Category Archives: भक्ति पूजा अर्चना

ढोलबज्जा : कदवा में, महिला ने ससुर, भैसूर व जेठानी पर लगाई मारपीट का आरोप ||GS NEWS

DESK 040

ढोलबज्जा: कदवा ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत गोला टोला कदवा निवासी समीर राम की पत्नी आरती कुमारी ने अपने ससुर, भैसूर व जेठानी (बड़ी गोतनी) पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए थाने में आवेदन दी है. आवेदन में आरती ने बतायी है कि- वह अभी घर में अकेली रहती है. उसके पति परदेश कमाने गया है. इसलिए वह अपने घर के बगल में निकास पेशाब के लिए एक छोटी-सी जगह बनायी है. जिसको लेकर ससुर नागो मेहरा, भैसुर अमीर कुमार व गौतनी ने वाद-विवाद कर हटाने बोल रहे हैं. जब नहीं हटाए तो रविवार की रात सभी ने मिलकर मारपीट की. सुबह जब थाने आकर शिकायत करना चाहा तो, फिर सब ने मिल कर मारपीट किया है. वहीं जान से […]

ढोलबज्जा : सांसद से किया सड़क मरम्मत कराने की मांग||GS NEWS

DESK 040

ढोलबज्जा: कदवा दियारा पंचायत के मिलन चौक से बालू घाट होते हुए, पकरा टोला कदवा तक जर्जर सड़क की मरम्मत कराने की मांग वहां के ग्रामीणों ने सांसद अजय मंडल से किया है. बगड़ी टोला कदवा निवासी गौतम मंडल के साथ अन्य ग्रामीणों ने आवेदन में कहा है कि- उक्त सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत, 2010 में ही बना है, जो टूट कर जर्जर हो गई है. बरसात के दिनों में सड़क पर बने गड्ढों में पानी जमा हो जाने से इलाके के लोगों, स्कूली बच्चों व अन्य राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कदवा के ग्रामीणों ने जल्द सड़क की मरम्मती कार्य कराने की मांग किया है. DESK 04

स्फोटाचार्य का मैसेज आपके लिए है महत्वपूर्ण जरूर पढ़ें ||GS NEWS

DESK 040

स्फोटऐसा मुझे पूर्ण विश्वास है . परन्तु अनजाने में आप अत्याचार का सहयोग कर रहे हैं . आप तो विद्वान हैं और यह भी जानते होंगे कि मास्क लगाने से हमारे शरीर में ओक्सिजन की मात्रा कम होगी और जब ओक्सिजन की मात्रा कम होगी तो शरीर का तापमान भी बढ़ेगा और जब शरीर का तापमान बढ़ेगा तब शरीर में नियंत्रित कोविड की मात्रा में वृद्धि भी होगी और तब हम कोरोना पॉजिटिव हो जायेंगे . इसलिए पिछले साल के अनुपात में इस साल अधिक पॉजिटिव पाए जा रहे हैं कारण यही है कि लोगों ने लगातार एक वर्ष तक मास्क का प्रयोग किया है . WHO का ये खेल बहुत खतरनाक चल रहा है, लोगों को पहले मानसिक रूप […]

नारायणपुर के नवटोलिया काली मंदिर से चांदी का मुकुट चोरी ||GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नारायणपुर से राजेश भारती की रिपोर्ट नारायणपुर: प्रखंड के भवानीपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत प्रसिद्ध नवटोलिया काली मंदिर में तीन प्रतिमा पर लगे चांदी के मुकुट को सोमवार की देर रात्रि चोर ने चोरी कर लिया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो चोर ने 1:50 से 1:58 के बीच इस चोरी की घटना को अंजाम दिया। पुलिस संदिग्ध व्यक्ति की पहचान करके पूछताछ कर रही है।लेकिन अभी तक कोई खास सुराग सामने नहीं आया है। चोर ने मंदिर की दानपेटी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया उसमें रखा रुपया भी ले लिया। लेकिन जब चोरी का घटना हुआ है रात्रि में एक 1:58 के बाद कैमरा का रिकॉर्डिंग बंद हो जाता है जिसका तकनीकी कारण माना जा रहा है। मंदिर में यह […]

स्वामी विवेकानंद जी की 158 वीं जयंती धूमधाम से मना।GS NEWS

DESK 040

*मंगलवार को बिहपुर के रेलवे मैदान पर नवगछिया पुलिस जिला बॉल बैडमिंटन संघ के संयोजन में स्वामी विवेकानंद जी के 158 वीं जयंती मनाया गया।इस आयोजन के अध्यक्षता संघ के उपाध्यक्ष मो0 शमीम उर्फ मुन्ना व संचालन राज्य प्रवक्ता सह जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार ने किया।इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष व सचिव ने कहा कि स्वामी विवेकानंद की ये 10 बातें बना देंगी आपका भविष्य स्वामी विवेकानंद का जन्‍म 12 जनवरी 1863 को हुआ था। उनका जन्मदिन हर साल युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। उनके विचार ऐसे हैं कि निराश व्यक्ति भी अगर उसे पढ़े तो उसे जीवन जीने का एक नया मकसद मिल सकता है।जानिए स्वामी विवेकानंद के ऐसे अनमोल विचार, जो आपके जीवन की दिशा […]

ढोलबज्जा : कदवा में आयोजित तीन दिवसीय रामधुन महायज्ञ का हुआ समापन || GS NEWS

DESK 020

ढोलबज्जा से मनीष मौर्या की रिपोर्ट ढोलबज्जा : खैरपुर कदवा दुर्गा मंदिर परिसर में, बीते शुक्रवार को आयोजित तीन दिवसीय श्री श्री 108 रामधुन संकीर्तन महायज्ञ रविवार को संपन्न हो गया. यज्ञ समापन से पहले 300 कन्याओं द्वारा जल भरकर स्थापित की गई कलश को सभी कन्याओं द्वारा मंदिर परिसर में गाजे-बाजे के साथ घुमा कर खैरपुर के कोसी धार में पंडित शंभू झा व रवि मिश्रा के द्वारा वेदोच्चारण करवा कर विसर्जन किया गया. जहां कलश विसर्जन शोभा यात्रा के दौरान हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमडते हुए देखा गया. वहीं यज्ञ के आयोजन कर्ता समस्त खैरपुर कदवा ग्राम वासियों में सुबोध कुमार ठाकुर, पंकज जायसवाल, नारद यादव, राजकिशोर यादव, अनिल कुमार, चंदेश्वरी मिस्त्री, पुतुल जायसवाल, शुभाशीष कुमार व गणेश […]

नारायणपुर : भ्रमरपुर दुर्गा मंदिर परिसर में सुंन्दर कांड का हुआ पाठ || GS NEWS

DESK 020

नारायणपुर – दुर्गा मंदिर परिसर भ्रमरपुर में रविवार को सामुहिक सुंदरकांड का पाठ आकाशवाणी कलाकार सह भजन सम्राट डा हिमांशुमोहन मिश्र उर्फ दिपक जी के सानिध्य में आयोजन हुआ.और बताया कि इसकी प्रेरणा महिला सत्संग मंडल सह सखी सहेली मंडल के माध्यम से मिली. जिसके फलस्वरूप ग्रामीण श्रद्धालु, नवयुवक सेवा समिति के सदस्य,माताओं बहनों की उपस्थिति बड़ी संख्या में रही. इसमें समाज के सभी वर्गों के लोग सम्मिलित होकर सनातन संस्कृति के प्रति अपनी श्रद्धा और आस्था का अनुपम उदाहरण पेश किया. मौके पर सभी श्रद्धालु प्रेमिजनों को भगवत्स्वरूप समझकर निवेदित करते हुए हनुमान जी से एवं मां दुर्गा से सबों के मंगलमय जीवन की याचना की मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु ने भाग लिया. DESK 02

नारायणपुर : काली मंदिर नवटोलिया में युवा महाभोग का आयोजन || GS NEWS

DESK 020

नारायणपुर – प्रखंड के प्रसिद्ध शक्तिपीठ काली मंन्दिर नवटोलिया में नववर्ष के स्वागत में शुक्रवार को मॉ दक्षिणेश्वरी काली मंदिर सेवादल नवटोलिया के तत्वावधान में महाभोग का आयोजन किया गया. आयोजन को लेकर मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. समिति के अध्यक्ष कुंदन मिश्र ने बताया कि कमिटी की ओर से पहली बार नववर्ष को लेकर मॉ काली को महाभोग लगाया गया.मंदिर के पुजारी सुशील झा उर्फ पिपो झा ने आए श्रद्धालुओं के साथ मिलकर कोरोना वायरस से मुक्ति एवं भक्तों का जीवन सुख समृद्धि बना रहे इसके लिए माता रानी से कामना की. महाभोग कार्यक्रम को लेकर सीमांत क्षेत्र से भी श्रद्धालु ने मां के दरबार में हाजिरी लगाई.कमिटी के कोषाध्यक्ष बमबम यादव ने बताया कि कमिटी […]