Category Archives: बिहार

बिहार बोर्ड ने स्थगित की डीएलएड प्रवेश परीक्षा 10 अगस्त को होने वाली GS NEWS

Barun Kumar Babul0

Bihar Board DELEd Exam 2020: बिहार बोर्ड ( BSEB ) ने डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020 को एक बार फिर स्थगित कर दिया है। यह परीक्षा 10 अगस्त को होने वाली थी। बोर्ड द्वारा यह निर्णय कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर लिया गया है। इसकी जानकारी सभी केंद्राधीक्षक, सभी जिलाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक को दे दी गई है। इससे पहले यह परीक्षा जुलाई में होनी वाली थी लेकिन हालात के चलते इस माह डेट नहीं तय की गई थी। बोर्ड ने यह परीक्षा दूसरी बार स्थगित की है। इससे पहले यह परीक्षा 28 मार्च को होने वाली थी जिसे बोर्ड ने स्थगित कर दिया था। इस परीक्षा में 1.8 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन […]

कोरोना संक्रमित दारोगा की मौत, लाठी-डंडों से लैस ग्रामीणों ने दफनाने नहीं दिया शव GS NEWS

Barun Kumar Babul0

बिहार: कोरोना के बढ़ते कहर के बीच शुक्रवार को एक दारोगा की मौत हो गई। वह सदर थाना भभुआ में पदस्थापित थे। एक साल बाद वह अवकाश प्राप्त कर लेते। लेकिन, उसके पहले ही वह कोरोना की चपेट में आ गए और उन्होंने दम तोड़ दिया। वहीं जब स्वास्थ्य कर्मी मृतक की लाश को दफनाने के लिए शव को लेकर मोहनिया प्रखंड के रतवारा नदी पर पहुंचे तो उन्हें ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। दर्जनों की संख्या में मौदूद ग्रामीण हाथों में लाठी डंडे लेकर नदी के पास शव दफनाने से मना करने लगे। दो घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने स्वास्थ्य कर्मियों को शव के साथ खदेड़ दिया। बताया जाता है कि प्रखंड के बघिनी […]

ढोलबज्जा के महादलित मुहल्ले में मारपीट में महिला घायल GS NEWS

Barun Kumar Babul0

ढोलबज्जा के महादलित मुहल्ले में पुस्तैनी जमीन विवाद में शुक्रवार की शाम जमकर हुई मारपीट. मारपीट नंदलाल राम व विनोद राम के साथ हुई. जिसमें नंदलाल राम की पत्नी मीरा देवी व स्व० लखन मोची की पत्नी जख्मी हो गई है. मारपीट के बाद पीड़िता मीरा देवी देर रात शिकायत करने थाने पहुंची थी. थानाध्यक्ष राजदेव प्रसाद रमन ने बताया- कि- यह मामला एक सप्ताह से चल रहा है. शिकायत मिलने पर विवादित जमीन पर तत्काल घर बनाने से दोनों पक्षों को रोक लगाई गई थी. जहां रोक लगाने के बाद मीरा देवी घर बना रहे थे. इसी बीच दोनों पक्षों में मारपीट हो गई. तत्काल घायल मीरा को इलाज के लिए भेजा गया ह. Barun Kumar Babul

नवगछिया: मास्क चेकिंग में 117 लोगो को किया जुर्माना GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया एसपी स्वप्ना जी मेश्रम के निर्देश पर पुलिस जिले में लगातार वाहन चेकिंग अभियान एवं कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण हो इसको लेकर मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. शुक्रवार को भी पुलिस जिले के सभी थाना क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाया गया. वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस जिले में छह वाहनों से छह हजार रुपये जुर्माना किया गया. इसके अलावा मास्क चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस जिले में कुल 117 लोगों को बिना मास्क के सार्वजनिक स्थानों पर गतिविधि करते हुए पाया. बिना मास्क के सार्वजनिक गतिविधि करते पकड़े गए लोगों को पुलिस द्वारा जुर्माना किया गया. सभी व्यक्तियों से कुल 5850 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है. Barun Kumar Babul

नवगछिया: विक्रमशिला सेतु के एप्रोच रोड पर कलबलिया धार के पास शुरू हुआ रिसाव, स्थिति भयावह GS NEWS

Barun Kumar Babul0

ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता बचाव कार्य शुरू, देर रात रतजगा कर रहे थे तेतरी के ग्रामीण नवगछिया प्रखंड के विक्रमशिला सेतु के पहुंच पथ की सहायक सड़क तेतरी दुर्गा स्थान जाह्नवी चौक 14 नंबर सड़क पर तेतरी कलबलिया धार के पास रिसाव शुरू हो गया है. कलबलिया धार का पानी बड़ी तेजी से विक्रमशिला सेतु के एप्रोच पथ की ओर फैल रहा है. रिसाव पर जैसे ही तेतरी गांव के ग्रामीणों की नजर पड़ी तो ग्रामीणों ने तत्काल बचाव कार्य शुरू किया. मौके पर पहुंचे भाजपा ग्रामीण के मंडल अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने मामले की सूचना पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को दी. सूचना पाते ही मौके पर पहुंचे पथ निर्माण […]

बिहपुर: जमालपुर में छज्जा का मलबा घर पर गिरने पर चलाया गोली , दहशत में परिवार GS NEWS

Barun Kumar Babul0

बिहपुर- जमालपुर पंचायत के वार्ड नंबर दो में शुक्रवार को दिन के दोपहर 1 बजे के करीब गोली चलने के आवाज से दहशत फैल गया. गनीमत रही की जान माल का नुकसान नही हुआ. इस गोलीकांड के बाबत जमालपुर निवासी नित्यानंद रजक ने झंडापुर ओपी में मामला दर्ज कराया हैं. अपने आरोप में बताया हैं की मैं अपना घर का पुराना छज्जा तोड़वा रहा था. नया निर्माण करने के लिये. वहीं छज्जा का मलबा मेरे घर के नीचे मोहम्मद तेतर के  खपड़ा के घर पर गिर गया. उसके बाद उसके पत्नी ने विरोध किया. तो मैने कहा जो नुकसान हुआ. उसकी भरपाई कर में ठीक करवा दूंगा. लेकिन कही से मोहम्मद तेतर हाथ में देशी कट्टा लेकर आया और जाति […]

नवगछिया के बिहपुर प्रखंड में बांध पर पन्नी टांग कर रह रहे हब विस्थापित न शौचालय न चापाकल की है व्यवस्था GS NEWS

Barun Kumar Babul0

पशु चारे के अभाव में सैकड़ों पशु है भूखे पीड़ित परिवारों से मिले भाजपा नेता मदद का दिया आश्वासन नवगछिया : बिहपुर प्रखंड के गोविंदपुर मुसहरी में कोसी नदी के कटाव से विस्थापित हुए परिवार त्रिमोहन बांध पर अय्यावर की जिंदगी जीने को विवश हैं. घर के नदी के में काट जाने के बाद विस्थापित परिवार बांध पर पन्नी टांग कर अपने परिवार के साथ जीवन यापन कर रहे हैं. इन लोगो के सामने भोजन से लेकर शुद्ध पेयजल, शौचालय की घोर समस्या है. लोग दूषित पानी पीकर अपना जीवन यापन कर रहे है. खुले में शौच जाने को विवश हैं. पशु चारे की भी घोर समस्या है. सैकड़ो पशु भूखे है पशु पालक चाह कर भी अपने मवेशियों को […]