Category Archives: भक्ति पूजा अर्चना

रंगरा प्रखंड के भवानीपुर सरस्वती मंदिर के समीप निकाली गई भव्य कलश शोभायात्रा || GS NEWS

DESK 04 B0

रंगरा प्रखंड के भवानीपुर सरस्वती मंदिर के समीप स्थित नव स्थापित अर्द्ध नागेश्वर शिव मंदिर के स्थापना से पूर्व शनिवार को भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें प्रकांड विद्वानों की अगुवाई एवं वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलशयात्रा में हजारों महिलाओं व कन्याओं ने पूरे गांव में भ्रमण किया। आयोजन कमेटी के वेदानंद यादव, आतीश यादव, बेचन यादव आदि ने बताया कि प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा रविवार को वैदिकाचार्य की अगुवाई में पूरी विधि-विधान से संपन्न करवाया जाएगा। इस कड़ी में बनिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि कुमोद यादव, भवानीपुर पंचायत के मुखिया मुकेश शर्मा सहित हजारों युवाओं ने कार्यक्रम में सहयोग किया। DESK 04 B

शाहकुंड जमालपुर में आयोजित नौ दिवसीय महाविष्णु यज्ञ के लिए निकाला गया एक विशाल कलश शोभा यात्रा // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर शाहकुण्ड जमालपुर में आयोजित नौ दिवसीय महाविष्णु यज्ञ के लिए एक विशाल कलश शोभा यात्रा का आयोजन किया गया,जो सुलतानगंज उत्तरवाहिनी गंगा घाट से दो हजार महिलाओं ने जल भर कर माथे पर कलश लेकर पचीस किलोमीटर पैदल दूरी यात्रा कर जमालपुर के यज्ञ स्थल पर पहुँची, वहीं यज्ञ हवन के चारो ओर कलश लेकर महिला श्रद्धालु ने परिक्रमा करते हुए यज्ञ स्थल को सुशोभित किया,बता दें कि शाहकुण्ड पंचरूक्खी के जमालपुर गाँव में नौ दिवसीय महाविष्णु यज्ञ एक मई से नौ मई तक होना है,जिसके लिए जमालपुर गाँव सहित क्षेत्र के लोग काफी उत्साहित हैं,इस दौरान जमालपुर महाविष्णु यज्ञ के अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि एक मई से नौ मई तक होने वाले महाविष्णु […]

मां शाकंभरी ज्योति यात्रा पहुँचा नवगछिया , मारवाड़ी समाज के लोगों ने किया भव्य स्वागत ||GS NEWS

DESK 04 B0

मां शाकंभरी ज्योति यात्रा का शनिवार को शहर के गौशाला पहुंचने पर मारवाड़ी समाज के लोगों ने भव्य स्वागत किया। नवगछिया माता शाकंभरी परिवार के नेतृत्व में राजस्थान समाज के लोगों ने यात्रा में शामिल लोगों का अंग वस्त्र देकर काफी गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।आगे नगर भ्रमण करते हुए श्री हरि महाराज ठाकुरवाड़ी में माता शाकम्भरी दिव्य ज्योत की पूजा अर्चना की गयी वही भक्तो के द्वारा भजन आरती का आयोजन कर पुनः माता के ज्योत को नाम आँखों से विदा किया गया जिसमे नवगछिया में रहने वाले राजस्थान समाज के महिला पुरुषों ने भव्य स्वागत किया। वही अर्चना शर्मा और सपना शर्मा ने माता के भजन से लोगों को आनंद विभोर किया । नवगछिया मा शाकम्भरी परिवार के […]

जिनकी दृष्टि अच्छी है उनकी नजरों में सृष्टि अच्छी रहेगी: असंग साहेब, पीरपैंती में हो रहे दो दिवसीय सुखद सत्संग का हुआ समापन // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष, मोदी की रिपोर्ट भागलपूर के पीरपैंती प्रखण्ड के शेरमारी स्थित प्रगति मैदान में दो दिवसीय सुखद सत्संग समारोह स्व. उज्जवल साह के पुण्यतिथि पर आयोजन किया गया था जिसका बुधवार को समापन हुआ। दो दिवसीय सुखद सत्संग का आयोजक रंजीत साह, प्रीति कुमारी, सरिता देवी, निर्मल कुमार,विकास कुमार थे।सुखद सत्संग में प्रसाद व भंडारा का आयोजन किया गया था तथा सुखद सत्संग में दान पात्र में भक्तो ने बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया। दो दिवसीय सुखद सत्संग समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शंभू लाल खेतान पीरपैंती के पूर्व विधायक शोभाकांत मंडल, रामविलास पासवान मुखिया संघ के अध्यक्ष झुंपा सिंह, युवा समाजसेवी जानिशार असलम, शेख असलम, डॉ प्रतिमा सिंह, डॉ ए के सिंह भाजपा दक्षिणी मंडल अध्यक्ष […]

श्री शाकंभरी दिव्य ज्योत रथ यात्रा 30 को पहुँचेगी नवगछिया // GS NEWS

DESK 04 B0

श्री शाकंभरी दिव्य ज्योत रथ यात्रा सकराई धाम से मोतिहारी आ रही है । नवगछिया के भक्तों को दर्शन देने मैया दिनांक 30 /04/ 2022 को प्राप्त 6:30 बजे गौशाला गोपाल गौशाला,नवगछिया के पास में ढोल नगाड़े के साथ मैया का भव्य स्वागत करते हुए श्री हरि महाराज ठाकुरबारी सत्यनारायण मंदिर रोड लाया जाएगा। मंदिर में प्रातः 7:00 बजे से 8:30 बजे तक एवं संध्या 5:00 बजे से 7:00 बजे तक ताली कीर्तन है । नवगछिया वासियों से मेरा यह अनुरोध है की प्रातः 6:30 बजे गौशाला के पास पहुंचकर मैया का भव्य स्वागत करें और कीर्तन में आकर अपने भजनों से मैया को रिझावे उक्त बातें नवगछिया के युवा केशव शर्मा नें जीएस न्यूज को दी हैं । DESK […]

मरचिरमा ग्राम में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा महोत्सव का हुआ आयोजन, भक्ति में हुआ पूरा क्षेत्र // GS NEWS

DESK 04 B0

रिपोर्ट- निभाष मोदी, भागलपुर।भागलपुर,आज शाहकुंड प्रखंड के मरचिरमा गांव में मरचिरमा ग्राम विकास समिति के द्वाराश्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा यज्ञ का किया गया आयोजन। इस भागवत ज्ञान यज्ञ के व्यासपीठ का पूजा मध्य प्रदेश से आए पंडित एवं ज्ञान यज्ञ के आचार्य नित्यानंद सिंह एवं शांति देवी के द्वारा किया गया। वही इस आयोजन का शुभारंभ विधायक प्रोफेसर ललित नारायण मंडल, जिला परिषद अध्यक्ष टुनटुन साह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह, पैक्स अध्यक्ष सुमन सिंह, मनोज मंडल, मुखिया ब्यूटी देवी , थाना प्रभारी श्वेता सिन्हा एवं समिति के लोगों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मंच संचालन राकेश मिश्रा के द्वारा किया जा रहा था एवं धन्यवाद ज्ञापन परमानंद सिंह के द्वारा किया गया। मौके पर अतिथियों […]

अजगैविनाथ मंदिर मे पुजा अर्चना करने पहुंचे भागलपुर फेमली कोर्ट के न्यायाधीश हेमंत कुमार // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर सुलतानगंज के अजगैविनाथ धाम मे पुजा अर्चना करने भागलपुर फेमली कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश हेमंत कुमार अपने परिवार के साथ पहुचे।इस दौरान उत्तरवाहिनी गंगा जल लेकर बाबा भोलेनाथ का गंगा जल से अभीषेक करते हुए घर परिवार सहित देश में सुख शांति एंव उन्ती कि कामना करते हुए पुजा अर्चना किये। इस दौरान रामानंदी देवी हिन्दू अनाथालय के सचिव सारजानंद मिश्रा ने मिडिया को बताया कि भागलपुर फेमली कोर्ट के न्यायाधीश हेमंत कुमार अपने पत्नी के साथ पुजा अर्चना अजगैविनाथ धाम पहुचे है उन्हीं के साथ हम लोग भी बाबा भोलेनाथ का पुजा अर्चना करते देश में सुख शांति कि कामना किये। इस दौरान स्थानीय व्यवसायी संजय पोद्दार सहित कई लोग मौजुद थे। DESK 04 B

बाबूपुर से 108 फीट लंबी कांवर यात्रा बाबा बासुकीनाथ के लिए निकली, 500 शिव भक्तों ने इस यात्रा में दी अपनी भागीदारी // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर के बाबूपुर से लंबी कांवर यात्रा बाबा बासुकीनाथ के लिए गुरुवार को निकाली गई, कावड़ यात्रा डाक बम सेवा समिति द्वारा निकाली गई थी। यह कांवर यात्रा बाबूपुर गंगा घाट से जल भरकर बाबा बासुकीनाथ के लिए निकली है इस कावड़ यात्रा में विभिन्न जिलों से आए हुए लगभग 500 लोगों की भागीदारी है इस कांवर यात्रा में कांवर की लंबाई 108 फिट की होती है जो कांवर यात्रा के दौरान आकर्षण का केंद्र है जो लगातार 7 वर्षों से भागलपुर के बुढ़ानाथ मंदिर से निकल कर बाबा बासुकीनाथ के लिए रवाना होती है वही इस कांवर यात्रा के दौरान भक्त राजकुमार स्वाभिमानी ने कहा कि हम लोग लगातार 7 वर्षों से विश्व शांति वह कोरोना […]

नवगछिया के पंचमुखी बालाजी धाम में धूमधाम से मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव // GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया के श्री पंचमुखी बालाजी धाम नवादा में शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया । मौके पर उपस्थित हनुमान भक्तों द्वारा पूजा अर्चना, बाबा का ज्योत जलाकर एवं केक काटकर जन्मोत्सव मनाया गया । वहीं मौके पर उपस्थित शंकर बाबा ने बताया कि श्री हनुमान जन्मोत्सव को लेकर शनिवार की संध्या 4:00 बजे से भजन कीर्तन एवं 8:00 बजे से आरती व प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें सैकड़ों हनुमान भक्त शामिल हुए । पंचमुखी बालाजी धाम में मंदिर निर्माण व प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रत्येक वर्ष हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाता है वही मौके पर मुख्य यजमान के रूप में विक्रम भूडोलिया थे वहीं इसके अलावा कार्यक्रम में श्रीधर कुमार, शुभम कुमार काशी […]