August 18, 2020
Good news! बिहार में इन छह जिलों की सड़कों का होगा कायाकल्प, मंजूरी मिली योजनाओं को GS NEWS
Barun Kumar Babulबिहार के छह जिलों में 151.40 करोड़ से लगभग 62 किमी लंबी सड़कों का कायाकल्प होगा। साथ ही एक उच्चस्तरीय पुल का भी निर्माण किया जायेगा। पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने कहा कि विभागीय निविदा समिति की हुई बैठक में प्रशासनिक स्वीकृति प्रदत्त योजनाओें की वित्तीय बिड पर निर्णय करते हुए जिन जिलों की योजनाओं को मंजूरी दी गई है उनमें मधुबनी, बक्सर, शेखपुरा, सहरसा, सुपौल और सीवान शामिल है। मधुबनी में झोरी चौक से भुट्ठा चौक भाया महादेव मठ रोड के लिए 93.52 करोड़, बक्सर में परसथुआ बाजार से महावीर स्थान (एस.एच-14) तक पथ के लिए 10.23 करोड़, शेखपुरा में कोयला-डिहकुसुम्भा वाया भदौसी पथ की मरम्मत और उच्चस्तरीय आरसीसी पुल के निर्माण के लिए 11.23 करोड़ खर्च […]