Category Archives: बिहार

दिल्ली : मां के गर्भ से शिशु को हुआ कोरोना, देश का पहला मामला होने का दावा GS NEWS

Barun Kumar Babul0

दिल्ली के राम मनोहर लोहिया (आरएमल) अस्पताल में मां के गर्भ से पेट में पल रहे नवजात बच्चे को कोरोना संक्रमण होने का देश का पहला मामला सामने आया है। आरएमल अस्पताल के डॉक्टरों ने यह दावा किया है। आरएमल के नवजात रोग विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर राहुल चौधरी का कहना है कि जिस समय बच्चे की डिलवरी हुई थी उस समय मां कोरोना को हराकर ठीक हो चुकी थी लेकिन जब बच्चे की डिलवरी हुई और छह घण्टे बाद उसका सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजा गया तो बच्चा कोरोना संक्रमित निकला। डॉक्टर राहुल का दावा है कि कोरोना नेगेटिव मां के गर्भ से कोरोना संक्रमित बच्चे का जन्म होना यह देश का पहला मामला है। उन्होंने बताया […]

कोरोना को लेकर एसडीपीओ ने किया गोपालपुर थाना में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक ,दिये कई आवश्यक निर्देश GS NEWS

Barun Kumar Babul0

प्रतिनिधि गोपालपुर – नवगछिया के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रवेन्द्र भारती ने कोरोना व फरार चल रहे अपराधियों को लेकर पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक किया.उन्होंने कोरोना के बढते प्रकोप को देखते हुए गोपालपुर थाना क्षेत्र के हाट -बाजारों में पुलिस के द्वारा मास्क पहने व दो गज की दूरी बनाये रखने हेतु जनजागरण करने का निर्देश दिया। उन्होंने सैदपुर ,सुकटिया बाजार ,पचगछिया बाजार ,अभिया बाजार सहित अन्य प्रमुख स्थानों पर इस दिशा में कारगर पहल करने को कहा.साथ ही उन्होंने फरार चल रहे अपराधियों की धर पकड करने व जमानत पर छूटे बदमाशों के जमानतदारों के सत्यापन का निर्देश दिया .मौके पर थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों की मौजूदगी देखी गई। Barun Kumar Babul

मुमताज मुहल्ला के दस लोगों को तीन दिन बाद भी कोविड सेंटर नहीं पहुंच सकी पुलिस GS NEWS

Barun Kumar Babul0

डीएस ने एसडीओ और एसपी को लिखा पत्र मुमताज मुहल्ला जाने से डर रही है पुलिस नवगछिया – मुमताज मुहल्ला में बुधवार को संक्रमित पाये गए दस लोगों को तीन दिन बाद भी पुलिस प्रशासन कोविड सेंटर नहीं पहुंच सकी है. शुक्रवार को भी नवगछिया अनुमंडल अस्पताल से मरीजों के घर पर एम्बुलेंस भेजा गया लेकिन संक्रमित लोगों ने टका से जवाब देते हुए कहा कि वे लोग मरने के लिये अस्पताल नहीं जाएंगे. कोई बीमार नहीं है. सब घर पर ही रह कर ठीक हो जाएंगे. उनलोगों से सुना है नवगछिया के एक व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया और उसी दिन उसकी मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार कोई भी अपने घर का दरवाजा खोलने के लिये भी […]

नवगछिया में बिजली आपूर्ति चरमराई, बिहपुर में सात घंटे लगातर बिजली रही गुल GS NEWS

Barun Kumar Babul0

एक सप्ताह से आपूर्ति में आई है कमी, महज आठ से दस घंटे लोगो को मिल रही है बिजली नवगछिया : नवगछिया अनुमंडल की बिजली आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. नवगछिया शहरी क्षेत्र के अलावे ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले एक सप्ताह से महज आठ से दस घंटे ही बिजली की आपूर्ति हो रही है. स्थिति यह है कि बिजली जो कटती है तो लगातार कई घंटों तक गायब रहती है. बिहपुर में रात में कटी बिजली लगतार सात से आठ घंटे तक गायब रही. गुरुवार की रात तीन बजे कटी बिजली शुक्रवार की दोपहर 12 बजे आई. इस दौरान महज दस मिनट बिजली रही इसके बाद फिर चली गई। शुक्रवार को पूरे दिन में महज दो घंटे […]

नवगछिया में कोरोना संक्रमितों की संख्या 300 के पार GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया – नवगछिया अनुमंडल में कोरोना संक्रमित रोगियों की संख्या 300 के पार हो गयी है. अनुमंडल में नवगछिया शहर के अलावा खरीक और नारायणपुर प्रखंड कोरोना हब बनता जा रहा रहा है. चिकित्सक और जानकार लोग बता रहे हैं कि अगर इतने पर भी नहीं संभले तो आये दिन स्थिति और ज्यादा विकराल होगी. मालूम हो कि कोरोना से नवगछिया में एक और खरीक में एक कुल दो व्यक्तियों की मौत भी चुकी है. नवगछिया अनुमंडल में रोजाना बड़ी संख्या में मिल रहे कोरोना मरीजों ने स्वास्थ्य विभाग को एक बार फिर से सोचने पर विवश पर कर दिया है. वर्तमान में नवगछिया में टेस्ट की संख्या बेहद कम है. विभिन्न पीएचसी और नवगछिया अनुमंडल अस्पताल से मिली जानकारी […]

गंगा व कोसी नदी के जलस्तर में वृद्धि जारी ,चेतावनी के जलस्तर के करीब पहुँची गंगा GS NEWS

Barun Kumar Babul0

प्रतिनिधि गोपालपुर – पिछले कई दिनों से लगातार मूसलाधार वर्षा होने के कारण गंगा व कोसी नदी का जलस्तर चेतावनी स्तर के करीब पहुँच गई है.मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में गंगा नदी के जलस्तर में 15 सेंटीमीटर व कोसी नदी में 13 सेंटीमीटर की वृद्धि हुई है। जलस्तर में वृद्धि होने के कारण इस्माइलपुर से लेकर बिंद टोली के बीच स्पर संख्या चार व नौ के आसपास पानी का भीषण दवाब बना हुआ है.हालाँकि अभी तक कटाव होने की सूचना नहीं है .परन्तु स्पर संख्या चार के निकट धसान को दुरुस्त करवा कर पानी के दवाब को कम करने के लिये बंबू रॉल लगवाया गया है.कार्यपालक अभियंता ई अनिल कुमार ने बताया कि सभी स्पर सुरक्षित हैं […]

11 जुलाई को राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह युवा बिचार, विकसित बिहार कार्यक्रम का करेंगे उद्घाटन GS NEWS

Barun Kumar Babul0

युवा जदयू फेसबुक लाइव के माध्यम से लोगों को बताएंगे सरकार के कार्यकाल ढोलबज्जा: 11 जुलाई को माननीय राज्यसभा सांसद रामचंद्र प्रसाद सिंह के द्वारा युवा विचार, विकसित बिहार, नीतीश कुमार कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। इस कार्यक्रम उद्घाटन के बाद प्रत्येक शनिवार को युवा जदयू फेसबुक लाइव के माध्यम से लोगों से जुड़ सरकार के 15 साल के कार्यकाल को बताएंगे. यह जानकारी पार्टी के नवगछिया युवा जदयू जिलाध्यक्ष सोनू कुमार जयसवाल ने दी. मौके पर रजनीकांत राय, अभिषेक भगत, सूरज कुमार, पिंटू यादव, गौतम यादव, अभिमन्यु कुमार व इस्तिखार आलम के साथ अन्य लोग उपस्थित थे। Barun Kumar Babul

खरीक पीएचसी सड़क जलजमाव से तालाब में हुआ तब्दीलसड़क पर वाहनों का गुजरना हुआ मुश्किल GS NEWS

Barun Kumar Babul0

खरीक प्रतिनिधि: मूसलाधार बारिश होने से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खरीक संपर्क पद तालाब में तब्दील हो गया है. पहले से जर्जर और जानलेवा सड़क होने की वजह से भारी वाहनों और दो चक्का वाहनों का गुजरना मुश्किल हो गया है. हल्की बारिश में भी सड़क पर जलजमाव और कीचड़ की स्थिति बनी रहती है. जिससे आए दिन गिट्टी लदा ट्रक का चक्का फस जाने से मार्ग अवरुद्ध हो जाता है. सड़क अवरुद्ध होने का सिलसिला लगातार जारी है.विधायक मद से बनी थी सड़कपूर्व विधायक इंजीनियर शैलेंद्र के समय में पीएससी संपर्क पथ का निर्माण हुआ था. सड़क निर्माण होने के बाद किसी भी तरह का मेंटेनेंस कार्य नहीं किया गया. नतीजतन सड़क निर्माण के कुछ ही वर्षों के बाद पीएचसी […]

दो प्रखंडों के दर्जनों गाँवों को जोडने वाली अभिया बाजार जाने वाली सडक बदहाल GS NEWS

Barun Kumar Babul0

प्रतिनिधि गोपालपुर – गोपालपुर व इस्माइलपुर प्रखंडों के दर्जनों गाँवों को जोडने वाली अभिया बाजार जाने वाली सडक पिछले पन्द्रह वर्षों से बदहाल होकर अपने उद्धारक की बाट जोह रहा है.बताते चलें कि अभिया बाजार नवगछिया बाजार बसने से पूर्व इस इलाके का महत्तपूर्ण बाजार हुआ करता था.नवगछिया बाजार के अधिकांश मारवाडी समाज के व्यववसाई अभिया बाजार से पलायन कर नवगछिया को अपना आशियाने बनाये हैं। लत्तीपाकर से अभिया बाजार जाने वाली सडक पिछले पन्द्रह वर्षों से रखरखाव के अभाव में जीर्ण -शीर्ण हो गया है.काफी जद्दोजहद के बाद लोकसभा चुनाव के करीब छह माह पूर्व स्थानीय जदयू विधायक सह सचेतक नरेन्द्र कुमार नीरज ने इस सडक के जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास किया .उसके बाद सडक के जीर्णोद्धार कार्य प्रारंभ […]