Category Archives: बिहार विधानसभा चुनाव 2020

BREAKING बिहार में टूटा महागठबंधन, मांझी हुए महागठबंधन से अलग GS NEWS

PUJA JHA0

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले ही महागठबंधन टूट गया है। जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) ने महागठबंधन से अलग होने का फैसला किया है। गुरुवार को पार्टी की कोर कमिटी की बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया गया है। चर्चा है कि महागठबंधन से अलग होने के बाद जीतन राम मांझी फिर से एनडीए में शामिल हो सकते हैं। हालांकि इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। पार्टी की कोर कमिटी की बैठक के बाद हम प्रवक्ता दानिश रिजवान ने पत्रकारों को महागठबंधन से अलग होने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि महागठबंधन में निरंतर उपेक्षा और समन्वय समिति की गठन करने की बात नहीं माने जाने के बाद पार्टी के राष्ट्रीय […]

विधानसभा चुनाव को लेकर भागलपुर प्रशासन ने शुरू की तैयारी GS NEWS

PUJA JHA0

प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. जिले लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई है. डीएम प्रणव कुमार ने चुनाव के लिए गठित विभिन्न निर्वाचन कोषांग के कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान कई दिशा-निर्देश दिए गए. डीएम ने बताया कि समीक्षा के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने पाया कि कुछ कार्यालयों की ओर से कर्मियों की सूची अभी तक उपलब्ध नहीं कराई गई है. जिसे जल्द से जल्द उपलब्ध कराने को कहा गया है. उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण कोषांग को निर्वाचन गतिविधियों के प्रशिक्षण के लिए अविलंब कार्य योजना तैयार करने और वाहन कोषांग को निर्वाचन गतिविधि के लिए आवश्यक वाहनों की संख्या से संबंधित सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया […]

मांझी की पार्टी का चुनाव चिन्ह लिया गया वापस, नए सिम्बॉल के लिए किया गया आवेदन GS NEWS

PUJA JHA0

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा पार्टी का चुनाव चिन्ह टेलीफोन छाप चुनाव आयोग ने वापस ले लिया है. पार्टी को अब दूसरा चुनाव चिन्ह दिया जाएगा. इसके लिए हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने चुनाव आयोग को आवेदन दिया है. हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने बताया कि बदकिस्मती से पिछले दो चुनावों में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा वैसा प्रदर्शन नहीं कर सकी. इसीलिए चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार सिंबॉल चेंज होगा. ये एक कानूनी प्रक्रिया है. पार्टी लोगों ने भी कहा है कि टेलिफोन चुनाव चिन्ह हमारे गरीब तबके के वोटरों को पहचानने में दिक्कत होती है. इसीलिए इसे चेंज किया जाना चाहिए. इसके लिए हमने एक बार बैठक भी किया था. दोनों दृषिकोण से ये अर्जी […]

चुनाव को लेकर जीतन राम मांझी का जदयू से गठबंधन लगभग तय! कल होगी घोषणा, सीटों पर चर्चा बाद में GS NEWS

PUJA JHA0

बिहार में इसी साल बिहार विधानसभा चुनाव होना है वही पक्ष और विपक्ष चुनाव को लेकर सक्रिय नजर आ रहे हैं वही हम पार्टी के अध्यक्ष जीतन राम मांझी का जदयू में आना लगभग तय माना जा रहा है हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा का जदयू से गठबंधन की बात लगभग तय हो गई है। संभवत: गुरुवार को पार्टी अध्यक्ष जीतन राम मांझी इसकी औपचारिक घोषणा करेंगे। गठबंधन के बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं को इसके विलय की आशंका सता रही है। पिछले 2 दिनों से विभिन्न जिलों से कार्यकर्ताओं का मांझी के आवास 12-एम स्टैंड रोड आना लगातार जारी है। कार्यकर्ता विलय नहीं करने की बात पर दबाव दे रहे हैं। मोर्चा के अंदरूनी सूत्रों ने दोबारा यह साफ कर दिया है […]

बिहार में चुनाव काल में सरकार का बडा़ सौगात, ग्रामीण सड़क और पुलों के लिए 15 हजार करोड़ जारी GS NEWS

PUJA JHA0

इस साल बिहार में बिहार विधानसभा चुनाव होना है वही बिहार सरकार नीतिश कुमार लगातार कई बड़े परियोजनाओं का उद्घाटन कर रहे हैं आपको बता दें कि चुनाव का दौर है इस बीच सरकार सक्रिय नजर आ रही है वही ग्रामीण कार्य विभाग को 15 हज़ार करोड़ का सौगात मिला है। इसमें ग्रामीण सड़क व पुल का उद्घाटन शिलान्यास और शुभारम्भ शामिल है। इसमें मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना टोला संपर्क योजना की सड़कें और मरम्मत होने वाली सड़कें व अन्य योजना की सड़कें शामिल हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को 15 हज़ार करोड़ रुपए सड़क व पुल का शिलान्यास उद्घाटन व शुभारंभ करेंगे। इसमें 7 हज़ार 200 करोड़ रुपए के 7 हज़ार रोड व 200 करोड़ के 80 पुल का […]

CM नीतिश कुमार ने 268 करोड़ की लागत से कृषि विश्वविद्यालय के भवनों का किया उद्घाटन GS NEWS

PUJA JHA0

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1 अणे मार्ग स्थित नेक संवाद से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर, भागलपुर के प्रशासनिक भवन एवं शैक्षणिक-सह-प्रयोगशाला भवनों का उद्घाटन किया. सीएम ने किया कृषि विश्वविद्यालय के भवनों का उद्घाटनइस दौरान सीएम ने कहा कि कृषि महाविद्यालय सबौर की स्थापना वर्ष 1908 में की गई थी और ये देश के पहले 5 कृषि महाविद्यालयों में से एक है. कृषि महाविद्यालय सबौर को 5 अगस्त 2010 को बिहार कृषि विश्वविद्यालय के रुप में परिणत किया गया.डॉ. राजेंद्र प्रसाद कृषि विश्वविद्यालय पूसा जो कि अब डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के रुप में परिणत हो गया है. यह कृषि विश्वविद्यालय वर्ष 1905 में समस्तीपुर जिले के एक गांव में यू. एस. ए. […]

लालू ने नीतीश का ड्युल कैरेक्टर दिखाया, उठाया डीएनए मामला GS NEWS

PUJA JHA0

बिहार विधानसभा चुनाव करीब आते ही नेताओं ने एक-दूसरे पर बयानबाजी तेज कर दी है। राजद प्रमुख लालू यादव ने ट्वीट कर नीतीश कुमार को पलटू कहा है। लालू यादव के ट्विटर हैंडल से एक कार्टून भी पोस्ट किया गया है। पोस्ट में लिखा गया है कि नीतीश को खुद नहीं मालूम कहां-कहां, कब-कब, क्यों, कैसे और किसलिए पलटियां मारी है? राजद प्रमुख लालू यादव चारा घोटाला केस में जेल में बंद हैं। वह रांची के रिम्स अस्पताल में इलाज करा रहे हैं। नीतीश को खुद नहीं मालूम कहां-कहां, कब-कब, क्यों, कैसे और किसलिए पलटियां मारीनीतीश ने 2015 के विधानसभा चुनाव में डीएनए मामले को बड़ा मुद्दा बना दिया था उठाया डीएनए मामलालालू ने अपने ट्वीट में नीतीश के डीएनए […]

शिक्षकों की सेवा शर्त पर आज कैबिनेट बैठक में लग सकती है मुहर GS NEWS

PUJA JHA0

बिहार कैबिनेट की आज शाम बैठक होने वाली है. जिसमें पिछले कई सालों से सेवा शर्त का इंतजार कर रहे बिहार के लाखों नियोजित शिक्षकों की मांग पूरी हो सकती है. सूत्रों के मुताबिक कैबिनेट की बैठक में नियोजित शिक्षकों की सेवा शर्त पर मुहर लग सकती है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी कुछ दिन पहले इसके संकेत दिए थे.बताया जा रहा है कि सरकार बिहार विधानसभा चुनाव से पहले शिक्षकों की सेवा शर्त लागू कर शिक्षकों के जख्म पर मरहम लगाना चाहती है. हालांकि शिक्षक एक तरह से सरकार से काफी निराश है. शिक्षकों का कहना है कि सरकार और खुद मुख्यमंत्री की तरफ से कई बार सेवा शर्त को लेकर घोषणा की गई है. इसलिए जब तक सेवा […]

पप्पू यादव ने सरकार पर बोला हमला कहा-खतरे में दलितों का सम्मान GS NEWS

PUJA JHA0

बिहार में भ्रष्टाचार और अपराध का राज कायम है। भारत सरकार की रिपोर्ट बताती है कि देश में सबसे ज्यादा अपराध और रेप की घटना बिहार में होती है। ये बातें जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने प्रखंड के नवादा गांव में जिला पार्षद मुक्तेश्वर प्रसाद सिंह मुकेश के आवास पर प्रेस वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि इस सरकार में दलितों का सम्मान खतरे में है। दलित नेता उदय नारायण चौधरी, दशरथ मांझी, श्याम रजक हो या रमई राम सभी का महागठबंधन व एनडीए में अपमान हुआ है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधानसभा चुनाव में बड़े भाई की भूमिका निभाए तो वे साथ लड़ने को तैयार हैं। कहा कि यदि लोजपा नेता चिराग पासवान बिहार में […]

बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए चुनाव आयोग जारी कर सकता है- दिशा निर्देश GS NEWS

PUJA JHA0

एक तरफ बिहार में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ बिहार बाढ़ की त्रासदी झेल रहा है इस बीच बिहार में बिहार विधानसभा चुनाव होना है इसको लेकर पक्ष विपक्ष दोनों की ओर से चुनाव बिगुल फूंक दिया गया है वही इस विषम परिस्थिति में चुनाव आयोग का बिहार में चुनाव कराना चुनौतीपूर्ण माना जा रहा है आपको बता दें कि चुनाव आयोग कोरोना संकट के बीच होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए दिशा-निर्देश जारी कर सकता है।आयोग की चुनाव समिति ने कहा है कि राजनीतिक दलों से मिली प्रतिक्रिया के आधार पर प्रस्तावित दिशा-निर्देशों को तैयार किया जाएगा। अधिकारियों ने लोगों को मास्क पहनने और सामाजिक दूरी बनाए […]