Category Archives: भक्ति पूजा अर्चना

नवगछिया : जगतपति नाथ महादेव मंदिर के शिवगंगा में देव दीपावली पर भव्य आयोजन|| GS NEWS

DESK 020

नवगछिया के जगतपति नाथ महादेव मंदिर गोपाल गौशाला में स्थित शिवगंगा में दीप दीपावली पर भव्य आयोजन किया गया । कार्यक्रम में नवगछिया नगर पंचायत अध्यक्ष प्रीति कुमारी एवं नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि समाजसेवी प्रेमसागर उर्फ डब्ल्यू यादव नें कार्यक्रम की शुरुआत आरती दीप प्रज्वलित कर किया । मौके पर गंगा आरती का आयोजन किया गया कार्यक्रम का संचालन घाट संख्या 1 से पंडित वैदिक ललित जी शास्त्री कर रहे थे इसके अलावा शिव गंगा के 2 घाटों पर घाट संख्या 2 विशंभर झा एवं घाट 3 पर अजीत शर्मा अपने यजमान के साथ गंगा आरती में थे मौके पर सैकड़ों की संख्या में भक्त मौजूद थे जो मास्क पहनें एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे थे । मौके […]

ढोलबज्जा के कार्तिक मंदिर में 88 वर्षों से हो रही पूजा|| GS NEWS

DESK 020

ढोलबज्जा से मनीष कुमार मौर्या की रिपोर्ट प्रतिनिधि ढोलबज्जा: बाजार के कार्तिक मंदिर में हर साल कार्तिक माह के पूर्णिमा के दिन करीब 88 सालों से पूजा अर्चना की जाती है. मंदिर के अध्यक्ष ब्रजेश कुमार व व्यवस्थापक राज किशोर भगत ने बताया कि- 1932 ईस्वी में मुक्त स्वरूप साहब (माधो बाबा) ने इस मंदिर की निर्माण कराई थी. मंदिर में सोमवार की शाम कार्तिकेय जी की प्रतिमा स्थापित कर प्राण प्रतिष्ठा करते हुए पूजा अर्चना की जाएगी.जहां आसपास के दर्जनों गांव के लोग पूजा में शामिल होते हैं. यहां पहले मेले का आयोजन कर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होता था. जो इस बार कोरोना काल को देखते हुए सिर्फ प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की जायेगी. साथ हीं ढोलबज्जा के इस […]

नवगछिया में धूमधाम से मनाया गया तुलसी विवाह एवं श्री श्याम जन्मोत्सव || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया – देवोत्थान एकादशी के मौके पर नवगछिया में बड़े धूमधाम से तुलसी विवाह समारोह एवं श्री श्याम जन्मोत्सव श्याम दीवाने द्वारा बड़ी धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर श्रद्धालुओं ने अपने अपने घरों एवं मंदिरों में तुलसी विवाह का कार्यक्रम एवं श्री श्याम जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से किया गया. इस मौके पर भक्तों ने खूब आतिशबाजी कि एवं एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाते हुए तुलसी विवाह एवं श्री श्याम जन्मोत्सव की एक दूसरे को बधाई दी एवं मुंह मीठा किया. इस मौके पर बाहर से आए हुए कलाकारों द्वारा श्री श्याम जन्मोत्सव पर नए-नए भजनों से श्रोताओं को खूब झुमाया गया. इस कार्यक्रम में श्री श्याम दीवाने नवगछिया के सभी मेंबर एवं तुलसी विवाह कार्यक्रम में रितेश […]

छठ महापर्व पर GS BEST PHOTO COMPETITION का परिणाम जारी, देखें पुरुस्कार लिस्ट में अपना नाम || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

छठ पूजा के अवसर पर जीएस न्यूज़ के द्वारा बेस्ट फोटो कंपटीशन 20 नवंबर संध्या Evening एवं 21 नवंबर प्रभात Morning में आयोजित किया गया . जिसमें फोटो भेजने का समय 20 को संध्या 5:00 से 9:00 एवं 21 को सुबह 5:00 से 8:00 तक था. बताते चलें कि प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार मिक्सर ग्राइंडर, द्वितीय पुरस्कार मिल्टन बोतल, एवं तृतीय लंच बॉक्स है 20 एवं 21 नवंबर को कुल 600 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए है जिनमें पूर्ण रूपेण नियम एवं शर्त के अनुसार से हुए रजिस्ट्रेशन के बाद प्रतिभागी के परिणाम एवं नामों की सूची जारी की जा रही हैं । कृपया ध्यान दें यह प्रतिभागी के परिणाम की घोषणा हैं जो जीएस टीम के द्वारा चुना गया […]

नवगछिया: अक्षय नवमी पर किये गए कार्य से अक्षय फल की प्राप्ति होती है- स्वामी आगमानंद || GS NEWS

B BABUL0

नवगछिया स्थित श्रीशिवशक्ति योगपीठ के पीठाधीश्वर परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज के सानिध्य में अक्षय नवमी पुण्य प्रद सत्संग का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के शुरुआत में सुबह पांच बजे स्वामी आगमानंद जी महाराज के निर्देशन में उपस्थित आर्चायों द्वारा मंगल आरती, वेदपाठ, देवपूजन, महा रुद्राभिषेक तथा हवन का आयोजन किया गया. अक्षय नवमी के मौके पर दिन के बारह बजे से दो बजे तक दीक्षा का कार्यक्रम हुआ, जिसमें सैकड़ों भक्तों ने दीक्षा लिया. संध्या में कई प्रमुख कलाकारों द्वारा भजन प्रस्तुत किया गया. दिनभर भक्तों का आना-जाना लगा रहा, चारों तरफ योगपीठ में भक्तिमय माहौल बना रहा. अक्षय नवमी पूरे भागलपुर जिला में एक मात्र जगह शिवशक्ति योगपीठ में भारी उत्साह के साथ मनाया गया. यहां पर कई […]

नवगछिया : उदयगामी सूर्य को अर्ध्य अर्पित करने के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ संपन्न || GS NEWS

B BABUL0

लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ शनिवार को उदयगामी सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही संपन्न हो गया. नवगछिया सहित आसपास के क्षेत्रों में छठ पर्व श्रद्धालुओं ने पूरी श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाया. इससे पूर्व शुक्रवार की संध्या समय श्रद्धालुओं ने अस्तगामी सूर्य को अर्ध्य अर्पित किया. इसके बाद शनिवार को अहले सुबह से ही छठ घाटों पर श्राद्धालु छठ घाट पहुंच गये और उगते सूरज को अर्घ्य दिया. उदीयमान सूर्य को अघ्र्य देने के साथ ही शनिवार को लोक आस्था के महापर्व का समापन हो गया. इस दौरान श्रद्धालुओं ने भगवान भास्कर से धन, धान्य, वैभव सुख समृद्धि की कामना की।. व्रतियों ने 36 घंटे तक निर्जला पर रहकर भगवान भास्कर की पूजा-अर्चना की। इसके […]