Category Archives: बिहार

नवगछिया: गोपालपुर विधानसभा भाजपा की हुई बैठक में बाढ़ व कोरोना महामारी पर हुई चर्चा GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया : शुक्रवार को भाजपा के द्वारा गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र की वर्चुअल बैठक जिला अध्यक्ष विनोद मंडल की अध्यक्षता में हुई. जिसे मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष राधा मोहन शर्मा और प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने सबों को संबोधित किया. बैठक में सबों ने अपने अपने स्तर से बाढ़ और कोरोना से पीड़ित परिवारों को सहयोग और विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत अस्पतालों की व्यवस्था, किसानों की स्थिति सहित प्रवासी मजदूरों की समस्याओं पर चर्चा की. भाजपा नेता पूर्व सांसद अनिल यादव ने कहा ने नवगछिया की स्थानीय समस्याओं से अवगत कराया. उन्होंने कोरोना टेस्ट को बढ़ाने की मांग की. मौके पर सभी प्रखंड अध्यक्ष और पदाधिकारियों से सीधा संवाद स्थापित किया गया. बैठक में पूर्व सांसद अनिल यादव, जिला प्रभारी अभय […]

ढोलबज्जा: कदवा के भरोसा सिंह टोला में पीसीसी सड़क के नीचे से मिट्टी काट निकला बाढ़ का पानी GS NEWS

Barun Kumar Babul0

कभी भी चार गांवों का फोरलेन सड़क से आवागमन हो सकता है बाधित ढोलबज्जा: कोसी नदी के जल स्तर में लगातार हो रही बढ़ोतरी से कदवा के भूतनाथ स्थान के समीप कोसी बांध टूटने के बाद शुक्रवार को भरोसा सिंह टोला कदवा में शिव मंदिर समीप पीसीसी ढलाई सड़क के नीचे से मिट्टी को काट कर बाढ़ का पानी पचगछिया की ओर निकलने लगा है. उसी जगह पुलिया व सड़क के नीचे से पानी पंचगछिया व भरोसा सिंह टोला के बिहार में तेजी से फैलने लगा है. जहां किसानों के सैकड़ों एकड़ में खेतों में लगे मक्का व धान की खेती डूबने लगे हैं. वही नवगछिया सीआई अंबिका प्रसाद ने भी शुक्रवार को कदवा व ढोलबज्जा पंचायत के मुखिया साथ […]

नारायणपुर: बाढ पीड़ीत का हाल लेने पहुंचे भाजपाई GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नारायणपुर – प्रखंड के रायपुर पंचायत के तेलडीहा गॉव कोसी नदी के बाढ से चारो और पानी से घिरकर टापू में तब्दील हो गया है.तेलडीहा ग्रामवासी बाढ़ से पूर्णत: पीड़ीत है.बाढपीड़ीतों से शुक्रवार को भाजपा के प्रतिनिधिमंडल जिला महामंत्री अरविंद चौधरी, जिलाप्रवक्ता सत्यप्रकाश झा,नीलांबर झा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रो. भोला कुंवर,किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य त्रिभुवन शर्मा ,युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष पंकज पोद्दार,युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अभिषेक जीतू कुशवाहा,चितरंजन कुशवाहा सहित अन्य भाजपाई पीड़ित परिवारों से मिला और सरकार द्वारा जो राहत सामग्री उपलब्ध कराई जानी चाहिए थी बाढ पीड़ीतों को अभी तक सुविधा नहीं मिलने से आक्रोश दिखा. नेता सह वार्ड सदस्य रामचंद्र शर्मा ने बताया कि गॉद में लगभग 120 परिवार बाढ़ की चपेट से घिरे […]

नारायणपुर में उपभोक्ता को दुकान से गाली गलौज व धक्का मार कर भगाने का आरोप GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नारायणपुर – प्रखंड के विभन्न पंचायत में पीडीएस दुकानदारों की मनमानी चरम पर है. आलम यह है कि पीडीएस दुकान पर डीलर उपभोक्ताओं को गाली गलौज व धक्के मार कर भगा दिया जा रहा है. ताजा मामला बैकठपुर दुधेला पंचायत का है. जहां दुधैला गॉव में डीलर कारेलाल मंडल ने राशन लेने आए उपभोक्ताओं को यह कह कर आज भगा दिया कि अभी खाद्यान्न नहीं मिलेगा. वंचित उपभोक्ताओं ने प्रखंड कार्यालय नारायणपुर का रुख किया वहीं उपभोक्ता रंजीत मंडल, माला देवी, रुपिया देवी, अजीत कुमार, डलिया देवी सहित अन्य लाभुकों ने बताया कि हम लोगों को राशन नहीं दिया जा रहा है.डीलर से वजह पुछने फर नहीं बताता है. जब हम लोग कहते हैं कि राशन लेकर ही जाएंगे. इसपर […]

बिहार: गोपालगंज में दूसरा नाव हादसा 24 घंटे के भीतर, पांच डूबे, तीन के शव बरामद GS NEWS

Barun Kumar Babul0

बिहार के गोपालगंज जिले में 24 घंटे के भीतर दूसरा नाव हादसा हुआ। बैकुंठपुर के परसौनी मलाही की घटना बताई जा रही है। हादसे में 5 लोग डूबे जिनमें से 3 के शव बाहर निकाले गए। वहीं 2 की तलाश जारी है। जानकारी के मुताबिक छोटी नाव पर कुल 5 लोग सवार थे। उधर सदर प्रखंड के रामनगर नाव हादसे में डूबे 2 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं। बाढ़ग्रस्त गोपालगंज जिले में गांवों में हजारों लोग फंसेबाढ़ग्रस्त गोपालगंज जिले के कई प्रखंडों में पानी से तबाही मची हुई है। बरौली प्रखंड के देवापुर, प्यारेपुर, सिसईं, कोटवां नगर पंचायत के 21वार्ड, पचरूखिया, निलामी, हलुआड़ गांवों में हजारों लोग अब भी फंसे हुए हैं। बाढ़ के पानी से घिरे […]

बाप के संक्रमित होने पर बेटा कोलकाता से बाइक पर आ गया, कोरोना विजेता बना दिया पिता को GS NEWS

Barun Kumar Babul0

मधेपुरा: ‘जिनकी अंगुली पकड़कर चलना सीखा, जिन्होंने मेरी सुख-सुविधा के लिए अपने सभी सुखों का बलिदान कर दिया, उस पिता को संकट में कोई कैसे छोड़ सकता है।’ कटिहार जिले के मनिहारी निवासी एक व्यक्ति ने आइसोलशन वार्ड में एक सप्ताह रहकर अपने निश्शक्त पिता की सेवा की। उनके स्वस्थ होने के बाद पिता-पुत्र एक साथ आइसोलेशन वार्ड से बाहर आए।  पिता-पुत्र कटिहार जिले के मनिहारी प्रखंड की बौलिया पंचायत के निवासी हैं। पिता विजय साह कोरोना संक्रमण का शिकार हो गए। उन्हें जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज, मधेपुरा के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया। विजय को पूर्व से और कई बीमारियां थीं। चलने-फिरने, उठने-बैठने में भी उन्हें परेशानी होती थी। इस कारण आइसोलेशन वार्ड में भर्ती होने के बाद […]

वैशाली में मंदिर गये पूजा करने युवक की पांच गोली मारकर हत्या की बदमाशों ने GS NEWS

Barun Kumar Babul0

बिहार के वैशाली जिले में शुक्रवार  सुबह एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। बदमाशों ने इस वारदात को सदर थाने के दिग्घी इलाके में अंजाम दिया।  युवक को एक के बाद एक पांच गोलियां मारे जाने की बात सामने आ रही है। मौके पर भारी संख्या में भीड़ जुट गई। मृतक की पहचान संतोष राय के रूप में हुई है। अभी तक जो जानकारी मिली है उसके अनुसार रोज की तरह संतोष सर्किट हाउस के पीछे मन्दिर में पूजा करने के लिये गया था, वहां पहले से ही मौजूद बदमाशो ने उसे गोली मार दी।  घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे एसडीपीओ राघव दयाल ने जांच […]

बिहार: पीएमसीएच में Covid- 19 संक्रमित मरीजों के लिए जारी होगा मेडिकल बुलेटिन पहली बार GS NEWS

Barun Kumar Babul0

बिहार के पीएमसीएच में पहली बार भर्ती मरीजों के लिए मेडिकल बुलेटिन जारी होगा। इसमें उनके परिजनों को पल-पल के हाल का ब्यौरा बताया जाएगा। यह व्यवस्था फिलहाल कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों के लिए लागू होगी। इसके अलावा हरेक बेड पर एक कॉलबेल लगेगा ताकि मरीज जरूरत पड़ने पर नर्स और सहायक को बुला सकें।  बुलेटिन से हेल्प डेस्क पर सारी सूचना मिलेगी। यही नहीं, कोविड वार्ड के लिए ऐसे नंबर भी जारी किए जाएंगे, जिसके माध्यम से परिजन विडियो कॉन्फ्रेंसिंग से अपने परिजनों से सीधी बात कर सकेंगे। प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत के निर्देश पर राज्य के किसी भी अस्पताल में यह पहली बार होगा। गुरुवार दोपहर को प्रधान सचिव ने पीएमसीएच का औचक निरीक्षण किया। वे सीधे […]