Category Archives: बिहार

नवगछिया को मिले पूर्ण जिला का दर्जा को लेकर मुख्यमंत्री को सौपा ज्ञापन ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया : सोमवार को पटना एक अणे मार्ग मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित एनडीए गठबंधन की बैठक में सभी सांसद विधायक विधान परिषद सदस्य एवं समस्त जिला अध्यक्षों की बैठक हुई। इसी बैठक में नवगछिया जदयू जिला अध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नवगछिया को पूर्ण जिला का दर्जा मिले इसके लिए उन्हें एक ज्ञापन सौपा साथ ही भागलपुर जिला अंतर्गत रंगरा प्रखंड के झल्लू दास टोला एवं जानी दास टोला में बोल्डर पिचिंग का काम कराए जाने को लेकर भी ज्ञापन दिया। वर्ष 2019 से ग्राम पंचायत तीनटंगा दियारा दक्षिण के ज्ञानी दास टोला बिन्दटोली, झल्लू दास टोला, उसरहिया में भीषण कटाव जारी है। ज्ञानी दास टोला में गंगा नदी के कटाव से करीब 250 घर कट […]

Noimg

त्योहारों के बीच नवगछिया में भीषण जाम: राहगीरों की मुश्किलें बढ़ीं, ओवरलोड और बड़ी गाड़ियों का हो रहा खुलेआम बाजार में प्रवेश ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया: त्योहारों के मद्देनजर नवगछिया के मकनपुर चौक एनएच 31 से नवगछिया बाजार जाने वाली सड़क पर भीषण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इस जाम ने आम लोगों की दिनचर्या को प्रभावित कर दिया है और विशेष रूप से अस्पताल जाने वाले मरीजों के लिए मुश्किलें बढ़ा दी हैं। सोमवार को जाम की समस्या मुख्यतः आदर्श थाना, अनुमंडल अस्पताल और नवगछिया बाजार की ओर जाने वाले मार्ग पर दिखाई दे रही थी । दर्जनों वाहन इस जाम में फंसे हुए थे, जिससे यातायात की स्थिति बेहद चिंताजनक हो गई थी। खासकर, एंबुलेंस जैसे आपातकालीन वाहनों को जाम के कारण भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, जिससे स्वास्थ्य सेवाएं बाधित हो रही थी । वहीं पूर्वी रेलवे […]

वन विभाग की टीम ने ढोलबज्जा में दो इंडियन कोबरा सांपों का सफल रेस्क्यू किया ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया के कोसी पार ढोलबज्जा में वन विभाग की टीम ने रंजीत कुमार के घर में देखे गए दो इंडियन कोबरा सांपों का सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया। स्थानीय ग्रामीणों ने सांपों की सूचना मोबाइल फोन से दी, जिसके बाद वनरक्षी अमन कुमार और सरवन मंडल ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाया। पहले प्रयास में, सुबह सांप छिप जाने के कारण रेस्क्यू नहीं हो सका, लेकिन शाम को पुनः प्रयास कर दोनों सांपों को सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया। यह घटना वन विभाग की तत्परता और ग्रामीणों के सहयोग का एक अच्छा उदाहरण है। DESK 04 B

नवगछिया नगर परिषद में दीपावली एवं छठ पूजा को लेकर आम सभा की बैठक ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया : नवगछिया नगर परिषद ने दीपावली और छठ पूजा को लेकर एक महत्वपूर्ण आम सभा की बैठक का आयोजन किया। यह बैठक सभापति प्रीति कुमारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें नगर परिषद के सभी पदाधिकारी एवं पार्षद गण शामिल हुए। बैठक की शुरुआत सभी सदस्यों ने नगर परिषद नवगछिया को स्वच्छ और स्वस्थ रखने की शपथ के साथ की। इस दौरान सभापति प्रीति कुमारी ने सभी से अनुरोध किया कि दीपावली के अवसर पर नगर में साफ-सफाई और उचित लाइटिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि इस त्यौहार के समय स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है ताकि नगर की सुंदरता बढ़ सके। छठ पूजा के संदर्भ में, बैठक में यह निर्णय लिया गया कि […]

नवगछिया के सावित्री पब्लिक स्कूल में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया : सावित्री पब्लिक स्कूल में रंगोली प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में कला और सांस्कृतिक अभिव्यक्ति को बढ़ावा देना था। प्रतियोगिता में विभिन्न वर्गों के विद्यार्थियों ने फूलों, रंगों और विविध आकृतियों का उपयोग करके अनोखी रंगोलियां बनाई। उन्होंने सांस्कृतिक और पारंपरिक तत्वों को बखूबी दर्शाया, साथ ही सामाजिक संदेशों, पर्यावरण और भारतीय परंपराओं पर आधारित रंगोलियां भी बनाई। प्रतियोगिता का मूल्यांकन स्कूल के अध्यापकों और कला विभाग के विशेषज्ञों के जजों के पैनल ने किया। निर्णायक मंडल में कला शिक्षक और विद्यालय के प्रधानाचार्य शामिल थे, जिन्होंने छात्रों की मेहनत और निपुणता की सराहना की। इस अवसर पर निर्देशक राम कुमार साहू ने कहा, “इस तरह […]

गुप्त सूचना के आधार पर टोटो शोरूम से पुलिस ने किया अवैध हथियार बरामद ||GS NEWS

DESK 04 B0

भागलपुर के पीरपैंती थाना क्षेत्र में मिर्जाचौकी बॉर्डर के पास अवधेश कुमार दुबे उर्फ भूलन दुबे के टोटो शोरूम में अवैध हथियारों की गुप्त सूचना पर डीएसपी अर्जुन गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी की इस कार्रवाई में पुलिस ने शोरूम से एक देसी कट्टा, स्प्रिंग चाकू, छह डिब्बे जिंदा कारतूस और दो अतिरिक्त जिंदा कारतूस बरामद किए, जबकि आरोपी मौके से फरार हो गए वही अवधेश कुमार दुबे उर्फ भूलन दुबे का आपराधिक इतिहास रहा है; कुछ समय पहले ही वह मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र में ट्रक से अवैध वसूली के आरोप में जेल जा चुका है। मूल रूप से पीरपैंती थाना क्षेत्र के दुबौली गांव का निवासी आरोपी फिलहाल फरार है। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू […]

हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से किशोर की मौत | | GS NEWS

DESK 04 B0

भागलपुर में एक दुखद घटना में हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से 10 वर्षीय किशोर सिंटू कुमार की मौत हो गई। यह हादसा सन्हौला थाना क्षेत्र के भूड़िया गांव में हुआ, जब किशोर शौच के लिए घर से 500 मीटर की दूरी पर स्थित नदी किनारे गया था। मौके पर मौजूद जानकारी के अनुसार, किशोर हाई वोल्टेज तार के संपर्क में आ गया, जिससे उसके गले में 25% करंट लगने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। सिंटू के पिता सुभाष मंडल ने बताया कि उनका बेटा रात को खाना खाकर सोया था और सुबह शौच के लिए बाहर गया। जब उन्हें उसकी तलाश में […]

निजी क्लीनिक में इलाज के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने डॉक्टर पर गलत इंजेक्शन का आरोप लगाया ||GS NEWS

DESK 04 B0

भागलपुर के मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र में स्थित डॉ. सहदेव प्रसाद के निजी क्लीनिक में एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने क्लीनिक में जमकर तोड़फोड़ की, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर ने गलत इंजेक्शन दिया, जिसके कारण 40 वर्षीय अनीता देवी की मौत हुई। अनीता, मिथुन कुमार सिंह की पत्नी थीं और उनके तीन छोटे बच्चे हैं। उनके पति ने बताया कि अनीता बुखार से पीड़ित थीं और उन्हें सुबह करीब 8 बजे क्लीनिक लाया गया था। डॉक्टर आशीष कुमार ने कहा कि महिला पहले से ही दवा खाकर आई थीं और बुखार अधिक होने के कारण इंजेक्शन दिया गया था। उनका दावा है […]

Noimg

ट्रैफिक नियमों के पालन की अपील, त्योहारों पर खरीदारों के लिए विशेष तैयारी ||GS NEWS

DESK 04 B0

भागलपुर: आगामी त्योहारों धनतेरस, दीपावली, काली पूजा और महापर्व छठ के मद्देनजर, भागलपुर ट्रैफिक पुलिस ने यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए विशेष तैयारी की है। ट्रैफिक डीएसपी आशीष कुमार सिंह ने सभी शहरवासियों से आग्रह किया है कि वे खरीदारी के लिए अपने वाहन का उपयोग न करें। उन्होंने बताया कि हर चौक-चौराहे पर ट्रैफिक जवानों की तैनाती की गई है ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो। डीएसपी ने दुकानदारों से भी अनुरोध किया है कि वे अपने दुकानों के सामने अधिक वाहन न खड़ा करें, जिससे अन्य दुकानदारों को कठिनाई न हो। इसके अलावा, आशीष कुमार सिंह ने सभी से ग्रीन दीपावली मनाने और पटाखों के उपयोग को कम करने की अपील की है, ताकि […]