Category Archives: भक्ति पूजा अर्चना

गुरुपूर्णिमा पर देशभर में अवकाश घोषित होना चाहिये : स्वामी आगमानंद

Barun Kumar Babul0

नवगछिया : विश्व भर में गुरुपूर्णिमा के मौके पर गुरु शिष्य परंपरा को लोग काफी लंबे समय से मनाते आ रहे हैं। जिसे हमारे देश भर में विशेष उत्सव के रूप में मनाया जाता रहा है। जबकि केन्द्र और राज्य सरकारों द्वारा विभिन्न उत्सवों के अवकाश घोषित हैं, लेकिन आदिकाल से चली आ रही गुरु-शिष्य परंपरा के उत्सव गुरुपूर्णिमा पर केन्द्र या राज्य सरकार द्वारा अबतक अवकाश घोषित नहीं किया जा सकना धर्म संगत नहीं है। इसे घोषित किए बिना भारत का धर्मगुरु देश बन पाना असंभव है। ये बाते श्रीशिवशक्तियोगपीठ के पीठाधीश्वर संत शिरोमणि परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज ने नवगछिया स्थित बनारसी लाल सर्राफ वाणिज्य महाविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय श्रीगुरुपूर्णिमा विराट महोत्सव के दूसरे और अंतिम दिन […]

नवगछिया से श्रद्धालुओं की जत्था ने माता वैष्णो देवी का किया दर्शन || GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया के श्रद्धालुओं ने गुरूवार को विश्व प्रसिद्ध शक्ति स्वरूपा मां वैष्णो देवी का दर्शन पुजन किया मां वैष्णो देवी के दर्शन के  लिए नवगछिया से पूर्व युवा राजद जिलाध्यक्ष कान्तेश कुमार उर्फ टीनू यादव सहित मनोज यादव सपरिवार  माता वैष्णो के दर्शन किया इस पर उन्होंने माता वैष्णो देवी से देश प्रदेश मे अमन चैन खुशहाली के साथ राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के उत्तम स्वास्थ्य की मंगलमय कामाना किया मौके पर युवा राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष कान्तेश कुमार उर्फ टीनू यादव, राजद नेता मनोज यादव  सपरिवार , सौगंध साह, गुड्डू कुमार सहित अन्य सामिल हुए. DESK 04 B

आगामी 12 व 13 जुलाई को होने वाले विराट श्री गुरुपूर्णिमा महोत्सव के आयोजन को लेकर बैठक आयोजित ||GS NEWS

DESK 040

श्रीशिवशक्ति योगपीठ के तत्वावधान में आषाढ़ पूर्णिमा के मौके पर आगामी 12 व 13 जुलाई को नवगछिया स्थित बनारसी लाल सर्राफ कॉमर्स कॉलेज परिसर में होने वाले विराट श्री गुरुपूर्णिमा महोत्सव के आयोजन को लेकर बुधवार की शाम बनारसी लाल सर्राफ कॉमर्स कॉलेज के बहुद्देश्यीय प्रशाल में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जहां योगपीठ के पीठाधीश्वर संत शिरोमणि परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज के सानिध्य में आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता बनारसी लाल सर्राफ कॉमर्स कॉलेज के सचिव तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य डॉ मृत्युंजय सिंह गंगा ने की। इस बैठक में स्वामी शिवाप्रेमानंद, स्वामी मानवानंद , स्वामी कुंदन सिंह, पंडित प्रेम शंकर भारती, भाजपा नेता रोशन सिंह, अजय सिंह कुशवाहा, राजद नेता शैलेश कुमार, सराफ कॉलेज […]

श्रावणी मेला को लेकर थाना अध्यक्ष ने पंडा व दुकानदारों के साथ किया संयुक्त बैठक || GS NEWS

Shakshi Mishra0

रिपोर्ट-निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर के सुल्तानगंज थाना परिसर में थानाध्यक्ष लाल बहादुर कि अध्यक्षता में विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले कि तैयारी को लेकर सुलतानगंज अजगैबीनाथ गंगा घाट के दुकानदारो एवं पंडा पुरोहितों के साथ संयुक्त बैठक किये। बैठक में श्रावणी मेला को सफल बनाने को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया। वहीं थाना अध्यक्ष लाल बहादुर ने पंडा एवं दुकानदारों को ससमय अपना अपना पहचान पत्र बनाने का निर्देश दिये। जन संसद के संगरक्षक सह विकास परिषद के अध्यक्ष अजीत कुमार ने गंगा घाट मे चोरी कि घटना पर नकल कशने कि बात कही।वहीं थानाध्यक्ष लाल बहादुर ने गंगा घाटों मे चार टावर लगाकर सुरक्षा किये जाएगे।एंव सीसीटीवी कैमरा, नाव से भी सुरक्षा व्यवस्था कि जाएगी।इस बार चोरी कि […]

जंगली काली स्थान परिसर में जंगलेश्वर महादेव मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर परमहंस स्वामी आत्मानंद जी महाराज के नेतृत्व में निकाला गया आकर्षक कलश शोभायात्रा // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर भागलपुर के विक्रमशिला कॉलोनी रामसर स्थित प्रसिद्ध जंगली काली स्थान परिसर में जंगलेश्वर महादेव मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर परमहंस स्वामी आत्मानंद जी महाराज के नेतृत्व में गाजे-बाजे के साथ आकर्षक कलश शोभायात्रा निकाली गयी । बुढ़ानाथ गंगा तट पर गंगा स्नान कर श्रद्धालु महिलायें गंगा जल से भरा कलश सर पर रख कर पैदल कोतवाली कुपेश्वर महादेव मंदिर होते हुए नया बाजार, गोलाघाट, मंदरोजा, रामसर होते हुए भक्ति गीतों पर झूमते विक्रमशिला कॉलोनी स्थित जंगली काली मंदिर प्रांगण पहुंचे । इस दौरान पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया । कलश यात्रा में शामिल पूर्व उप महापौर डॉ प्रीति शेखर ने भोलेनाथ के मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर इसके निर्माणकर्ता किरण सिंह के प्रति आभार व्यक्त […]

ब्रजलेश्वरनाथ धाम में पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने महादेव को किया जलार्पण, हर -हर महादेव के जयकारों से गूंजा इलाका|| GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर- वैशाख की  पूर्णिमा के मौके पर सोमवार की अल सुबह से ही बाबा ब्रजलेश्वरनाथ धाम मड़वा में श्रद्धालुओं द्बारा गंगा स्नान कर बाबा भोलेनाथ व मां पार्वती को  जलार्पण किया गया.इस दौरान पुरा इलाका हर- हर महादेव एवं ऊं नमः शिवाय के जयकारों से गूंजता रहा.श्रद्धालुओं ने मां काली, बाबा विश्वकर्मा, बजरंगबली ,ठाकुर जी महराज, नंदी जी महराज को भी जल अर्पित कर मंगलकामना किया. शिव भक्तों ने नंदी महराज के कानों में अपनी मनोकामना सुनाई.कहा जाता हैं नंदी महराज के कानों में सुनाई गई मनोकामना महादेव जल्द ही पुरा करते हैं. वही मंदिर परिसर  स्थित कुएं के जल भी श्रद्धालुओं ने अर्पित किये.मंदिर परिसर में मेले जैसा नजारा हो गया था.वही रामजानकी ठाकुरवाडी के महंत राजेंद्र दास जी […]

भागलपुर शाहकुंड के जमालपुर में नौ दिवसीय महाविष्णु यज्ञ विधि पूर्वक हुआ सम्पन्न // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर शाहकुंड जमालपुर में हो रही नौ दिवसीय महाविष्णु यज्ञ विधि पूर्वक आज सम्पन्न हो गया, वहीं जमालपुर में हो रही नौ दिवसीय महाविष्णु यज्ञ के बीच नौ दिनों तक भव्य मेले के आयोजन के साथ ही प्रवचन और भक्ति संगीत के माध्यम से लोगों को भक्ति मय कर दिया, इस दौरान यज्ञ समिति जमालपुर के अध्यक्ष आलोक कुमार ने मेले में अपार भीड़ के साथ शांतिपूर्ण सद्भाव यज्ञ सम्पन्न कराने को लेकर लोगों को बधाई दिया, वहीं यज्ञ मेले में कई‌ प्रकार के झुले के साथ साथ नौ‌ दिनो तक प्रवचन कर रहे कथा वाचिका कंचन भारती की प्रवचन सुनने के लिए श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ पड़ी थी,जबकि गायक सुनील मिश्रा द्वारा भक्ति संगीत और […]