Category Archives: बिहार

भागलपुर में वाई-फाई के लिए 32 लाख रुपये खर्च किए, साल भर भी नहीं चला GS NEWS

Barun Kumar Babul0

भागलपुर: शहर में स्मार्ट सिटी की योजना से छह स्थानों पर 32 लाख रुपये खर्च कर वाई-फाई के टावर लगाए गए थे। इससे शहरवासियों को फ्री में वाई-फाई की सुविधा मिल रही थी। एक यूजर अपने मेल आइडी पर पांच सौ एमबी डाटा यूज कर सकते थे। लेकिन, शहरवासियों को यह सुविधा साल भर भी नहीं मिली। स्मार्ट सिटी के अधिकारियों ने वाई-फाई का इस्तेमाल नहीं होने का हवाला दिया था। इसके बाद 2018 में भागलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के सामने प्रस्ताव रखा। जिसमें बंद करने का निर्णय लिया गया। अब सवाल ये हैं कि जब वाई-फाई सेवा को बंद ही करना था तो लाखों रुपये खर्च करने की जरूरत क्या थी? इन स्थानों पर लगाए […]

नारायणपुर: बेरोजगार युवाओं के लिए स्टार्टअप योजना वरदान GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नारायणपुर – प्रखंड के आशाटोल, मनोहरपुर, रायपुर एवं पहाड़पुर में रविवार को जदयू के प्रदेश महासचिव सोनू कुमार शर्मा ने जदयू कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र भ्रमण के दौरान आम ग्रामीणों के बीच कोविड 19 कोरोना महामारी संक्रमण से बचाव को लेकर जागरूकता के दौरान सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्टार्टअप योजना के तहत युवा बेरोजगारों के लिए वरदान बताया साथ ही उन्होंने कहा कि युवा एवं युवती को आत्म निर्भर बनाने को लेकर बिहार सरकार संकल्पित है. से ज्यादा युवा स्टार्टअप योजना से जुड़कर अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो इसके लिए लोगों को क्षेत्र में जागरूक किया जा रहा है आगामी चुनाव में युवाओं की भूमिका अहम साबित होगी.इस योजना के तहत सरकार द्वार युवाओं को दस लाख का […]

गोपालपुर: कारगिल शहीद रतन सिंह बने युवाओं के प्रेरणा स्रोत GS NEWS

Barun Kumar Babul0

गोपालपुर थाना क्षेत्र के तिरासी निवासी स्व केदारनाथ सिंह व स्व स्नेहलता देवी के पुत्र कारगिल शहीद हवलदार रतन सिंह का जन्म 15 अप्रैल 1959 ई को हुआ था .28 फरवरी 79 को बिहार रेजिमेंट केन्द्र से बुनियादू प्रशिक्षण प्राप्त कर प्रथम बिहार रेजिमेंट में पदस्थापित किये गये थे. इस दौरान इन्हौंने सोमालिया(युनोसोम दो) में हिस्सा लिया व सराहनीय कार्य किया . अपनी सेवा के दौरीन मुख्यालय 42 पैदल बिग्रेड तथा 46 बंगाल बटालियन एनसीसी में पदस्थापित रहे.उनके जोश, साहस, हँसमुख स्वभाव, कार्यकुशलता के कायल सभी पदाधिकारी थे. 29 जून 1999 की मध्य रात्रि को ऑपरेशन विजय में कारगिल युद्ध के दौरान बटालिक प्रक्षेत्र में 16470 फीट की ऊँचाई पर स्थित जुबार टॉप नामक चौकी को प्राप्त करने के लिये […]

ढोलबज्जा: युवा जदयू ने कदवा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा GS NEWS

Barun Kumar Babul0

ढोलबज्जा : रविवार को युवा जदयू जिलाध्यक्ष सोनू कुमार जायसवाल ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ कदवा के विभिन्न बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. जिस दौरान सोनू ने बताया कि- भूतनाथ स्थान के समीप टूटे कोसी बांध की मरम्मती में सिर्फ खानापूर्ति हुई थी. अगर बांध पर पहले से काम हुआ होता तो दर्जनों गांव में अभी बाढ़ का पानी नहीं घुस पाता. अधिकारियों द्वारा घोर लापरवाही हुई है. इस लापरवाही की वजह से कदवा दियारा के लगभग सभी गांव में बाढ़ का पानी आ चुका है. वहीं खैरपुर कदवा के महादलित टोला बेलसंडी भी चारों तरफ पानी से घिर कर टापूनुमा में तब्दील हो गए हैं. जहां जाने तक का रास्ता नहीं है. वहीं गोला टोला, पंचगछिया, लक्ष्मीनिया व […]

नवगछिया नगर पंचायत के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि का निधन GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया उजानी वार्ड सात की मुख्य पार्षद बी मनजी खातून के पति व पार्षद प्रतिनिधि मो अंजार आलम का रविवार को मौत हो गयी. इनदिनों के बीमार चल रहे थे. मो अंजार के आकस्मिक निधन होने पर नवगछिया मे शोक की लहर हो गयी है. निधन होने पर नवगछिया के जदयू वार्ड पार्षद रंजीत कुमार उर्फ मुन्ना भगत, पार्षद प्रतिनिधि सह समाज सेवी प्रेमसागर उर्फ डब्लू यादव, नगर पंचायत उपाध्यक्ष अभिषेक रमन उर्फ टी एन यादव, जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष सौरभ चौरसिया, फिरोज आलम, मनीष सिंह, भानू महतो, मुकेश राणा, ताइक्वांडो खिलाड़ी नाजिम खान , कोच विकाश चौरसिया, जफर अंसारी, आजाद हिंद मोर्चा के अध्यक्ष राजेन्द्र यादव, दानिश खान ने शोक संवेदना व्यक्त की है. Barun Kumar Babul

नवगछिया: पान मसाला व गुटखा लोड ट्रक लूट कांड का हुआ उद्भेदन GS NEWS

Barun Kumar Babul0

लूट की घटना को अंजाम देने वाले चार अपराधी हथियार व गोली के साथ गिरफ्तार अपराधियों के निशानदेही पर लूट की गई ट्रक, पान मसाला भी किया बरामद 22 जुलाई को ट्रक चालक व खलासी को हथियार के बल पर बंधक बनाकर लूट की घटना को दिया अंजाम नवगछिया थाना क्षेत्र के खरीक टोल प्लाजा महावतपुर के पास 22 जुलाई को अपराधियों द्वारा गुटखा व पान मसाला लदी ट्रक के लूट कांड उद्भेदन नवगछिया पुलिस ने कर दिया है. पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले जार अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इस कार्रवाई में लूट हुई ट्रक, गुटखा व पान मसाला को भी बरामद कर लिया है. लूट कांड में गिरफ्तार […]

नवगछिया: कदवा दियारा के कई गांव में घुसा बाढ़ का पानी शौचालय व पीने के पानी की समस्या GS NEWS

Barun Kumar Babul0

बाढ़ पीड़ितों से मिले भाजपा जिलाध्यक्ष, समस्याओं के लेकर पदाधिकारियों से की बात नवगछिया : कदवा दियरा पंचायत के कोसी नदी के भूतनाथ बांध के टूट जाने के बाद कोसी नदी का पानी कदवा दियारा इलाके में तेजी से फेल राह है. कोसी नदी के बाढ़ का पानी लोगो के घरों में भी प्रवेश कर गया है. पंचायत के ठाकुर जी कचहरी टोला के दर्जनों लोगों के घर बाढ़ की चपेट में आ गया हैं. लोगो केस शौचालय व चापाकल पानी मे डूब जाने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोग दूषित पानी पीने व खुले में शौच जाने को विवश हैं. रविवार को भाजपा जिला अध्यक्ष विनोद कुमार मंडल कदवा दियारा के ठाकुर […]

नवगछिया: कारगिल विजय दिवस पर वीर शहीदों की याद में किया पौधारोपण GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया – कारगिल विजय दिवस पर भारतीय जनता युवा मोर्चा नवगछिया के कार्यकर्ताओं द्वारा कारगिल शहीदों के याद एवं 21वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में पौधारोपण किया गया. कार्यक्रम की जानकारी देते हुये जिला प्रवक्ता प्रभु प्रिंस महतो ने बताया कि शहीदों की याद में रविवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता एकत्रित होकर गोपालपुर प्रखंड अंतर्गत सुकिटिया पंचायत के तिरासी गांव में कारगिल शहीद हवलदार रतन सिंह के समाधि स्थल पर पहुंचे. जहां उन्होंने सामाजिक दूरी बनाते हुए स्मारत पर पुष्प अर्पित किया और वन विभाग भागलपुर द्वारा उपलब्ध 100 फलदार एवं छायादार पौधे लगाए. कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष रूपेश रूप, जिला उपाध्यक्ष सूरज झा, अभिषेक राज, युवताी प्रमुख आकांक्षा चौधरी, गोपालपुर मंडल अध्यक्ष कृष्णा सिंह, नवगछिया ग्रामीण मंडल हर्ष […]