Category Archives: बिहार

विपत्ति के समय पुत्र काम आए या नहीं, लेकिन भाई जरूर काम आता हैं – विनोदानंद सरस्वती ||GS NEWS

DESK20250

नवगछिया में रामचरित मानस के स्वर्ण जयन्ती समारोह में स्वामी विनोदानंद सरस्वती ने दिया संदेश नवगछिया, घाट ठाकुरवाड़ी: रामचरित मानस के 50वीं स्वर्ण जयन्ती समारोह के अवसर पर आयोजित राम कथा के दूसरे दिन कथावाचक स्वामी विनोदानंद सरस्वती ने उपस्थित श्रोताओं को जीवन के महत्वपूर्ण संदेश दिए। उन्होंने कहा कि “पुत्र के चक्कर में कभी भी भाई की संपत्ति नहीं हड़पनी चाहिए। विपत्ति के समय पुत्र काम आए या नहीं, लेकिन भाई जरूर काम आता है।” स्वामी जी ने आगे कहा कि “जिस धरा पर बहुत बड़े यज्ञ होते हैं, वह धरा प्रयागराज कहलाती है। प्रयागराज सभी तीर्थों का राजा है। यदि जीवन में श्रद्धा और विश्वास नहीं हैं, तो कुछ भी संभव नहीं। हमें हमेशा श्रद्धा और विश्वास बनाए […]

आपसी विवाद में मां बेटे को चाकू मारकर किया गंभीर ||GS NEWS

DESK20250

नवगछिया के गोपालपुर थाना अंतर्गत लतरा गांव में देर शाम सोमवार को आपसी विवाद में मां बेटे को चाकू मार करके गंभीर रूप से घायल कर दिया घटना को लेकर के घायल माँ और बेटे को अनुमंडल अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सक के द्वारा भागलपुर रेफर कर दिया गोपालपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार लतरा गांव विलो शर्मा की पत्नी लीलावती देवी एवं पुत्र दीपक कुमार को आपसी विवाद के बाद चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया लीलावती देवी के पीठ पर दो बार चाकू से हमला किया गया है। वही पुत्र के पेट में चाकू से हमला किया गया है दोनों की स्थिति नाजुक […]

नवगछिया में निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज के कारण बढ़ी धूल, भाजपा महामंत्री ने प्रशासन से की पानी छिड़काव की मांग ||GS NEWS

DESK20250

नवगछिया: नवगछिया में निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज के कार्य के कारण रेलवे केबिन से अस्पताल रोड तक पूरे रास्ते में लगातार धूल भरी रहती है, जिससे क्षेत्रवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या को लेकर नवगछिया भाजपा महामंत्री मुकेश राणा ने नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी से मुलाकात की और इस समस्या के शीघ्र समाधान के लिए आग्रह किया है। ज्ञात हो कि नवगछिया आदर्श थाना के सामने ओवरब्रिज के पहुंच पथ का कार्य तेजी से चल रहा है, जिससे सड़क का आकार छोटा हो गया है और धूल के कारण राहगीरों को अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर स्कूली बच्चों और अस्पताल आने-जाने वाले रोगियों को काफी दिक्कत हो रही है। भाजपा महामंत्री मुकेश […]

नवगछिया मे शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में मना ईद ||GS NEWS

DESK20250

नवगछिया । सोमवार को ईद शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया गया। नवगछिया, रंगरा, गोपालपुर, बिहपुर, ख़रीक एवं नारायणपुर मे ईद शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में मना। वही नवगछिया के मक्खातकिया, नवादा, मिलटोला तथा बिहपुर के ऐतिहासिक ईदगाह मे ईद की नमाज 9 बजे अदा की गई। बिहपुर के जामा मस्जिद में सुबह 8:30 बजे नमाज अदा की गई। इस के अलावा मिलकी, झंडापुर, बभनगामा, गौरीपुर, औलियाबाद, सहोडी, नन्हकार, हिरदीचक, जमालपुर, मोमीन टोला, लत्तीपुर व बलाहा मधुरापुर आदि जगहों पर ईद की नमाज अदा करने बडी संख्या में नमाजी पहुंचे थे। नमाज अदा करने बाद लोगो ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। बिहपुर खानका ए आलिया फरीदिया मोहब्बतिया के सज्जादानशी हजरत अली कौनैन खॉ फरीदी एवं […]

कटाव निरोधी कार्य कर रहे हाइवा पर फायरिंग, इलाके में दहशत ||GS NEWS

DESK20250

नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर से बिनोली तटबंध तक गंगा नदी के कटाव रोकने के लिए चल रहे कार्य के दौरान सोमवार की रात एक बड़ा मामला सामने आया। इस दौरान कटाव निरोधी काम में जुटे हाइवा पर अपराधियों ने गोलीबारी की, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक, तिनटंगा करारी स्थित जहाज घाट के पास हाइवा में बालू ढोने के दौरान अपराधियों ने गोलियां चलाईं, जिससे कार्यरत कर्मचारियों और ठेकेदारों में भय का माहौल बन गया। इस घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि इस समय तटबंध पर कटाव रोकने के लिए 38 करोड़ रुपये की लागत से काम चल रहा […]

बुलडोजर और ट्रकों की छतों पर चढ़कर किया विरोध ||GS NEWS

DESK20250

पुलिस ने किया लाठीचार्ज नवगछिया जीरो माइल में होमगार्ड अभ्यर्थियों नें किया जमकर प्रदर्शन तकरीबन डेढ़ घंटे तक जाम रहा एनएच 31 नवगछिया जीरोमाइल एनएच 31 पर सोमवार को हजारों होमगार्ड अभ्यर्थियों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों ने सड़क पर उतरकर चक्का जाम किया और अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों का गुस्सा तब और बढ़ गया जब कुछ अभ्यर्थी बुलडोजर और ट्रकों की छतों पर चढ़ गए और विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। इस घटना ने नवगछिया में हलचल मचा दी और सड़क पर लंबा जाम लग गया। प्रदर्शनकारियों का मुख्य मांग यह थी कि भागलपुर में होमगार्ड जवानों की भर्ती के लिए 666 रिक्तियां निकाली गई हैं, लेकिन नवगछिया पुलिस जिला को इस […]

जलावन के टाल में लगी आग ||GS NEWS

DESK20250

बुझाने के दौरान आग की चपेट में आने से नव विवाहिता की जलकर दर्दनाक मौत मचा कोहराम दो माह पूर्व हुई थी शादी नवगछिया । जिलांतर्गत इस्माइलपुर प्रखंड के कचहरी टोला में रविवार की रात करीब 2 बजे स्थानीय निवासी अनिल मंडल के घर के समीप रखा जलावन के टाल में अचानक आग लग गई। वहीं आग आसपास के घरों में पकड़ता इससे पहले ही मोहल्ले के लोग हो-हल्ला सुनकर जग गए और मौके पर आग बुझाने में जुट गए। वही अनिल मंडल की पुत्री कविता उर्फ काबो कुमारी उम्र 19 वर्ष भी आग बुझाने लगी। आग की लपटें इतनी तेज थी कि आग बुझाने के दौरान कविता आग की चपेट में आ गई. बताया जा रहा है कि जलावन […]

आग लगने से छः घर जलकर राख, प्रशासन ने किया मदद का आश्वासन ||GS NEWS

DESK20250

भागलपुर। पीरपैंती प्रखंड के सलेमपुर पंचायत के कालघोराई ग्राम के वार्ड संख्या 4 में सोमवार की शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब अचानक आग लगने से छह घर पूरी तरह जलकर राख हो गए। इस आग में मनोज मंडल, पप्पू मंडल, संतोष मंडल, सीटू मंडल, विमला देवी और पूजा ठाकुर के घरों का सारा सामान जलकर खाक हो गया। स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था। फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आग ने सारी सामग्री को नष्ट कर दिया। घटना स्थल पर कीर्तनिया मुखिया प्रतिनिधि झूंपा सिंह और सलेमपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि घनश्याम दास ने पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया। उन्होंने अधिकारियों […]