Category Archives: बिहार

ईंट भट्ठा संचालकों की रंगदारी : घोघा नदी को दर्जनों जगह बांध बनाकर प्रवाह को किया अवरुद्ध ||GS NEWS

DESK 04 B0

@ सैकड़ों एकड़ उपजाऊ खेतों में फंसा बाढ़ का पानी.किसान रबी फसल की बुआई के लिए परेशान. किसानों की शिकायत पर जल संसाधन विभाग के चीफ इंजीनियर सी. चंद्र मिश्रा ने टीम के साथ निरीक्षण के बाद अग्रतर कार्रवाई का आश्वासन दिया. टीम ने गोराडीह, सबौर, और कहलगांव प्रखंड के प्रशस्तडीह बहियार में जल जमाव को देखा और प्रभावित किसानों से बात की. उन्होंने एनएच 80 पर ईंट भट्ठा संचालकों द्वारा बनाए गए बांध का मुआयना कर कहा कि इस पर कार्रवाई के लिए लिखा जाएगा. प्रदीप विद्रोहीभागलपुर : जिले के घोघा क्षेत्र में वर्षों से ईंट भट्ठा संचालकों द्वारा नदी के प्रवाह को अवरुद्ध कर किसानों को परेशान किया जा रहा है. घोघा नदी पर दर्जनों जगह बांध बनाए […]

भागलपुर रेलवे स्टेशन पर पीसीसीएम का दौरा सफाई और वृक्षारोपण को लेकर दिए निर्देश ||GS NEWS

DESK 04 B0

भागलपुर : पूर्व रेलवे के प्रधान मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक (पीसीसीएम) उदय शंकर झा ने मालदा मंडल के भागलपुर स्टेशन का निरीक्षण किया. इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक, मालदा सुदेव भट्टाचार्य, क्षेत्रीय अधिकारी,भागलपुर प्रवीण कुमार और स्टेशन सुपरिंटेंडेंट,भागलपुर भी उनके साथ उपस्थित थे. निरीक्षण के दौरान, उदय झा ने स्टेशन की सफाई व्यवस्था, टिकट चेकिंग तथा टिकट बुकिंग की सुविधाएं और स्टेशन परिसर के विभिन्न पहलुओं का गहनता से मूल्यांकन किया. उन्होंने भागलपुर स्टेशन को साफ-सुथरा और बेहतर बनाने के लिए रेलवे अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कुछ अहम दिशा – निर्देश दिए. उन्होंने आगे कहा कि हमारे स्टेशन केवल यात्री सेवा का केंद्र नहीं, बल्कि भारतीय रेलवे की छवि का भी प्रतिबिंब होते हैं. सफाई के मामले में हमें […]

सनोखर के कार्तिक मेला में गंगा महाआरती ||GS NEWS

DESK 04 B0

का भव्य आयोजन, मेले में ग्रामीणों की भीड़ भागलपुर जिला के सन्हौला प्रखंड स्थित सनोखर बाजार में आयोजित सात दिवसीय कार्तिक मेला समारोह के छठे दिन वाराणसी के गंगा महाआरती के तर्ज पर कार्तिक महाराज की महाआरती आयोजित की गई। बनारस से आए हुए पंडितों द्वारा विधि विधान द्वारा कार्तिक भगवान की महाआरती किया गया जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। कार्तिक पूजा के यजमान अंकित टेकरीवाल ने बताया कि यहां कार्तिक मेले के अवसर पर पिछले तीन सालों से महाआरती का आयोजन किया जा रहा है।वहीं रात्रि में सनोखर बाजार स्थित रंगमंच पर डांस इंडिया डांस सीजन 3 का भव्य आयोजन हुआ जिसमें कहलगांव , भागलपुर , नवगछिया के अतिरिक्त झारखंड, पश्चिम बंगाल तथा अन्य राज्यों के कलाकारों ने […]

एनटीपीसी कहलगांव में सतर्कता जागरूकता पुरस्कार समारोह आयोजित ||GS NEWS

DESK 04 B0

भागलपुर : एनटीपीसी कहलगांव के सतर्कता विभाग द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह का समापन एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम सुजाता प्रेक्षागृह में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन केंद्रीय सतर्कता आयोग भारत सरकार और केंद्रीय सतर्कता कार्यालय, एनटीपीसी लिमिटेड के निर्देशानुसार किया गया था। यह सप्ताह 28 अक्टूबर से 03 नवम्बर तक मनाया गया था। सतर्कता जागरूकता पुरस्कार समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि संदीप नायक, परियोजना प्रमुख (कहलगांव) द्वारा मंगलदीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। सप्ताह भर चलने वाले इस कार्यक्रम में कर्मचारियों, उनके परिवारजनों, सीआईएसएफ कर्मियों, स्कूली बच्चों, यूपीएल कर्मचारियों, एसएसवी महाविद्यालय के विद्यार्थियों, और संविदाकर्मियों के लिए कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इनमें निबंध प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता, नारा प्रतियोगिता, भ्रष्टाचार विरोधी मानव शृंखला, नुक्कड़ नाटक, ऑनलाइन […]

सावित्री पब्लिक स्कूल में हुआ मायोपिया स्क्रीनिंग टेस्ट, डॉ. बदल चौधरी ने किया बच्चों का फ्री आई चेकअप || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया: सावित्री पब्लिक स्कूल में मंगलवार को एक अहम जागरूकता अभियान के तहत मायोपिया स्क्रीनिंग टेस्ट (दृष्टि परीक्षण) का आयोजन किया गया। इस विशेष नेत्र जांच शिविर का उद्देश्य बच्चों में दृष्टि संबंधी समस्याओं को पहचानना और समय रहते उपचार की दिशा में कदम उठाना था। इस अभियान में नवगछिया के प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. बदल चौधरी ने बच्चों का मुफ्त आई चेकअप किया। सावित्री पब्लिक स्कूल के लगभग 600 बच्चों की आंखों की जांच की गई, जिनमें से करीब 150 बच्चे मायोपिया (निकटदृष्टि दोष) से पीड़ित पाए गए। इन बच्चों के लिए उनके अभिभावक को जानकारी देने के योजना बनाई जाएगी। इस शिविर का आयोजन नवगछिया के प्रमुख आई केयर सेंटर द्वारा नि:शुल्क किया गया, ताकि बच्चों की […]

शराब के साथ धराए नवगछिया सरकारी स्कूल के हेडमास्टर, गिरफ्तार |GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया: बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बावजूद नवगछिया पुलिस ने एक सरकारी स्कूल के हेडमास्टर को शराब के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी कदवा थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय चांय टोला खैरपुर के प्रधानाध्यापक पवन कुमार मंडल हैं, जिन्हें पुलिस ने देशी शराब के साथ धर दबोचा। बासा पर मिला शराब, हेडमास्टर भी हुए गिरफ्तार सूत्रों के अनुसार, पवन कुमार मंडल के घर के पास स्थित एक बासा पर पुलिस ने छापेमारी की, जहां वे पशुपालन भी करते थे। बासा में गाय बंधी रहती थी और रविवार की रात पुलिस ने वहां से पांच लीटर देशी शराब बरामद किया। शराब की बरामदगी के दौरान प्रधानाध्यापक पवन कुमार मंडल मौके पर ही मौजूद थे, जिने पुलिस ने गिरफ्तार […]

खरीक में भगवान कार्तिक की प्रतिमा का विसर्जन, श्रद्धालुओं ने धूमधाम से निकाली शोभायात्रा ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया : क्षेत्रीय श्रद्धालुओं ने सोमवार को खरीक बाजार स्थित कार्तिक स्थान से भगवान कार्तिक की प्रतिमा का विसर्जन धूमधाम से किया। शोभायात्रा ने प्रमुख मार्गों से होते हुए कल्बलिया घाट तक यात्रा की, जिसमें हजारों की संख्या में भक्तों ने भाग लिया। शोभायात्रा का मार्ग कार्तिक स्थान से प्रारंभ होकर चैती दुर्गा स्थान, बड़ी काली स्थान, और विश्वकर्मा चौक होते हुए कल्बलिया घाट तक पहुंचा। इस मौके पर महेश साह, पन्ना लाल पासवान, परशुराम कुमार, अंकित कुमार, सौरभ कुमार सुमन और सोनू कुमार ने व्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और भक्तों को उत्साहित किया। सभी श्रद्धालु भक्ति भाव से भगवान कार्तिक की आरती गाते हुए और जयकारे लगाते हुए यात्रा में शामिल हुए। शोभायात्रा में धार्मिक गीतों के साथ-साथ […]

50 हजार का इनामी मो आफताब गिरफ्तार, मोजाहिदपुर थाना के टॉप 10 अपराधियों में था शामिल ||GS NEWS

DESK 04 B0

भागलपुर: मोजाहिदपुर थाना के टॉप 10 अपराधियों में शामिल 50 हजार रुपये का इनामी अपराधी मो आफताब को सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मो आफताब मोजाहिदपुर थाना कांड संख्या 434/23 का वांछित अपराधी है, जिसमें रंगदारी और आर्म्स एक्ट के तहत उसके खिलाफ मामला दर्ज था। वह हबीबपुर थाना क्षेत्र का निवासी है। इसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक नगर डॉ. के रामदास के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया था। सोमवार को इस टीम ने हबीबपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर मो आफताब को विधिवत गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक नगर, डॉ. के रामदास ने बताया कि मो आफताब का आपराधिक इतिहास लंबा रहा है। उसके खिलाफ मोजाहिदपुर थाना में विभिन्न अपराधों के कई मामले […]

निःशुल्क सामूहिक विवाह समारोह में 25 वर वधु जोड़ों की हुई शादी ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया: समाज में एकता, सहयोग और संस्कारों को सुदृढ़ करने वाला निःशुल्क सामूहिक विवाह कार्यक्रम रविवार की शाम को स्थानीय तेतरी दुर्गा मंदिर प्रांगण में धूमधाम से संपन्न हुआ। इस आयोजन ने न केवल 25 जोड़ों के जीवन को नए अध्याय में प्रवेश दिलाया, बल्कि सामूहिक विवाह की अनूठी मिसाल पेश की। कार्यक्रम का उद्घाटन नवगछिया पुलिस अधीक्षक पूरण कुमार झा, एसडीपीओ ओम प्रकाश और थाना प्रभारी रवि शंकर सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। उद्घाटन के बाद वर-वधू ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के तहत एक-दूसरे को वरमाला पहनाई। विवाह संपन्न होने तक आयोजन स्थल पर आगंतुकों और शुभचिंतकों का तांता लगा रहा। समर्पित आयोजकों की पहल सामूहिक विवाह कार्यक्रम का सफल संचालन आयोजक समिति की मेहनत और समर्पण का प्रतीक […]

भवानीपुर मध्य विद्यालय की छात्रा पलक प्रिया का जिला स्तरीय बाल विज्ञान शोध प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया : प्रखंड संसाधन केंद्र रंगरा चौक के बाल विज्ञान शोध कार्यक्रम के तहत प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग कार्यक्रम में भवानीपुर मध्य विद्यालय की छात्रा पलक प्रिया का चयन हुआ है। प्रधानाध्यापक चंद्रशेखर मंडल और मेंटर शिक्षक अमित कुमार के संयुक्त नेतृत्व में यह सफलता प्राप्त की गई। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रंगराचौक द्वारा मूल्यांकन के बाद पलक प्रिया को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए चयनित किया गया। अब मेंटर शिक्षक अमित कुमार के साथ पलक प्रिया डायट भागलपुर में अपनी प्रस्तुति देने के लिए पहुंचेंगी। इस उपलब्धि पर प्रधानाध्यापक चंद्रशेखर मंडल ने शिक्षक अमित कुमार और चयनित छात्रा पलक प्रिया को बधाई दी है, और इसे भवानीपुर मध्य विद्यालय के लिए गर्व का क्षण बताया है। DESK 04 […]