगछिया एसडीओ अखिलेश कुमार ने बताया कि चुनाव के मतगणना के दौरान विधि व्यवस्था बनी रहे इसको लेकर दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. प्रतिनियुक्त दंडाधिकारीओं को अपने-अपने निर्धारित स्थल पर रहकर विधि व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही सभी सीओ व थानाध्यक्ष को भ्रमण शील रहकर क्षेत्र की हर गतिविधि पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि मतगणना के दौरान इलाके में कोई भी राजनीतिक दल के […]

नवगछिया में धूमधाम से मना तेजस्वी का जन्मदिन,  प्रशंसकों ने काटा केक – की लंबी उम्र की प्रार्थना // GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया के प्रोफेसर कॉलोनी चौक पर नेता प्रतिपक्ष व मुख्यमंत्री के उम्मीदवार तेजस्वी यादव का जन्मदिन केक काट कर मनाया गया. इस अवसर पर कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे संतोष कुमार ने कहा कि तेजस्वी जी के जन्मदिन पर उनके प्रशंसकों ने लंबी उम्र के लिये ईश्वर से प्रार्थना की और वे जनसेवा के प्रगति पथ पर वे निरंतर बढ़ते रहें. इसके लिये भी प्रार्थना की गयी. संतोष कुमार ने कहा कि चुनाव परिणाम जो भी है उसे राजद के हरेक कार्यकर्ता  संयम सादगी और शिष्टाचार से स्वीकारेंगे. श्री यादव ने कहा कि राजद की राजनीति के परिधि अथवा केंद्र में, लक्ष्य अथवा मार्ग में केवल जनसुविधा और जन उत्थान ही है और रहेंगे भी, अनुचित आतिशबाजी हर्ष फायरिंग प्रतिद्वंद्वियों […]

153 गोपालपुर विधानसभा : कोई नहीं है टक्कर में, मत पड़ो गुणा भाग के चक्कर में // GS NEWS

Barun Kumar Babul0

चिंता मत कर, हम्में जीती गेलियै जो चाहता है जीत का गणितीय सूत्र वह कार्यकर्ता प्रत्याशी का है चहेता ऋषव मिश्रा “कृष्णा”, नवगछिया कौन जीतेगा ? जीत का सेहरा किसके सिर सजेगा ? किसे जनता ने अकूत ताकत देकर 5 वर्षों के लिए राजा बना दिया है ? इन सभी सवालों का जवाब भविष्य के गर्भ में है जिसके लिए लोगों को 10 नवंबर का इंतजार करना होगा लेकिन बिहपुर और गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न प्रत्याशियों के बैठकों में या फिर चाय पान की दुकानों और चौपालों पर वोट का गुणा भाग जारी है. इस गुणा भाग की खासियत यह है कि यह हर हालत प्रत्याशी की जीत को सुनिश्चित बताता है. बुधवार को एक प्रत्याशी के बैठक का […]

नारायणपुर में 54 प्रतिशत शांतिपूर्ण हुआ मतदान, वृद्ध मतदाता एवं युवाओं में मतदाता में उत्साह // GS NEWS

B BABUL0

बिहपुर विधानसभा के नारायणपुर प्रखंड में 54 प्रतिशत मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ.निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ हरिमोहन कुमार ने बताया कि नारायणपुर प्रखण्ड के कुल 115 बूथ में 54.13 प्रतिशत मतदान हुआ है.मतदान के लिए विभिन्न गांव के विभिन्न बुथों पर सुबह से ही लोगों ने कतारबद्ध होकर मतदाता ने उत्साह के साथ मतदान किया.खास कर महिला वृद्ध एवं युवाओं में मतदान के प्रति जागरूक देखा गया.बैकंठपुर दुधैला पंचायत के गंगा दियारा के बुथों पर घुड़सवार उड़नदस्ता टीम के साथ ही प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त दुरुस्त दिखा.दिन भर प्रसाशनिक पदाधिकारी की गाड़ी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर क्षेत्र में दौड़ती रही.बोकस वोटिंग को लेकर विभिन्न बुथों पर से शिकायत आती रही शिकायत मिलने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ हरिमोहन […]

नवगछिया : कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ गोपालपुर प्रखंड में चुनाव संपन्न, ईवीएम में कैद हुआ प्रत्याशियों का भाग्य // GS NEWS

B BABUL0

गोपालपुर प्रखंड के सभी 101मतदान केन्द्रों पर कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण व स्वच्छ मतदान संपन्न हुआ. कहीं से भी किसी प्रकार की घटना नहीं होने पर प्रशासन ने राहत की सांस ली है. कुछ बूथों पर ईवीएम में तकनीकी खराबी हो जाने के कारण कुछ देर रात मतदान में बाधा उत्पन्न हुई. बाद में प्रशासनिक पदाधिकारियों द्वारा ईवीएम को ठीक कर दिया गया. नवगछिया एसपी स्वप्ना जी मेश्राम ने स्वयं मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया. सभी मतदान केन्द्रों पर अर्द्धसैनिक बलों को तैनात किया गया था. मतदान हेतु सुबह से ही पुरुषों की तुलना में महिलाओं की खासी भीड मतदान केन्द्रों पर देखी गई. हालाँकि कोरोना के कारण सभी बूथों पर सेनिटाइजर, ग्लब्स व टैम्परेचर मापने की व्यवस्था […]

153 गोपालपुर विधानसभा : सभी 8 प्रत्याशियों ने कहा उनकी जीत सुनिश्चित // GS NEWS

B BABUL0

मतदाताओं ने बदलाव को स्वीकार करते हुए तेजस्वी यादव को पीएम बनाने के लिए उन्हें वोट किया है. समाज के सभी वर्गों ने उनका साथ दिया है. वह बड़े अंतराल से जीत रहे हैं. लोक जनशक्ति पार्टी के प्रत्याशी सुरेश भगत ने कहा कि विधानसभा के भिन्न-भिन्न क्षेत्रों के मतदाताओं ने उन पर अपना भरोसा जताया है. उनकी जीत सुनिश्चित है. दूसरी तरफ लोक जनशक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष विभांशु मंडल ने कहा है कि लोजपा प्रत्याशी 25000 मतों से जीतेंगे. जन जन पार्टी के प्रत्याशी संजीव कुमार उर्फ झाबो ने कहा कि कम से कम 75000 मतों से जीत रहे हैं. इधर जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी शबाना आज़मी, निर्दल प्रत्याशी रुचि सिंह, वंचित समाज पार्टी के प्रत्याशी प्रेम […]