Category Archives: बिहार विधानसभा चुनाव 2020

विस्थापित परचाधारी लोगों ने की सीलिंग की जमीन पर की दखल दिलाने की मांग ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया – इस्माइलपुर पश्चिम भिट्ठा के विस्थापित पर्चा धारियों ने पर्चा की जमीन पर कब्जा दिलाने की मांग नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी से की है. ग्रामीण लोगों में जुल्मी डोम, विनोद डोम, लड्डू डोम, ललन कुमार, मिथुन मलिक, सुबोध डोम समेत अन्य लोगों ने कहा कि उनलोगों को सीलिंग में मिली पर्चे की जमीन पर कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जा कर लिया है. जिसके कारण वे लोग मध्य विद्यालय की जमीन पर और बांध पर रहने को मजबूर हैं और सभी प्रकार की सरकारी सुविधाओं से वंचित हैं. पर्चा धारियों ने जल्द से जल्द जमीन पर दखल दिलाने की मांग अनुमंडल पदाधिकारी से की है. DESK 04

नबालिक लड़की को शादी के झांसा देकर युवक कर रहा था यौन शौषण, हुआ गिरफ्तार ||GS NEWS

DESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर कहलगांव के बुद्धूचक थाना क्षेत्र गौघटटा से यौन शौषण का मामला प्रकाश में आया है बताया जा रहा है कि गौघटटा के ही रहने वाले अमरजीत वर्मा ने एक युवती से कई महीनो से लड़की को शादी के झांसा देकर यौन शौषण कर रहा थायह मामला तब उजागर हुआ जब रविवार को रात में युवक अमरजीत वर्मा ने चोरी छुपके से युवती के घर रात में मिलने पहुंचा था तभी युवती ने चिल्लाने लगी चिल्लाहट की आवाज सुनकर लड़की के परिजन और ग्रामीण जुट गए और आरोपी अमरजीत को रंगे हाथों लड़की की कमरा में पकड़ लिया । और स्थानीय पुलिस को सौंप दी हैइस मामले को लेकर लड़की के माता ने युवक सहित 4 अन्य लोगों […]

सोनवर्षा में आज नागपंचमी पर लगेगा भव्य मेला ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – बिहपुर दक्षिण पंचायत के सोनवर्षा बड़ी भगवती स्थान पर मंगलवार को नागपंचमी पर भव्य मेला लगेगा.जिसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली है।मंदिर कमिटी के अध्यक्ष जगदीश ईश्वर व सचिव जीवन चौधरी ने बताया की  भगवती स्थान में  नागपंचमी पर भक्तों की मनोकामना पूरी होने पर बकरे की बलि दी जाती है.नागपंचमी के दिन करीब 500 बकरे  का बलि पडता है.कई बच्चों का मुंडन संस्कार भी होगा.वहीं मेले के मौके पर ग्रामीण एवं कमिटी के सदस्यों प्रवीण उर्फ फोर्ड , राजेश चौधरी त्रिवेणी कुमार रामानुज कुंवर , चंद्रकांत चौधरी , गौरव कुमार , मनोज कुंवर , वेदानन्द  चौधरी, नवीन कुंवर , योगेंद्र कुंवर समेत नये एवं पुराने पंचायत प्रतिनिधियों की सक्रिय भूमिका रहती हैं. DESK 04

हर घर तिरंगा अभियान के लिए नगर भाजपा ने की बैठक ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया – भारतीय जनता पार्टी नवगछिया नगर की बैठक राजेंद्र कॉलोनी में कौशल जैसवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में जिला अध्यक्ष भाजपा नवगछिया विनोद कुमार मंडल, पूर्व सांसद अनिल कुमार यादव उपस्थित हुए. बैठक में 3 अगस्त से 12 अगस्त तक पन्ना प्रमुख अभियान चलाकर पूरे नगर क्षेत्र में बनाने हेतु बैठक तिथि तय की गई. इसके लिए बैठक इंचार्ज भी बनाया गया. साथ ही आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में 13 से 15 अगस्त के बीच हर घर तिरंगा लगाने का भी अभियान चलेगा. राष्ट्रीय संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में होने वाले कार्यक्रम 28 एवं 29 जुलाई पर विस्तृत चर्चा हुई. भाजपा कार्यालय नवगछिया में इससे संबंधित एक वजह से कल […]

अजगैबीनाथ धाम मे जिला प्रशासन के निर्देश पर कांवरियों की सुरक्षा को लेकर घुड़सवार पुलिस मुस्तैद ||GS NEWS

DESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर सुलतानगंज के अजगैबीनाथ धाम मे विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला को लेकर जिला प्रशासन के निर्देश पर कांवडियों कि सुरक्षाओ को लेकर 24 घंटा घुड़सवार पुलिस कि नियुक्ति कि गई हैं।इस दौरान घुड़सवार पुलिसकर्मी चन्द्रकिशोर मंडल ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देश पर कांवरिया मार्ग मे कांवरियों कि सुरक्षा को लेकर पेट्रोलिंग की जा रही हैं।जो सुलतानगंज अजगैबीनाथ धाम से कांवरिया पथ तक 24 घंटे मुस्तैदी से सुरक्षा कार्य मे लगे हुये हैं।इस दौरान कई घुड़सवार पुलिस कर्मी मौजुद थे। DESK 04

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत चल रहे कार्यों की हुई समीक्षात्मक बैठक ||GS NEWS

DESK 040

बैठक में एसडीएम, नगर आयुक्त सहित स्मार्ट सिटी योजना से जुड़े कई पदाधिकारियों ने लिया हिस्सा भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन शहर में चल रहे स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया, उससे पहले उन्होंने एसडीएम, नगर आयुक्त एवं स्मार्ट सिटी परियोजना से जुड़े पदाधिकारियों के साथ बैठक की। उसके बाद शहर का भ्रमण करने निकले।जिलाधिकारी सुब्रत सेन की अध्यक्षता में स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत चल रहे कार्यों की समीक्षा बैठक में एडीएम, नगर आयुक्त सहित स्मार्ट सिटी योजना से जुड़े पदाधिकारियों ने कई बिंदुओं पर वार्ता की एवं अपने अपने सुझाव दिए। पिछले दिनों जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान कई तरह की गड़बड़ियां देखी थी। जिसको अति शीघ्र ठीक करने का निर्देश […]

महाविद्यालय की कृषि योग्य भूमि की बंदोबस्ती साढ़े पन्द्रह लाख रूपया में हुआ ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर : प्रखंड के प्राथमिक शिक्षक शिक्षा प्रशिक्षण महाविद्यालय नगरपारा का कृषि योग्य भूमि की बंदोबस्ती सोमवार को सीओ अजय सरकार व महाविद्यालय प्राचार्य प्रो दीपक  कुमार व प्रो ब्रजेश कुमार  के नेतृत्व में हुआ. बंदोबस्ती में सात लोग ने हिस्सा लिया.जिसमें खुला डाक में उच्च बोली पूर्व मुखिया बैरिस्टर सिंह ने साढ़े पन्द्रह लाख रूपया का लगाकर कराया.मुख्य रूप से बोली विवेकानंद सिंह व पूर्व मुखिया में रहा.मौके पर प्रो राजेश कुमार,प्रो रवि कुमार,प्रो रघुनंदन कुमार, भवानीपुर थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह, थाना के एएसआई मुकेश कुमार सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे. DESK 04

घर में घुसकर लूटपाट कर पीट कर किया जख्मी, पीड़ित ने थाने में दिया आवेदन ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – बिहपुर थानाक्षेत्र के भ्रमरपुर के सतियारा निवासी शिवानी देवी को घर व दुकान में घुसकर लूटपाट करने एवं मारपीट कर जख्मी कर देने का मामला सामने आया है. जिसको लेकर शिवानी ने थाने में आवेदन देकर  वाल्मीकि राम, मिथुन राम, पंकज राम, धारो राय, सिंटू कुमार, शंभू राम, चंदन राम, नीशू राम, संजू देवी को नामजद किया है. अपने आवेदन में बताया की उपरोक्त नामजद मेरे घर व दुकान में घुसकर मेरे साथ मारपीट किया एवं मेरे पति बचाने आया तो उसको पीट कर जख्मी कर दिया. वही घर में रखे सतरह हजार पांच सौ रुपया लेकर फरार हो गया. बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया आवेदन के आलोक पड़ताल किया जा रहा हैं. DESK 04

सात समुंदर पार कर इंगलैंड से अजगैबीनाथ गंगा तट पहुंची महादेव की दीवानी रेबीका ||GS NEWS

DESK 040

इंग्लैंड की शिक्षिका रेबिका इंग्लैंड में रह रहे भारतीय मूल के लोगों से सुनी थी 110 किलोमीटर पैदल सबसे बड़े चलंत श्रावणी मेला कांवर यात्रा के बारे में भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर के सुलतानगंज मे सावन के पावन महीना में यु तो देश के कई हिस्सों सहित पड़ोसी देश नेपाल, भूटान से श्रद्धालू सुल्तानगंज के अजगैवीनाथ धाम के गंगा घाट से जल भर कर देवघर भगवान भोलेनाथ को जल अर्पण करने जाते हैं. लेकिन इस सावन सात समंदर पार कर भगवान महादेव शिव कि महिमा से रूबरू होने इंग्लैंड से रेबीका सुल्तानगंज पहुंची. रेबीका इंग्लैंड में एक टीचर है. रेबीका इंग्लैंड में रह रहे भारतीय से 110 किलोमीटर पैदल कांवर यात्रा के बारे सुनी थी. तब रेबीका को इस पैदल यात्रा […]