Category Archives: भक्ति पूजा अर्चना

ढोलबज्जा के रामपुर में, तीन दिवसीय अखंड रामधुन का आयोजन. // GS NEWS

DESK 04 B0

ढोलबज्जा: गुरुवार को ढोलबज्जा के रामपुर महंथ बाबा थान के समीप, कलश शोभायात्रा के साथ तीन दिवसीय श्री श्री 108 रामधुन संकीर्तन सह रामलीला का आयोजन किया गया.गाजे बाजे के साथ निकली कलश शोभायात्रा में भगवान राम, लक्ष्मण, सीता माता व हनुमान जी की झांकी के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं शामिल थे. जो रामपुर महंथ बाबा थान से पैदल चलकर गरैया, ढोलबज्जा बाजार, भगत सिंह चौक, भगवानपुर होते हुए पहाड़ी बाबा मंदिर परिसर पहुंचे. जहां विधि-विधान से 351 कन्याओं द्वारा कलश में जल भर भगवती मंदिर होते हुए यज्ञ स्थल पर पहुंचे. उसके बाद मंत्रोच्चार के साथ तीन दिवसीय रामधुनी शुरू हुआ. रामधुन यज्ञ में कई कीर्तन मंडली भाग ले रहे हैं. रामधुन सेवा समिति के अध्यक्ष कुमार रामानंद […]

चैती दुर्गा पूजनोत्सव के समापन के बाद किया गया सम्मान समारोह का आयोजन // GS NEWS

DESK 04 B0

चैती दुर्गा पूजनोत्सव समापन के बाद मंदिर कमेटी द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. इस अवसर पर जमीनदाता परिवार के केशव कुमार सिंह और अन्य सदस्यों के साथ पूजा कमेटी के सदस्यों को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर आगंतुक लोगों ने सफल आयोजन के लिए पूजा कमेटी के सदस्यों की तारीफ की. कार्यक्रम में संरक्षक चंद्रगुप्त साह, अशोक कुमार सिंह, डॉक्टर सम्पत राय, शिक्षाविद राम कुमार साहू, मुन्ना साह, शंभू यादुका ने अपने उदगार व्यक्त किये और मंदिर के उत्तरोत्तर विकास करने का भी निर्णय लिया. मालूम हो कि सोमवार को देर रात प्रतिमा विसर्जन खरनय घाट पर किया गया था. इस अवसर पर चैती दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष […]

चैत्र नवरात्र में मां दुर्गा की विधि विधान से हुई पूजा ,आज मां को नम आंखों से श्रद्धा पूर्वक दी गई विदाई // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर,चैत्र नवरात्र में मां दुर्गा की विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। मां दुर्गा को नम आंखों से श्रद्धालुओं ने विदाई दी ।सभी मंदिरों में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर नवरात्र पूजन का आयोजन किया गया था इस दौरान महा अष्टमी नवमी और दशमी को मेला का भी आयोजन किया गया था जहां भारी संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए पहुंचे थे वही विजयादशमी के दिन भक्तों ने माता को विधिवत पूजन अर्चना कर पुष्पांजलि दी और महिलाओं ने एक दूसरे को सिंदूर लगाकर लंबे सुहाग की कामना की उसके बाद आज श्रद्धालुओं ने माता की प्रतिमा का शोभायात्रा निकाला। उसके बाद कृत्रिम तालाब में उन्हें विसर्जित किया गया। DESK 04 B

नवगछिया में होगा संतमत सत्संग का 111 वां महाधिवेशन // GS NEWS

DESK 04 B0

अखिल भारतीय संतमत सत्संग का 111 वां महाधिवेशन नवगछिया में होने की घोषणा मंदिर परिसर में की गई है. इसकी जानकारी मंदिर कमेटी के मीडिया प्रभारी अशोक केडिया ने देते हुए बताया कि इस संबंध में महासभा के पदाधिकारियों द्वारा स्थल का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण में अखिल भारतीय महासभा के उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव, महामंत्री विजय कुमार यादव, एवं साथ में आए जिला कमेटी के महामंत्री राम कुमार, अध्यक्ष अरुण कुमार भगत, मंत्री मनु भास्कर सहायक मंत्री विकास कुमार शामिल थे. अनुमंडलीय संतमत सत्संग मंदिर नवगछिया में अध्यक्ष संतोष कुमार कानोडिया एवं समिति के सदस्यों के साथ इस संबंध में आवश्यक बैठक की गई और आगे की रणनीति पर विचार विमर्श किया गया. जानकारी दी गयी है कि इस […]

नवगछिया में विशाल निशान शोभा यात्रा में उमड़ा रामभक्तों का जनसैलाब // GS NEWS

DESK 04 B0

50 से अधिक गांवों से निकला जुलूस, पहुंचा पंचमुखी हनुमान मंदिर नवगछिया शहर सुबह होते ही जय श्री राम के नारों से गुंजायमान दिखा तो पूरा शहर भगवा रंग में रंगा दिखा. हर वर्ष रामनवमी के अवसर पर निकलने वाली शोभा यात्रा में इस बार हजारों भक्तों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. नवगछिया शहर के आस पास के करीब 50 गांवों के धार्मिक स्थलों से राम भक्त जुलूस बना कर निकले और नवादा के पंच मुखी हनुमान मंदिर पहुंचे. सुबह नवगछिया की हरेक सड़कों और गलियों पर राम भक्तों के हुजूम को देखा जा सकता था. अधिकांश भक्त भगवा पोशाक में थे. नवगछिया स्टेशन सहित कई जगहों पर राम भक्तों की सेवा में लोगों को विभिन्न सामग्रियों के साथ […]

श्री संकट मोचन दरबार वारसलीगंज रोड मिर्जान हाथ स्थित हनुमान मंदिर में दो दिवसीय अष्टयाम व भंडारा का हुआ आयोजन // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर,विगत 25 वर्षों से चली आ रही परम्परा के अनुसार श्री संकट मोचन दरबार, वारसलीगंज रोड मिर्जानहाट स्थित हनुमान मंदिर में भव्य रामनवमी का त्योहार मनाया गया। इस पावन अवसर पर सामाजिक सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से ध्वजारोहण करते हुए दो दिवसीय अष्ट्याम एवं भंडारा का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम के आयोजन में समीति के प्रधान संरक्षक जयशंकर कुमर, संरक्षक शिवशंकर प्रसाद उर्फ मुन्ना , अध्यक्ष सहदेव प्रसाद मंडल, उपाध्यक्ष विनय कुमार स्वर्णकार, कोषाध्यक्ष श्री विशुनदेव साह, सचिव निर्मल कुमार साह उर्फ नीरू एवं कार्यकारिणी के तमाम लोगों का सहयोग रहा। कार्यक्रम के शांतिपूर्ण आयोजन में तमाम जनता का सराहनीय सहयोग रहा एवं सभी लोगों ने कार्यक्रम में उत्साह के साथ भाग लिया। DESK 04 B

चैती नवरात्र में मां दुर्गा की हुई पूजा अर्चना, कई मंदिर पंडालों में मेला देखने वालों की उमड़ी भीड़ // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर,चैती नवरात्र के अंतिम दिन मां दुर्गा की पूजा की गई। सभी मंदिरों के पंडालों में शक्ति स्वरूपा मां जगदंबा का पूजन उत्सव शांति व सौहार्द के साथ किया गया। वही भव्य पंडाल ,तोरण द्वार ,रंग-बिरंगे फूलों से मंदिरों की सजावट , आगंतुक श्रद्धालुओं के लिए शुद्ध व शीतल पेयजल की व्यवस्था की गई थी। हर मंदिरों के आसपास सुरक्षा हेतु प्रशासन के लोग भी मौजूद थे।हर जगह मंदिरों व पंडालों में पूरे नेम निष्ठा से मां की पूजा हुई। कोरोना महामारी के दो साल बाद मूर्ति पूजन किया गया। इस बार मेला में भी काफी भीड़ देखने को मिली। जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मंदिरो में पूजा अर्चना के साथ-साथ मेला का आनंद लेते दिखे। […]

रामनवमी पर टीचर्स कॉलोनी नवगछिया में हुआ अखंड रामधुन संकीर्तन प्रारंभ //GS NEWS

DESK 04 B0

रामनवमी के अवसर पर नवगछिया नयाटोला के टीचर्स कॉलोनी स्थित हनुमान मंदिर परिसर में रविवार की संध्या 24 घंटे का अखंड रामधुन संकीर्तन का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन जमीन दाता विनोद खंडेलवाल तथा उनकी धर्मपत्नी द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया गया. रामधुन का समापन सोमवार को किया जाएगा. उपरोक्त जानकारी मंदिर कमिटी के सदस्यों ने देते हुए बताया कि इस मौके पर वार्ड पार्षद मदन शर्मा सहित मंदिर कमिटी के अध्यक्ष जयनाथ यादव, सचिव शंकर मालाकार, कोषाध्यक्ष पंकज कुमार दिनकर, प्रमुख ग्रामीण गोवर्धन ठाकुर, राजेन्द्र ठाकुर, सभापति मंडल, सुनील चौरसिया, बिनोद यादव, उमेश रजक, अरविंद साह, किशोर पासवान, प्रमोद ठाकुर, गोपाल साह, ज्योतिष रजक, उदय गुप्त, दिलीप यादव, सोनू चौरसिया, अनिल कुमार अनल, अविनाश शर्मा, […]