April 17, 2023
बभनगामा से निकलेगा भाकपा का यात्रा ||GS NEWS
DESK 04बिहपुर – रविवार को बिहपुर में भाकपा अंचल परिषद की बैठक आयोजित की गई.बैठक की अध्यक्षता मंसूर ने की . बैठक में कहा गया कि भाजपा हटाओ देश बचाओ नया भारत बनाओ के तहत पार्टी गांव गांव पदयात्रा करेगी.बभनगामा में शाखा मंत्री मंसूर के नेतृत्व मे सोमवार को कामरेड निरंजन चौधरी के घर से पदयात्रा शुरू किया जाएगा.यह पदयात्रा 15 जून तक हर गांव में चलेगा. 16 जून से यह 7 जुलाई तक जत्था यात्रा किया जाएगा.8 जुलाई को जनसत्याग्रह एस डी ओ नवगछिया एवं 9 जुलाई भागलपुर डीएम के समक्ष किया जाएगा.वही बैठक में अंचल मंत्री हिमांशु कुमार, रामशरण यादव,जयशंकर सिंह,संजय पंडित, संजय सिंह, सत्यनारायण साह, किसान नेता निरंजन चौधरी , सहित कई लोग उपस्थित थे. DESK 04