Category Archives: बिहार विधानसभा चुनाव 2020

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की तैयारी:- छह लाख से अधिक मतदानकर्मियों की बिहार चुनाव में होगी तैनाती GS NEWS

PUJA JHA0

बिहार विधानसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए इस बार करीब छह लाख से अधिक मतदानकर्मियों की आवश्यकता होगी. इसके अलावा सुरक्षाकर्मियों, सेक्टर मजिस्ट्रेट, आब्जर्वर व व्यय आब्जर्वर सहित अन्य मतदान पदाधिकारियों की तैनाती की जायेगी. राज्य के एक लाख छह हजार बूथों पर पर्याप्त संख्या में मतदानकर्मियों की कमी को दूर करने के लिए महिलाओं को भी मतदान कार्यों में लगाया जायेगा. महिलाओं की तैनाती आयोग की गाइडलाइन के मानकों पर की जायेगी. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने जिलों के साथ चुनावी तैयारियों की समीक्षा की. जिलों को बताया गया कि एक बूथ पर कम- से- कम चार मतदानकर्मी चाहिए. कोविड -19 को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त मतदानकर्मियों की आवश्यकता होगी. सभी विधानसभा क्षेत्रों में सेक्टर मजिस्ट्रेटों की […]

बिहार विधानसभा चुनाव :- NDA का शांति दृश्य, यहां भी सीट बंटवारे में कम नहीं झंझट,जाने सीट को लेकर क्या है मूल मंत्र GS NEWS

PUJA JHA0

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पक्ष और विपक्ष दोनों जोर शोर से चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं वहीं शेयरिंग को लेकर एनडीए में भी बता दें कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में फिलहाल शांति का दृश्य है। बिहार में विधानसभा चुनाव जनता दल यूनाइटेड अध्‍यक्ष एवं मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा, यह घोषणा शीर्ष नेतृत्व द्वारा कई बार हो चुकी है। इसके बावजूद भारतीय जनता पार्टी का एक खेमा फुसफुसा कर ही बोल दे रहा है कि चुनाव तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर ही लड़ा जाएगा। ये ऐसे लोग हैं, जिनका उपयोग बीजेपी नेतृत्व जायका बदलने वाले व्यजंन के तौर पर करता है। निर्णय में इनकी कोई भूमिका नहीं रहती है। मोटे तौर […]

मुख्यमंत्री ने 3304 स्कूल भवनों का किया उद्घाटन, CM बोले – हमारा लक्ष्य हर बच्चे को पहुंचाया जाए स्कूल GS NEWS

PUJA JHA0

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के उच्च माध्यमिक विद्यालय से विहीन 3304 पंचायतों में शैक्षिक सत्र 2020-21 से नौवीं कक्षा का शुभारंभ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किए. इसके साथ इन स्कूलों में निर्मित भौतिक संरचनाओं और शिक्षा विभाग की ओर से पटना में बनाए गए विभिन्न भवनों का भी उन्होंने उद्घाटन किया. बिहार के शैक्षणिक योजनाओं के शुभारंभ के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हम बिहार में शिक्षा व्यवस्था के सुधार के लिए लगातार काम कर रहे हैं. इसके साथ ही सीएम ने कहा कि हर ग्राम प्रचायत मेंं उच्च प्राथमिक विद्यालय हो इसको लेकर विभाग ने काम पूरा किया है. ये खुशी की बात है. बिहार में शिक्षा को लेकर मिशन मोड में काम किया जा रहा […]

रघुवंश प्रसाद सिंह की नाराजगी बरकरार, दिल्ली में तेजस्वी ने की मुलाकात GS NEWS

PUJA JHA0

राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह कोरोना से उबरने के बाद भी अभी पूरी तरह स्वस्थ नहीं हुए हैं. दिल्ली एम्स में उनका इलाज चल रहा है. इसी दौरान 2 दिन पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने उनसे मुलाकात की है. जानकारी के मुताबिक रघुवंश प्रसाद सिंह की पार्टी से नाराजगी बरकरार है. कम नहीं हो रही नाराजगी सूत्रों के मुताबिक रघुवंश प्रसाद सिंह ने अपना इस्तीफा वापस लेने से इंकार कर दिया है. पटना एम्स में इलाज के दौरान जून महीने में ही उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया था. हालांकि वह पार्टी में बरकरार हैं. उनकी नाराजगी रामा सिंह को लेकर है जिन्हें पार्टी में शामिल […]

बिहार चुनाव:- 31 अगस्त से चुनावी मैदान में कूदेगी कांग्रेस, राहुल और प्रियंका संभालेंगे कमान GS NEWS

PUJA JHA0

कोरोना महामारी के बीच बिहार में चुनावी तैयारी ने जोर पकड़ लिया है. फिजिकल और सोशल डिस्टेंसिंग के दौर में मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए सभी पार्टियां नए-नए तरीके अपना रही हैं. अब कांग्रेस भी 31 अगस्त से चुनावी मैदान में कूदेगी. इस बात की जानकारी कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने दी.वर्चुवल मीटिंग रहेंगे राहुल और प्रियंका राजेश राठौर ने बताया कि कांग्रेस वर्चुवल मीटिंग के जरिए 31 अगस्त से चुनावी मैदान में उतरेगी. पार्टी ने मतदाताओं से सीधे जुड़ने के लिए सवा सौ से ज्यादा वर्चुअल रैली का एलान किया है. जिसमें राहुल और प्रियंका गांधी भी मौजूद रहेंगे. जानकारी के अनुसार आलाकमान के निर्देश के बाद कांग्रेस के प्रदेश नेतृत्व ने केंद्रीय स्तर के नेताओं की सूची […]

CM नीतीश कुमार :- आज जू में वाईफाई सेवा और कई केज का उद्घाटन, शिशु गेंडे का होगा नामांकन GS NEWS

PUJA JHA0

बिहार विधानसभा चुनाव में आचार संहिता लगने से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अधिक से अधिक योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कर रहे हैं. इसके लिए सभी विभागों ने तैयारी की है. इसी कड़ी में पटना जू में भी कई योजनाओं के पूर्ण होने पर सीएम नीतीश उद्घाटन कर रहे हैं. वैसे पटना जू कोरोना महामारी के कारण लंबे समय से लोगों के लिए बंद है. बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संजय गांधी जैविक उद्यान पटना में नव निर्मित अलग-अलग इंक्लोजरों और वाईफाई सेवा का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही शिशु गेंडे का नामांकन भी करेंगे. पटना जू में 16 जून को शिशु गेंडे का जन्म हुआ था. जू में अभी के समय में 13 गेंडे हैं, जिसमें 11 युवा […]

बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में बोले नड्डा- मोदी और नीतीश के विकास को घर घर पहुंचाना है GS NEWS

PUJA JHA0

बिहार बीजेपी कार्यसमिति की बैठक का रविवार को दूसरा दिन है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिहार बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि एनडीए बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगा. विकास के लिए जो काम हुए हैं उसी के भरोसे जनता के बीच जाना है. एनडीए बिहार में सरकार बनाएगी. विकास योजनाओं को लेकर घर घर जाएं-नड्डाबीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी के कार्यसमिति की बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता पीएम नरेन्द्र मोदी और नीतीश कुमार की विकास योजनाओं को लेकर घर घर जाएं. बिहार में बदलाव के लिए जो कुछ किया गया है उसे जनता के बीच रखना है. बीजेपी जेडीयू और लोजपा साथ मिलकर लड़ेंगे चुनाव-नड्डानड्डा ने […]

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से नल-जल योजनाओं का 28 को करेंगे उद्घाटन GS NEWS

PUJA JHA0

सीएम नीतीश कुमार के सात निश्चय योजना के तहत कार्य चल रहा है इसमें हर घर नल योजना भी शामिल है वही जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 28 अगस्त को हर घर नल का जल की कई योजनाओं का विधिवत रूप से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन करेंगे। इनमें पंचायती राज, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग तथा नगर एवं विकास विभाग की योजनाएं शामिल हैं। तीनों विभागों द्वारा इसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है। जानकारी के अनुसार 28 को ही इस योजना के तहत वार्डों में बने शिलापट्ट का भी लोकापर्ण होगा। इस शिलापट्ट पर योजना से संबंधित विस्तृत जानकारी रहेगी। गौरतलब हो कि ग्रामीण क्षेत्रों के एक लाख 14 हजार और शहर के तीन हजार से अधिक […]

सीएम नीतीश कुमार ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा- 2005 के पहले बिहार के क्या हालत थे,और अब क्या हैं?GS NEWS

PUJA JHA0

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज बिजली की 4855 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्री-पेड मीटर लगाने के काम में तेजी लाने का निर्देश अधिकारियों को दिया है। उन्होंने कहा है कि सभी घरों में प्री-पेड मीटर लगेगा। इससे एक तरफ उपभोक्ताओं के बिजली बिल की समस्या दूर होगी तो दूसरी ओर विद्युत कंपनियों का नुकसान ही काफी हद तक कम हो जाएगा। हमने राज्य के सभी घरों में बिजली पहुंचा दी है। मुख्यमंत्री शनिवार को बिजली की 4855 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के बाद अपना संबोधन दे रहे थे। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि 2005 के पहले बिहार में बिजली की क्या स्थिति थी और अब क्या है […]

बिहार चुनाव :- आज से BJP की दो दिवसीय बैठक, देवेंद्र फडणवीस देंगे जीत का मंत्र GS NEWS

PUJA JHA0

बिहार में इसी साल बिहार विधानसभा चुनाव होना तय हो चुका है चुनाव आयोग की ओर से गाइडलाइन जारी कर दिए गए हैं वही आज बीजेपी की दो दिवसीय बैठक शुरू हो गई है बिहार बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक आज से शुरू हो रही है. वर्चुअल माध्यम से दो दिवसीय इस कार्यसमिति की बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, संगठन महामंत्री बीएल संतोष, बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बिहार के चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस समेत बिहार के तमाम वरिष्ठ नेता शामिल होकर विधान सभा चुनाव में जीत का मंत्र देंगे. इससे पहले शुक्रवार को बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा, ’20 मार्च को प्रदेश कार्यसमिति की […]