Category Archives: भक्ति पूजा अर्चना

Noimg

बाबा बूढ़ानाथ भक्त मंडल द्वारा निकाली गई भव्य निशांत शोभायात्रा, शहरवासियों ने खेली फागुन की पहली होली ||GS NEWS

DESK 1010

रंग गुलाल और ढोल नगाड़ों की धुन पर झूमते दिखे भक्त, भंडारा और भजन संध्या का आयोजन भागलपुर: बाबा बूढ़ानाथ भक्त मंडल द्वारा रविवार को गौशाला प्रांगण से 11वीं भव्य निशान शोभायात्रा निकाली गई, जो बुढ़ानाथ मंदिर परिसर में जाकर संपन्न हुई। यात्रा में हजारों भक्तों ने भाग लिया, जिनमें युवा, वृद्ध, महिलाएं और बच्चे शामिल थे। सभी भक्तों ने पीले परिधान पहन रखे थे और कंधे पर निशान लेकर यात्रा में शामिल हुए। शिव भक्तों ने यात्रा के दौरान बाबा महादेव की भव्य आरती की और इस मौके पर फागुन की पहली होली का उत्सव मनाया। भक्तों ने एक-दूसरे को अबीर और गुलाल लगाया। यात्रा के दौरान फूलों की बारिश की गई और भक्त रंग गुलाल से सजे हुए […]

लालू का बयान करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का अपमान – मंत्री मंगल पांडे || GS NEWS

DESK 1010

प्रदीप विद्रोही भागलपुर । सोमवार को बिहार के स्वास्थ्य एवं कृषि मंत्री मंगल पांडे ने भागलपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के कुंभ स्नान पर दिए गए बयान पर तीखा पलटवार किया। उन्होंने लालू के बयान को ‘नासमझी भरा’ करार दिया। मंत्री ने कहा कि यह भारत की सनातन परंपरा और करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का अपमान है। विदेशी भी अपना रहे हैं भारतीय परंपरा : मंगल पांडे ने कहा कि आज दुनियाभर में सनातन परंपरा को अपनाया जा रहा है। न केवल भारत, बल्कि कई विदेशी श्रद्धालु भी कुंभ मेले में भाग ले रहे हैं […]

Noimg

वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हुई पूजा अर्चना, 21 फ़रवरी को होगा Naugachia के सबसे बड़े कपड़े के मॉल “SITARAM” का Grand Opening ||GS NEWS

DESK 1010

नवगछिया: कोसी क्षेत्र का सबसे बड़ा कपड़े का शोरूम अब नवगछिया में खुलने जा रहा है। सीताराम श्याम सुन्दर और सीताराम शंकर लाल द्वारा प्रस्तुत SITARAM कपड़ें का मॉल का उद्घाटन 21 फरवरी, शुक्रवार को भव्य तरीके से किया जाएगा। सोमवार को शोरूम में वैदिक उच्चारण के साथ पूजा अर्चना की गई, और इसके साथ ही शोरूम की सजावट का काम भी धीरे-धीरे शुरू हो गया है। इस शोरूम में आपके और आपके परिवार के लिए सभी प्रकार के कपड़े और रेडिमेड वस्त्र एक ही छत के नीचे उपलब्ध होंगे। हमारे यहाँ आपको मिलेगा: लेडिज वियर में: जेन्ट्स वियर में: किड्स वियर में: ब्रांड्स: पता:मेन रोड, दुर्गा मंदिर चौक, नवगछिया। सीताराम शंकर लाल पोस्ट ऑफिस रोड, बाल भारती स्कूल के […]

भक्ति में डूबा है नवगछिया का सिमरा गाँव || GS NEWS

DESK 1010

सोमवार 17 की रात्रि होगा भव्य पूजा अर्चना, वर्षों से चल रही है छागर उपहार देने की परंपरा नवगछिया नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 06 स्थित सिमरा गांव में इस समय माँ दक्षिणेश्वरी काली के मंदिर में बहरयात्रा पूजा का आयोजन बड़े धूमधाम से चल रहा है। 17 फरवरी 2025, सोमवार की रात को इस पूजा का अंतिम दिन होगा, जब भव्य पूजा अर्चना होगी। यह पूजा सैकड़ों वर्षों से इस गाँव में होती आ रही है, और इस दौरान एक विशेष परंपरा का पालन किया जाता है, जिसे “छागर” उपहार देने की परंपरा कहा जाता है। मंदिर के पंडित कौशलेंद्र नारायण झा के अनुसार, यह पूजा तंत्रोक्त विधि से की जाती है, जो एक पारंपरिक तरीका है। इस पूजा […]

Noimg

प्रयागराज महाकुंभ के समापन पर बिहार से श्रद्धालुओं का रेला, रेलवे स्टेशनों पर भीड़ से हलचल || GS NEWS

DESK 1010

भागलपुर : प्रयागराज महाकुंभ के समापन के कारण बिहार से श्रद्धालुओं का रेला लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ देखने को मिल रही है। बिना रिजर्वेशन वाले यात्री भी एसी और रिजर्वेशन बोगियों में चढ़ने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे यात्रा में परेशानी उत्पन्न हो रही है। भागलपुर, पटना और रक्सौल जैसे जंक्शन पर यात्रियों को अपनी ट्रेनें पकड़ने में कठिनाई हो रही है। विक्रमशिला एक्सप्रेस पर अत्यधिक लोड होने के कारण कई ट्रेनें रद्द हो चुकी हैं, और यात्रियों को लेकर ट्रेन के गेट तक लंबी लाइनें लग रही हैं। यात्रियों के अधिक दबाव को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने बोगियों के गेट पर अतिरिक्त जवानों की तैनाती करने का निर्णय लिया […]

नवगछिया सिमरा बहरयात्रा पूजा : दिन में पूजा, संध्या में पूरा गाँव एक साथ खड़े होकर करतें आरती ||GS NEWS

DESK 1010

नवगछिया नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 06 स्थित सिमरा गांव के माँ दक्षिणेश्वरी काली मंदिर में गुरुवार से बहरयात्रा पूजा की शुरुआत हो गई है। यह पूजा 17 फरवरी 2025 तक चलेगी। मंदिर के पंडित कौशलेंद्र नारायण झा ने बताया कि यह पूजा सैकड़ों वर्षों से हमारे पूर्वजों द्वारा की जाती रही है। पूजा तंत्रोक्त विधि से होती है, जिसका अर्थ है कि पूजा तंत्र से की जाती है। इस दौरान ग्रामीणों ने मंदिर परिसर को भव्य तरीके से सजाया और पूजा की तैयारियां पूरी की। ग्रामीणों के अनुसार, राजा झमन्न सिंह ने काली माता की पूजा के लिए कुछ ब्राह्मणों को बसाया था, जो सिमरा गांव कहलाया। यहां हर वर्ष यह पूजा आयोजित की जाती है, और इस […]

माघी पूर्णिमा के दिन जिच्छो पोखर में उमड़ी महिलाओं की भीड़ ||GS NEWS

DESK 1010

भागलपुर (सुल्तानगंज) – माघी पूर्णिमा के अवसर पर सुल्तानगंज के अजगैबीनाथ धाम स्थित आर्दशनगर गांव के जिच्छो पोखर में शिव भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। खासकर इस दिन महिलाओं की अधिक संख्या देखी जाती है, क्योंकि मान्यता है कि जिन महिलाओं को संतान नहीं होती, वे जिच्छो पोखर में स्नान करने से संतान की प्राप्ति करती हैं। मंदिर के भगत अशोक कुमार भगत ने बताया कि जो महिलाएं संतान सुख से वंचित होती हैं, वे जिच्छो माता की पूजा करके पोखर में स्नान करने के बाद संतान की प्राप्ति करती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अब तक कोई भी निसंतान महिला निराश नहीं हुई है। जो महिलाएं संतान प्राप्ति के बाद मंदिर में आकर बच्चों का मुंडन करती हैं […]

Noimg

पवित्र माघी पूर्णिमा के अमृत स्नान में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी ||GS NEWS

DESK 1010

भागलपुर: माघी पूर्णिमा के अवसर पर आज भागलपुर के विभिन्न गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं ने पवित्र गंगा में अमृत स्नान करने के लिए बड़ी संख्या में आस्था की डुबकी लगाई। अहले सुबह से ही श्रद्धालु गंगा घाटों पर पहुंचने लगे थे और जैसे-जैसे दिन चढ़ा, श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती चली गई। गंगा में स्नान करने के बाद श्रद्धालुओं ने गंगा जल लेकर पूजा पाठ किया और अपने परिवार एवं देश की सुख-शांति और मंगलकामनाओं की कामना की। इस अवसर पर बरारी सीढ़ी घाट, पुल घाट, पिपली धाम घाट, मुसहरी घाट, और बटेश्वर घाट समेत सभी प्रमुख गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। श्रद्धालु गंगा के पवित्र जल में डुबकी लगाकर पुण्य लाभ की प्राप्ति कर रहे थे। हालांकि, […]

Noimg

माघी पूर्णिमा को लेकर अजगैबीनाथ धाम में लगा कुंभ के जैसे मेला ||GS NEWS

DESK 1010

हर हर महादेव, बोल बम के जयकारे से अजगैबीनाथ धाम हुए गुंजायमान माघी पूर्णिमा को लेकर अजगैबीनाथ धाम के उत्तरवाहिनी गंगा में लाखों शिव भक्तों ने लगाई डुबकी माघी पूर्णिमा के दिन लगा कुंभ के जैसे मेला, हर हर महादेव, बोल बम के जयकारे से अजगैबीनाथ धाम हुए गुंजायमान भागलपुर: सुल्तानगंज स्थित अजगैबीनाथ धाम में माघी पूर्णिमा के अवसर पर उत्तरवाहिनी गंगा में लाखों शिव भक्तों ने डुबकी लगाई। यह दिन खास रूप से धार्मिक महत्व रखता है, और बिहार, झारखंड सहित कई अन्य राज्यों से शिव भक्त अजगैबीनाथ मंदिर पहुंचे। भक्तों ने गंगा में डुबकी लगाकर बाबा भोलेनाथ और माता पार्वती को गंगा जल अर्पित किया और जीवन में सुख-शांति की कामना की। अजगैबीनाथ धाम में माघी पूर्णिमा के […]

Noimg

माघी पूर्णिमा तक चलेगी गंगा तट पर रामधुनी, कलश यात्रा के साथ निकाली गयी भव्य झांकी || GS NEWS

DESK 1010

भागलपुर जिला के नारायणपुर प्रखंड स्थित बलाहा ग्राम में माघी पूर्णिमा के शुभ अवसर पर पारंपरिक रूप से आयोजित रामधुन कार्यक्रम के तहत कलश यात्रा और भव्य झांकी का आयोजन किया गया। इस आयोजन में ग्रामवासियों ने सामूहिक प्रयास से गंगा तट पर धार्मिक उत्सव का हिस्सा बने। कार्यक्रम की शुरुआत पंडितों के मंत्र उच्चारण से हुई, जिसके बाद महिलाओं और पुरुषों ने गंगा घाट से पवित्र जल लेकर देवी-देवताओं की आठ जोड़ी झांकी के साथ कलश यात्रा निकाली। कलश यात्रा के बाद, जल को गंगा घाट पर वापस लाकर विधिवत रूप से स्थापित किया गया। इस आयोजन में बलाहा ग्राम की महिलाओं और अन्य ग्रामवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, और कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। यह […]